Hyundai Grand i10 Nios Discount: हुंडई अपने कार Hyundai Grand i10 Nios पर डिस्काउंट लेकर आया है। इस फरवरी के महीने में कंपनी कार पर भारी डिस्काउंट दे रहा है यदि आप इस कार को खरीदने के लिए बहुत ही लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो यहाँ आपके लिए बहुत सही अवसर है कि मिल रहे Hyundai Grand i10 Nios Discount पर लेने का। तो आइए Hyundai Grand i10 Nios के छूट और कीमत से जुड़े जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios Discount:
कंपनी हुंडई Hyundai Grand i10 Nios पर सीधा 10000 रुपये का ऑफर दे रही है। और यह ऑफर केवल फरवरी 2024 तक ही सिमित है। ऑफर से जुड़े और जानकरी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करके हर एक जानकारी पूरा गहराई में जाने।
Hyundai Grand i10 Nios Price:
Hyundai Grand i10 Nios के कीमत की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में मूल्य 5.92 – 8.56 लाख रूपए है। कंपनी ने Grand i10 Nios कार को 10 सबसे बड़े वैरिएंट Era, Magna, Sportz Executive, Sportz, और Asta में लांच किया गया है जो की उसके आधार पर कीमत तय किया जाता है। इसके साथ – साथ कंपनी इस कार को 11,326 रुपये के राशि से EMI पर दे ही है।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग – अलग होता है क्योकि कार का कीमत शोरूम के लोकेशन और राज्य के कर पर निर्भर होता है। तो यदि आप Hyundai Grand i10 Nios जुड़े जानकरी जैसे ऑफर, छूट, कीमत और फीचर के बारे में और अधिक जानना चाहतें है तो आप अपने नजदीकी शुरूम में विजिट करके हर चीज़ों को बड़ियाँ से जानिए।
Hyundai Grand i10 Nios Mileage or Range:
कंपनी द्वारा Hyundai Grand i10 Nios कार के माइलेज 16 – 18 kmpl क्लैमेड किया गया है जो की एक औसतन बहुत सही है।
Hyundai Grand i10 Nios Features:
इस कार में फीचर के तौर पर 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड और एप्पल कार प्ले के साथ, वायरलेस फ़ोन चार्जर, आटोमेटिक AC, क्रूज कण्ट्रोल, जैसी सुविधाएं दी गई है जो कि प्रत्येक स्थिति में इन में बैठे व्यक्तियों की हर एक ज़रूरतों की पूर्ति करने हेतु बहुत ही पर्याप्त है।
Hyundai Grand i10 Nios Safety:
कंपनी हुंडई ने अपने प्रिय ग्राहकों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags, ABS के साथ EBD तथा उसके साथ हिल असिस्ट व इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ESC) तथा टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम (TPMS) और आइसो फील्ड चाइल्ड सीट जैसी व्यवस्थाएँ दी गई है जो कि प्रत्येक स्थिति में इन में बैठे व्यक्तियों का तथा इसके साथ साथ कार का भी पूरा तरीके से ख्याल रखने में सक्षम है।
Hyundai Grand i10 Nios Colors:
Grand i10 Nios भारीतय बाजार में 8 सबसे सुन्दर और सजीले रंग में लांच हुआ है, हालाँकि ऐसे रंग लोगों को दूर से बहुत तेजी के साथ में आकर्षित करतें हैं। और वह रंग निचे निम्नलिखत रूप से टेबल में दर्शाये गए हैं।
Single Tone Colors | Double Tone Colors |
Atlas White | Spark Green with abyss black roof |
Titan Grey | Atlas White with abyss black roof |
Spark Green | |
Typhoon Silver | |
Teal Blue | |
Fiery Red |
Hyundai Grand i10 Nios Engine:
Grand i10 Nios में इंजन के दो वैरिएंट दिए गए है 1.2-litre पेट्रोल इंजन जो 83 PS पावर क्षमता के साथ 114 Nm का टार्क जेनेरेट करता है और इसको 5 speed AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। और दूसरा इंजन CNG पर आधारित है जो 69 PS का अकधिक्तम पावर क्षमता और 95 Nm का टार्क जेनेरेट करता है जिसको की 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन को एक सही पेश देने में अपना पूरा योगदान देता है।