HP Laptop 15s-fq5111tu Review: ब्रांड है एचपी, तो कमाल के फीचर्स जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि एचपी अपने ग्राहकों का खूब खयाल रखता है और उनके जरूरतों को देखते हुए नए बेहतरीन लैपटॉप पेश करता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में नया लैपटॉप लाने का प्लैनिंग कर रहे है तो एचपी लैपटॉप 15s-fq5111tu को जरूर देखे क्योंकि इसमें वो सारी खूबिया है जिससे आप हाई लेवल प्रोग्रामिंग, फोटो विडिओ एडिटिंग और गेमिंग का भी आराम से आनंद ले सकेंगे। तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने एचपी लैपटॉप 15s-fq5111tu रिव्यू (HP Laptop 15s-fq5111tu Review) और फूल स्पेसिफिकेशन्स के साथ में एचपी लैपटॉप 15s-fq5111tu डिस्काउंट ऑफर (HP Laptop 15s-fq5111tu Discount Offer) के बारे में विस्तार से बताया है।
HP Laptop 15s-fq5111tu Review or Full Specifications
एचपी के इस लैपटॉप में विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 लाइफ टाइम फ्री मौजूद है और Intel Core i5-1235U 12वे जनरेसन का प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB SSD, Full HD Anti Glare डिस्प्ले, बैकलिट कीबोर्ड, डूअल स्पीकर, दो USB 2.0 पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट, 1AC स्मार्ट पिन, 1 हेड्फोन पिन के साथ नेचुरल सिल्वर कलर में मौजूद है।
HP Laptop 15s-fq5111tu Battery
कोई भी लैपटॉप हो सबसे खास बिन्दु उसका बैटरी ही होता जिसपे हर किसी का एक बार नज़र जरूर पड़ता है, जैसे हर ब्रांड वादा करता है की बैटरी बैकअप 8 घंटों का होगा लेकिन होता नहीं है, वैसे ही इस एचपी के लैपटॉप में 8 घंटे का बैकअप ऑन पेपर है परंतु आराम से 5-6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है। आपको बताना चाहेंगे की 41Wh लिथीअम पॉलीमर बैटरी के 3 सेल दिए गए है और चार्ज करने के लिए अडैप्टर भी।
HP Laptop 15s-fq5111tu RAM & Storage
जैसा की लैपटॉप को अक्सर स्टूडेंट्स और पेशेवर लोग ही लेते है क्योंकि उनको बहुत फास्ट और स्मूथ काम करना होता है। ऐसे में जरूरत होता है दमदार रैम का, तो आपको बताना चाहेंगे की 8GB का DDR4 रैम और 512GB का PCIe NVMe M.2 SSD दिया गया है। इसके साथ आप 8GB से 16GB तक रैम को बढ़वा सकते है।
HP Laptop 15s-fq5111tu Processor
जिस तरह से रैम बड़े एप्पस या सॉफ्टवेयर को एक साथ प्रयोग करने की सहूलियत देता है, उसी तरह से प्रोसेसर और स्मूथ, और फास्ट बनाता है। ऐसे में दुनिया के जाने माने इंटेल ब्रांड का Intel Core i5-1235U 12वे जनरेसन का प्रोसेसर दिया गया है, जो 4.4GHz इंटेल टरबों बूस्ट टेक्नॉलजी, 10 कोर 12 थ्रेड और 12MB L3 कैशे के साथ लैस है।
आपको बताना चाहेंगे की कोर और थ्रेड आपके लैपटॉप का रफ्तार बढ़ाने में मदद करते है, जिससे आपको लैग या स्लो प्रोसेसिंग जैसे समस्या नहीं देखने को मिलेगा।
HP Laptop 15s-fq5111tu Display
अक्सर लैपटॉप को स्टूडेंट्स और पेशेवर लोग ही लेते है अपने जिंदगी को और आसान बनाने के लिए, स्टूडेंट्स पढ़ाई करके और पेशेवर काम करके ऐसे में एक बड़े डिस्प्ले होन जरूरी होता है। ऐसे में कंपनी ने 15.6-इंच का फूल एचडी माइक्रो एज एंटी गलेयर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेसोल्यूशन 1920 X 1080 पीक्सेल्स है, 141 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है और 250 nits ब्राइटनेस है।
इसके साथ इंटेल आइरिस XE ग्राफिक्स भी मौजूद है, जो गेमिंग, एडिटिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के दौरान शानदार एक्सपीरीएन्स देता है।
HP Laptop 15s-fq5111tu Camera
आज कल ऑनलाइन क्लास और ऑनलाइन मीटिंग का दौर है जिससे लैपटॉप में कैमरा का होना अति आवश्यक होता है। तो इसको मद्दे नज़र रखते हुए कंपनी ने 720 पिक्सेल का एचडी कैमरा दिया है। इस लैपटॉप को आप रात में टायपिंग के लिए आसानी से यूज कर सकेंगे क्योंकि बैकलिट कीबोर्ड मौजूद है।
HP Laptop 15s-fq5111tu Discount Offer
एचपी लैपटॉप 15s-fq5111tu डिस्काउंट ऑफर की बात करे तो आपको बता दे की यह लैपटॉप 52,000 कीमत के साथ फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन स्टोरो पर लॉन्च किया गया था। लेकिन ऐमेज़ान ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर ऑफर के तहत ₹2000 के भारी छूट के साथ ₹49,999 कीमत पर उपलब्ध है।
और पढ़े:- आसुस ने लॉन्च कीया बेमिसाल 16GB रैम, इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाला धांसू लैपटॉप, फ्लिपकार्ट पर मची लूट
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे HP Laptop 15s-fq5111tu Review और HP Laptop 15s-fq5111tu Discount Offer के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।