KPI Green Energy Bonus Share: KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक सौर ऊर्जा उत्पादक कंपनी है, जो अपने निवेशकों को नए साल पर बड़ा तोफा देने जा रही है, KPI Green Energy ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (30 Dec 2023) में बताया की उसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 1:2 के ratio में बोनस शेयर देने का घोषणा की है, इसका मतलब की कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी और यह दूसरी बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। गुरुवार ( जनवरी 2024) को कारोबार के दौरान शेयर 52 हफ्ते के नए हाई 1487.70 रुपये के स्तर पर पंहुचा।
KPI green energy bonus news
धीरे धीरे ग्रीन एनर्जी का डिमांड बढ़ते जा रहा है, दुनिया मे लोग पेट्रोल और डीजल पर अपनी निर्भरता कम करना चाहते है, जिसकी वजह से ग्रीन इंडस्ट्रीज़ का डिमांड बढ़ रहा है ऐसे मे KPI Green Energy Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30/12/2023 को हुए मीटिंग मे अपने निवेशकों को 1:2 के रैशीओ मे बोनस शेयर देने का ऐलान किया है यानि 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। इस कंपनी का मार्केट कैप आज के समय में लगभग 5640 करोड़ है
एक वर्ष में 226% का रिटर्न, KPI green energy
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने निवेशकों को विश्वासपूर्ण लाभ प्रदान करते हुए अपने शेयरों में आत्मविश्वास भरा उछाल देखा है। जिसमें उनके शेयरों ने एक साल में 226% का उछाल किया है जबकि छह महीने में शेयर में 64% की वृद्धि हुई है, कंपनी ने तीन महीने में 74 फीसदी और तीन साल में 4913.51% का रिटर्न प्रदान किया है। वहीं पिछले 3 साल के अंदर कंपनी के शेयर ने 5000% से अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। कंपनी पहली बार 2023 January मे अपने निवेशकों को 1:1 की रैशीओ में बोनस शेयर दिए थे।
KPI Green Energy के बारे मे
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड गुजरात में स्थित एक सौर और हाइब्रिड बिजली उत्पादन कंपनी है (KP ग्रुप का सोलर और हाइब्रिड वर्टिकल है) यह एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक (IPP) और कैप्टिव पावर उत्पादकों (CPP) ग्राहकों को इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण (ईपीसी) सेवाएं देती है जो की 22 August 2008 को शुरू हुई थी। कंपनी ने अपने इतने बड़े परियोजनाओं के तहत 100 मेगावाट की सौर ऊर्जा और 100 मेगावाट से अधिक ईपीसी/सीपीपी परियोजनाओं की स्थापित क्षमता हासिल कर रखी है। यह कंपनी नियमित रूप से सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ऑर्डर प्राप्त करती है। कंपनी का पूरा कारोबार भरूच प्लांट से ऑपरैट होता है
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको KPI green energy कंपनी के बोनस शेयर और मार्केट कैप के बारे जानकारी मिली होगी, और आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करे ताकि उन्हें भी KPI green energy शेयर के बारे में जानकारी हो। हम आपको फाइनेंस और कारोबार संबंधित और भी लेख पढ़ने के लिए techboyumesh.com पर बने रहने की सुझाव देते हैं।