Infinix Smart 8 माना जा रहा है इस साल के शुरुआत में रिलीज होने वाला सबसे सस्ता smartphone है। ऐसे में यूजर बेताब है जानने को Infinix Smart 8 स्पेसिफिकैशनस। जो 13 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ है। 50MP Camera, 5000mAh बैटरी एप्पल जैसा डिजाइन देखनों को मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स है, जो यहाँ पर हम आप से साझा करेंगे।
Infinix Smart 8 स्पेसिफिकेशन
Android 13 Go के साथ लांच हुए इस Smartphone में कई सारी खूबिया है. ऐसे में अगर साल के शुरुआत में कोई अच्छा और सस्ता फ़ोन खरीदने की सोच रहा हो, तो एक बार Infinix Smart 8 स्पेसिफिकैशनस और अन्य डिटेल्स जरूर देखे। क्योकि न केवल इसमें 50MP कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Mediatek का खतरनाक प्रोसेसर, स्क्रीन पर मैजिक रिंग, साइड फिंगगर्प्रिन्ट अन्लाक और 4GB वर्चुअल रैम जैसे बेहतरीन इस बजट में अच्छे फीचर्स मिल रहे है।
Infinix Smart 8 डिस्प्ले
इस स्मार्टफ़ोन में 6.6 इंच का HD+ IPS स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है। जिसका 1612 x 720 पिक्सलस का डिस्प्ले रेसोलुशन और 90Hz का रेफ्रेश रेट मिलेगा। इसके साथ डिस्प्ले में 500nits, 1 to 4095 Nits Auto Brightness Control, 180Hz Touch Sampling Rate जो की हर तरफ से इस कीमत में बेस्ट स्क्रीन माना जा सकता है।
Infinix Smart 8 कैमरा
Infinix Smart 8 में 50MP + AI Lens सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता जो फूल HD विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 8 MP जो HD विडिओ रिकॉर्डिंगका करेगा दिया है। इसके साथ यह Video, AI Cam, Beauty, Portrait, Slow Motion, Timelapse, AR Shot, HDR, जैसे सारे फीचर्स से लैस है।
Infinix Smart 8 बैटरी
बेहतर फ़ोन के लिए बेहतरीन बैटरी का होना आवश्यक है। तभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जाएगा। ईनफीनिक्स स्मार्ट 8 में इस बात का ध्यान रखा गया है। यूजर को इसमें 5000mAh battery देखने को मिलेगी जो की इतने काम कीमत पर बेस्ट माना जा सकता है। और 10W का चार्जर कोंपने के द्वारा दिया जाएगा।
Infinix Smart 8 रैम और स्टोरेज
Infinix Smart 8 में मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज दिया गया है। ऐसे में यह स्मार्टफोन 4GB RAM 64GB Internal Memory के साथ लॉन्च हुआ है। और आप अलग से माइक्रो सड कार्ड लगा सकते है।
Infinix Smart 8 प्रोसेसर
अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो Mediatek Helio G36 Octa Core जो Android 13Go ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलेगा जो इस प्राइस सेगमेंट काफी अच्छा माना जा सकता है।
Infinix Smart 8 लॉन्च डेट
साल के शुरुआत का सबसे अच्छे बजट फोन में से एक Infinix Smart 8 है। ऐसे में यह फोन तो लॉन्च हो गया है लेकिन केवल फ्लिपकार्ट पर 15 जनवरी से इसका सेल शुरू होगा।
The most stylish smartphone, the Infinix Smart 8, is here with a 50MP AI Dual Rear Camera and up to 8 GB RAM. Available soon for just 6749*.
— Infinix India (@InfinixIndia) January 13, 2024
Sale starts on the 15th of January, only on Flipkart.#smart8 #smart8series #MostStylishSmartphone pic.twitter.com/lApvW7ZgoW
और पढे :-
Moto G Stylus 2024 के लीक हुए डिजाइन और स्पेसिफिकेशनस, जल्द होने वाला है लॉन्च जाने कीमत
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको इंफीनिक्स स्मार्ट 8 स्पेसिफिकैशनस कैमरा और डिस्प्ले के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।