Bajaj Pulsar N250 vs KTM Duke 250 Bike: स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Pulsar N250 vs KTM Duke 250 को लेने से पहले यदि आप दोनों का प्राइस सहित फीचर्स, माइलेज, लुक व टॉप स्पीड तथा परफॉरमेंस के बारे में थोड़ा और विस्तार रुप में जानना चाहतें हैं तो यह पोस्ट आप सबके लिए बहुत ही कारगर शाबित हो सकता है।
इस पोस्ट में आप सबको Bajaj Pulsar N250 और KTM Duke 250 से जुड़े हर एक जानकारी पूरा विधिवित तरीके से मिल जायेगा।
Bajaj Pulsar N250 vs KTM Duke 250 का कीमत एकदम विस्तार से जानें
Bajaj Pulsar N250 Price: कंपनी बजाज द्वारा Bajaj Pulsar N 250 को 1 वैरिएंट्स व 3 रंगो में पेश किया है। इस बाइक का कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसका Ex- showroom कीमत 1.51 लाख रूपए है। इस बाइक का कुल वजन 164 Kg है जिसमें 14 Liters फ्यूल टैंक कैपेसिटी का है।
KTM Duke 250 Price: स्पोर्टी लुक में KTM 250 Duke बाइक के कीमत की बात करें तो दिल्ली बज़्ज़ार में इसका कीमत 2.40 लाख रूपए है और साथ ही इसका पूरा वजन आपको 160 Kg देखने को मिल जाता है।
यह जरूर देखें: Family Scooter Ather Ritza V/s Ather 450 s के Price, माइलेज, फीचर्स व बैटरी वारंटी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानिए
Bajaj Pulsar N250 V/s KTM Duke 250 का माइलेज
Bajaj Pulsar N250 Mileage: भाई अभी फिलाहल में Bajaj Pulsar N250 बाइक के माइलेज के बारे में अभी ऑफिसियल साइट पर सामने निकलर नहीं आया हुआ है परन्तु हम इसको खोजने में लगे हुई है जैसे ही हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सूचित करते हैं।
KTM Duke 250 Mileage or Range: .कंपनी Ktm इस KTM Duke 250 बाइक के माइलेज को यह क्लैमेड करती है की 30.08 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर सकता है परन्तु वास्तव में यह कुछ कम का रेंज देगा, क्योकि आप जानतें हैं की यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
Bajaj Pulsar N250 V/s KTM Duke 250 बाइक में फीचर्स का सुबिधा
Bajaj Pulsar N250 Features: Bajaj Pulsar N250 बाइक में फीचर्स के तौर पर लगभग आपको हर एक सुबिधा देखने को मिल जाता है जिसमें ड्यूल चैनल ABS, DRLs, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्विचब्ले ABS, ब्लूटूथ, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर तथा इसके आलावा कॉल्स व मस्सागिंग की सुबिधा देखने को मिल जाता है।
KTM Duke 250 Features: KTM 250 Duke बाइक में फीचर्स के तौर पर भी लगभग वहीं फीचर्स जैसे की इसमें डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, व डिजिटल ओडोमीटर तथा इसके आलावा डिजिटल क्लॉक जैसे कई प्रकार के और भी सुबिधा है।
बाइक Bajaj Pulsar N250 V/s KTM Duke 250 के टॉप स्पीड
फ़िलहाल अभी Bajaj Pulsar N250 और KTM Duke 250 बाइक के टॉप स्पीड के बारे में अभी व्याख्या नहीं किया गया है परन्तु हम इसको खोजने के लिए अपना प्रयाश लगाए हुए हैं, जैसे ही हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सुचना प्रदान करते हैं।
Bajaj Pulsar N250 V/s KTM Duke 250 ब्रेक्स व सस्पेंशन के बारे में
Bajaj Pulsar N250 Brakes and Suspension: सुपर बाइक Bajaj Pulsar N250 में सस्पेंशन व ब्रेक दोनों ही बहुत बहेतरीन है वह इसलिए क्योकि इसके फ्रंट सस्पेंशन में Upside Down और रियर सस्पेंशन में Mono-shock nitrox दिया गया है। साथ ही अगले व पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया गया है व ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है।
KTM Duke 250 Brakes and Suspension: इस बाइक के में फ्रंट सस्पेंशन में WP APEX USD forks और रियर सस्पेंशन में WP APEX Monoshock देखने को मिल जाता है तथा ब्रेक में फ्रंट पहिये में डिस्क व पिछले में भी डिस्क और इसके अलाव अधिक सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS देखने को मिलता है।
कुछ और भी देखें: