Honda Elevate Safety and Mileage: भारत में Honda Elevate को जापान का सबसे मशहूर कंपनी Honda द्वारा लॉन्च किया गया था जिसको लेकर भारत के अधिकरतर ग्राहक बहुत अधिक रूचि दिखा रहें थे। कस्टमर के इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी Honda द्वारा इस कार में सेफ्टी के बड़ाई गयी है जिससे इस कार में बैठने वाले पसेन्जर एकदम सुरक्षित रहें। इसके आलावा और भी कई प्रकार के बदलाव इसमें किये गए हैं जो की बहुत ही अहम हैं।
तो आइये मेरे प्यारे मित्रों Updated Honda Elevate के बारे में थोड़ा और विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।
अच्छा Updated Honda Elevate का बाजार में कीमत कितना हैं ?
Honda Elevate कार को कंपनी द्वारा चार अलग – अलग वैरिएंट व 10 रंगो में लॉन्च किया गया है उसके आधार पर इस कार का बेस वैरिएंट दाम दिल्ली बाजार में Ex- showroom कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 16.51 लाख रुपये तक जाता है।
कृपया ध्यान दीजिये: चाहे कोई भी कार हो उसका दाम शहर, राज्य, showroom व लोकेशन के आधार तय किया जाता है। तो यदि आप Updated Honda Elevate को EMI या उसके व्याज दर को जानने हेतु आप अपने नजदीकी Honda के शोरूम पर चले जाइये।
कितने का माइलेज देता है Updated Honda Elevate इस समय
कंपनी Honda इस कार के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग 15 Km से 16 Km तक का माइलेज क्लैमेड करती है। परन्तु हाँ एक बात याद रखियेगा की सचाई में यह कुछ कम दुरी रोड पर चलेगा, क्योकि यह माइलेज स्वं कंपनी ने क्लैमेड किया है इस लिए।
Updated Honda Elevate कार में फीचर्स की सुबिधा
Updated Honda Elevate कार में कई प्रकार के फीचर्स की सुबिधा दिया गया है जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ में, 7 इंच सेमि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जर, और सनरूफ जैसे और अभी कई प्रकार के सुबिधा इसमें दिया गया है जो की एक से बढ़ के एक हैं।
लोगों के सुरक्षा हेतु Updated Honda Elevate में लगाए गए चीज़ों को
भारत में इस समय रोड दुर्घंट्ना बहुत ही तेज़ी के साथ में बढ़ रहा है जिसको कंपनी Honda बचाने हेतु अपने इस Honda Elevate कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 Airbags, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वाच असिस्ट, व्हीकल स्टेब्लिटी असिस्ट, पीछे के सुरक्षा हेतु रियर पार्किंग कैमरा, टॉप लेवल का सेफ्टी ADAS, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीप असिस्ट, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग, और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे और और भी चीज़ों को इसमें सेफ्टी के लिए लगाया गया है।
यह जरूर देखें: TVS Apache RTR 2024 Model Down Payment: मात्र 18,000 में मिल रहा TVS RTR, तुरंत लपक लो
यह जरूर देखें: Honda Amaze April 2024 Discount: अरे दोस्त ऑफर बढ़ गया, हो गया है 1 अप्रैल 2024 तक, अब तो लेलो यार