Infinix Smart 8 Plus All Details: इंफीनिक्स द्वारा 9 मार्च 2024 को स्मार्ट 8 प्लस फोन लॉन्च किया गया है जिसमें आपको शानदार फीचर्स काफी सस्ते कीमत के साथ उपलब्ध देखने को मिलेंगे। इंफीनिक्स भारत में काफी बेहतरीन बजट स्मार्टफोन पेश करने के लिए जाना जाता है। तो ऐसे में आप दमदार स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत के साथ खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट में अंत बने रहे क्योंकि हमने इंफीनिक्स स्मार्ट 8 प्लस के कीमत समेत सारे फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी साझा किया है।
Infinix Smart 8 Plus Price In India Flipkart
इंफीनिक्स स्मार्ट 8 प्लस प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो कंपनी ने इसका केवल एक ही वेरीअन्ट 4GB RAM 128GB स्टोरेज ₹7,799 कीमत के साथ पेश किया है, लेकिन अगर आप SBI, HDFC, ICICI बाँकों का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो ₹6,999 कीमत पर मिल जाएगा क्योंकि ₹800 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट उपलब्ध है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ खास है इस धांसू स्मार्टफोन में।
Infinix Smart 8 Plus All Details
इस 4G स्मार्टफोन में न केवल 6000 mAH बैटर, 50 MP कैमरा है बल्कि HD+ डिस्प्ले, पंच होल डिस्प्ले के साथ मैजिक रिंग, Mediatek Helio G36 प्रोसेसर, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे खूबिया तीन कलर ऑप्शन गैलक्सी व्हाइट, टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड में उपलब्ध है। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स एवं फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।
Infinix Smart 8 Plus Display
इंफीनिक्स स्मार्ट 9 प्लस बजट स्मार्टफोन 6.6-इंच के HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेसोल्यूशन 1612 x 720 पीक्सेल्स है, ब्राइटनेस 500 निट्स, 90 Hz रिफ्रेश रेट, 180 Hz टच सैमपलिंग रेट और पंच होल डिस्प्ले भी है। आपको बताना चाहेंगे की पंच होल डिस्प्ले के साथ-साथ मैजिक रिंग भी मौजूद देखने को मिलता है।
Infinix Smart 8 Plus Camera
इंफीनिक्स स्मार्ट 8 प्लस कैमरा की बात करे तो पीछे की ओर 50MP + AI Lens डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। यह कैमरा 1080P 30FPS/720P 30FPS तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और साथ में शॉर्ट विडिओ, AI कैमरा, ब्यूटी, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, AR शॉट्स, डॉक्युमेंट्स जैसे कई कैमरा फीचर्स भी शामिल किए गए है जो इसके कैमरा क्वालिटी में चार चाँद लगाते है।
Infinix Smart 8 Plus Battery
इस स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी देखने को मिलता है जिसको फूल चार्ज करने के लिए इंफीनिक्स निर्माताओ ने 18 वाट अडैप्टर के USB Type-C केबल भी दिया है। इस सेटअप के कारण आपके जबरदस्त बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
Infinix Smart 8 Plus Processor
कंपनी ने स्मार्ट 8 प्लस को फास्ट पर्फॉर्म करने के लिए ऑक्टा कोर Mediatek Helio G36 प्रोसेसर से लैस किया है जो 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। और साथ में Mali-G57 MC1 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है जिससे आप क्लियर इमेज क्वालिटी, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग, गेमिंग जैसे ऐक्टिविटी का आनंद ले सके।
Infinix Smart 8 Plus RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको 4 GB RAM के साथ 128 GB Storage इस स्मार्टफोन में नज़र आएंगे। ये रैम और स्टोरेज इस फोन को बड़े साइज़ के एप्पस और मीडिया फ़ाईल्स को आसानी से स्टोर करने मने काफी मदद करेंगे ताकि यूजर सहजता से मल्टीटैस्किंग कर सके। आपको बता दे की यह LPDDR4X रैम टाइप है और इस फोन में आप माइक्रो SD कार्ड का इस्तेमाल करके 2TB तक इन्टर्नल मेमोरी यानि स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
और पढ़े:- itel ने लॉन्च किया भारत का सस्ता बेमिसाल Smartwatch, फीचर्स और कीमत देखे चौंक जाएंगे
और पढ़े:- टेकनों लेकर आया प्रीमियम डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स वाला सस्ता फोन, लुक में दे रहा एप्पल को टक्कर
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Infinix Smart 8 Plus All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।