Lenovo Tab M10 5G Review: लेनोवो का भारत के लैपटॉप मार्केट में काफी दबदबा है, जी हा 16.2% के साथ दूसरे नंबर पर आता है। ऐसे में लेनोवो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए समय-समय पर नए लैपटॉप लॉन्च तो करता ही है लेकिन अब टैबलेट भी पेश कर रहा है और लोगों से अच्छा रीस्पान्स भी मिल रहा है। क्योंकि फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च होते है। इस पोस्ट में हम Lenovo Tab M10 5G फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत (Lenovo Tab M10 5G Review) के बारे में विस्तार से बात करने वाले है। यदि आप भी नए टैबलेट की खोज में है तो इसे जरूर देखे।
Lenovo Tab M10 5G Price
आपको बताना चाहेंगे की यह टैबलेट वाईफाई और 5G दोनों को सपोर्ट करता है। वैसे तो इसका लॉन्च प्राइस ₹20,999 है और इसी कीमत पर ऐमेज़ान पर भी उपलब्ध है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹19,900 कीमत के साथ खरीद सकते है। ध्यान रहे एक्सचेंज ऑफर निर्भर करता है की आप किससे एक्सचेंज करते है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस कीमत में दे रही है।
Lenovo Tab M10 5G Review
लेनोवो के इस टैब में आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 1 साल वॉरन्टी के साथ FHD+ डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 7700 mAh बैटरी, 6GB रैम, 13MP का सेल्फ़ी कैमरा जैसे कई खूबिया देखने को मिलेंगे, जिनपे आगे हमने विशेष जानकारी साझा की है। तो खरीदने से पहले उसे भी जरूर देखे।
Lenovo Tab M10 5G डिस्प्ले
लेनोवो टैब M10 5G डिस्प्ले की बात करे तो आपको 10.6-इंच का FHD+ 2K TDDI LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सेल है और 400 निट्स ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले क्वालिटी बहुत ही अच्छा यूजर एक्सपीरीएन्स देता है।
Lenovo Tab M10 5G प्रोसेसर
इस टैबलेट को फास्ट परफॉरमेंस वाले प्रोसेसर से लैस किया है ताकि आप स्मूथली काफी तेजी से चला सके बिना किसी रुकावट के। इसीलिए कंपनी ने ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद देखने को मिलता है।
Lenovo Tab M10 5G बैटरी
लंबे समय तक चलने के लिए एक अच्छा बैटरी का होना आवश्यक होता है ताकि बेहतरीन बैटरी बैकअप मिले। तो ऐसा ही है, क्योंकि 7700 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी मौजूद है और इस बैटरी को फूल चार्ज करने के लिए 20W का AC अडैप्टर भी दिया गया है।
Lenovo Tab M10 5G रैम और स्टोरेज
कंपनी ने इस टैबलेट को केवल एक ही वेरीअन्ट में लॉन्च किया है। आपको बताना चाहेंगे की इस टैबलेट में लेनोवो ने 6GB रैम जो LPDDR4X टाइप है और 128GB स्टोरेज जो UFS 2.2 टाइप है। दरअसल यह LPDDR4X और UFS 2.2 रैम और स्टोरेज के वर्ज़न है।
Lenovo Tab M10 5G कैमरा
आज कल टैबलेट को लैपटॉप के जगह काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि काफी हद तक लैपटॉप का काम टैबलेट कर देता है। ऐसे में किसी भी ऑनलाइन मीटिंग या क्लास को आसानी से अटेन्ड करने के लिए कंपनी ने पीछे की ओर 13MP ऑटो फोकस कैमरा और फ्रन्ट में 8 MP का कैमरा मौजूद है।
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Lenovo Tab M10 5G Review In Hindi And Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।