March 2024 Honda City – 5th Gen Discount: मार्च 2024 के महीने में प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने – अपने कार पर एकदम भारी – भरकम डिस्काउंट दे रहीं हैं जापान का सबसे मशहूर एवं सफल कंपनी Honda भी इसी डिस्काउंट के त्यौहार को देखते हुए Honda City – 5th Gen कार पर एकदम बवाल छूट ऑफर किया है। ऐसे में यदि आप Honda City – 5th Gen को डिस्काउंट पर खरीदने का बहुत ही लम्बे समय से प्लान कर रहें थे तो आपके लिए यह बहुत शानदार मौका हो सकता है।
तो आइये डिस्काउंट पर मिल रहे Honda City – 5th Gen के बारे में पूरा एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
March 2024 Honda City – 5th Gen Discount !
कंपनी हौंडा ने अपने द्वारा निर्माण किये गए Honda City – 5th Gen कार पर ऑफिसियल डिस्काउंट देने के लिए सामने आ रहा है जिसमें की 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये का लॉयलटीय बोनस, 6,000 रुपये का हौंडा कार एक्सचेंज बोनस, 8000 रुपये का कोपोराते छूट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ – साथ और भी डिस्काउंट के वैरिएंट इसमें शामिल हैं।
नोट: यह बात ध्यान दीजियेगा की Honda City – 5th Gen कार का छूट राशि शोरूम से शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है तो इसके जानकारी के लिए आप सीधे अपने नजदीकी Honda के शोरूम पर संपर्क करें।
यह जरूर देखें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट
Honda City – 5th Gen का बाजार में कीमत
Honda City कार को कंपनी चार सबसे बड़े वैरिएंट SV, V, VX, और ZX व 6 रंगो में ऑफर किया हुआ है। Honda City के बेस वैरिएंट का कीमत 11.71 लाख से शुरू होकर 16.19 लाख रूपए तक जाता है। वैसे Honda City कार के वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानने हेतु आप ऑफिसियल साइट को सर्च करें।
Honda City – 5th Gen का माइलेज या फिर रेंज
इस कार के माइलेज अथवा रेंज को लेकर कंपनी यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह कार 17.8 – 18.4 km तक का दुरी तय कर सकता है लेकिन यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है आप मानकर चलिए की इससे कुछ काम ही माइलेज देखने को मिलेगा।
Honda City – 5th Gen में फीचर्स के सुबिधा
इस कार में जरुरत के हिसाब से बहुत सही सुबिधा दिया गया है जिसमे 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ क्रूज कण्ट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ, के साथ में और भी इसके अतिरिक्त सुबिधायेंज इसमें प्रदान किया गया है। जिससे की इसमें बैठे व्यक्ति के जरूरतें बहुत आसानी से पूरा हो सकता है।
लोगों की सुरक्षा Honda City – 5th Gen कार में
कंपनी हौंडा ने इस कार में सेफ्टी के लिहाज से पैसंजर के लिए 6 Airbags के साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), उच्च लेवल का सेफ्टी (ADAS), अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल , लेन कीप अस्सिट जैसे और भी चीज़ों के लगाया गया है जो की एक से बढ़कर एक है , और यह हर एक समय में इसमें बैठे व्यक्ति को सुरक्षा देने में समर्थ हैं।
Honda City का इंजन का जानकारी
इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो की 121 PS का पावर क्षमता और 145 Nm का टार्क भी जेनेरेट करता है। और इसको ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैन्युअल और CVT दोनों से जुड़े गया है।
यह जरूर देखें:मार्च 2024 एकदम धुमताड़का ऑफर्स मिल रहा Hyundai i20 कार पर , जल्द करो बुक वरना ढोलक बजाते रह जाओगे
यह जरूर देखें: March 2024 Honda Amaze Discount: हौंडा एमजे को तुरंत लेलो, मिल रहा है 90,000 तक का डिस्काउंट, कुचकुचवा के तरह देखो मत