Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Review: अगर आप जानदार लैपटॉप खरीदने का इरादा कर लिए है तो आपको एक बार डेल इंसपाईरॉन सीरीज के Dell Inspiron 15 3520 i3 12th Generation लैपटॉप को जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसमें आधुनिक फीचर्स, आकर्षक डिजाइन मौजूद है और डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे है। तो खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में रिव्यू, फीचर्स एवं कीमत के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।
Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Price In India
यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर ₹36,490 कीमत पर क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर, इन्स्टेन्ट ₹1500 डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। और वही पे ऐमेज़ान ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर ₹37,390 कीमत के साथ उपलब्ध है।
अगर आप इस लैपटॉप को EMI पर लेना चाहते है तो ₹1,283 हर महीने देना पड़ेगा।
Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Review
इंसपाईरॉन 15 3520 लैपटॉप रिव्यू की बात करे तो आपको इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 8GB RAM + 512GB SSD, FHD एंटी गलेयर डिस्प्ले, स्टैन्डर्ड कीबोर्ड, विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर में देखने को मिलेगा। आगे हमने हर फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया तो जरूर देखे।
Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Processor
इस इंसपाईरॉन सीरीज के लैपटॉप में आपको इंटेल कोर i3 12वे-1215u जनरेशन का प्रोसेसर जिसका मैक्स स्पीड 4.40 GHz है। आपको बताना चाहेंगे की यह प्रोसेसर 6 कोर 12 थ्रेड और 10 MB कैसे मेमोरी से लैस है। इसके साथ शानदार वीडियोज़ स्ट्रीमिंग, गेमिंग एवं बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इंटेल इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है।
Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Storage & RAM
कंपनी ने इस लैपटॉप को आसानी से बड़े एप्पस या मल्टीटैस्किंग एवं मीडिया फाइल्स को चलने और स्टोर करने के लिए 8GB DDR4 रैम के साथ 512GB SSD दिया है। और इसमें विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम 64 bit, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 लाइफ टाइम फ्री के साथ 15 महीने का MacFee एंटीवायरस सिक्युरिटी भी मौजूद है। आपको बता दे की यह रैम 16GB तक बढ़वाया जा सकता है।
Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Display
यह लैपटॉप 15.6-इंच FHD WVA एंटी-गलेयर डिस्प्ले के साथ लैस है, जिसका रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पीक्सेल्स, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वाकई में यह डिस्प्ले सेटअप आपको शानदार अनुभव देगा इस्तेमाल करते वक्त क्योंकि बड़ा साइज़ है।
Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Battery
इस लैपटॉप को शानदार बैटरी बैकअप के लिए 41 Watt Hours लिथीअम पॉलीमर बैटरी (3 cell) से लैस कीया है जो 7 घंटे तक बिना किसी रुकावट के चलेगा। इसके साथ 1 साल का ऑनसाइट वॉरन्टी यानि किसी भी हार्डवेयर में समस्या आने पर आपके घर आकर सॉल्व कीया जाएगा।
Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Camera
कैमरा आपको ऑनलाइन मीटिंग या क्लास अटेन्ड करने में काफी सहूलियत प्रदान करता है। ऐसे में कंपनी ने HD वेबकैम दिया है।
और पढ़े:- Amazon Laptop Sale 2024: HP, Lenovo, Dell और Asus के शानदार लैपटॉप पर 40% का भारी छूट
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Dell Intel Core i3 12th Gen 1215u Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।