March 2024 Hyundai Alcazar Discount: भारत में इस समय प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ कार पर एकदम बोल – बंम वाला छूट लेकर आ रहीं हैं ऐसे में दक्षिण कोरिया की मशहूर कंपनी Hyundai ने यह तय किया है की सबसे धाकड़ एसयूवी Hyundai Alcazar पर हजारों में देगा छूट , ऐसे में यदि आप Hyundai Alcazar को बहुत लम्बे समय से डिस्काउंट पर लेने का मन बना रहें थे तो आपके लिए यह बहुत जोरदार मौका है।
तो प्यारे मित्रों आइये March 2024 Hyundai Alcazar Discount, के बारे में एकदम विस्तार रूप से जान लेते हैं।
March 2024 Hyundai Alcazar Discount के बारे में जानकारी
असल में Advaith Hyundai नामक एक शोरूम है जो की Hyundai का ही ब्रांच है, Advaith शोरूम ने यह निर्णय किया है की 31 मार्च 2024 तक यह एसयूवी Hyundai Alcazar पर कुल 35,000 रुपये का छूट ऑफर करेगा जिसमें की 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल होगा।
Note: एसयूवी Hyundai Alcazar पर डिस्काउंट या फिर ऑफर अलग – अलग हो सकता है क्योकि की यह शोरूम पर निर्भर करता है तो यदि आप Hyundai Alcazar कार को लेने से पहले डिस्काउंट के बारे में जानना चाहतें हैं तो सीधे अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह जरूर देखें: March 2024 Maruti Jimny Discount: देवा रे देवा 1 लाख 93 हजार तक का बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है, अब तो लूटपाट मचा के रख दो
Hyundai Alcazar का बाजार में कीमत
हुंडई Alcazar एसयूवी को कंपनी ने 8 सबसे बड़े वैरिएंट व 9 रंगों में लॉन्च किया हुआ है उसके आधार पर यदि हम कीमत की बात करें तो दिल्ली बाजार के Ex-showroom के बेस वैरिएंट के कीमत 16.77 लाख रुपये से शुरू होकर पूरा टॉप लेवल वैरिएंट 21.28 लाख रुपये तक जाता है। यह कार फ्रंट व्हील ड्राइवर पर बना हुआ है जिसमें 50 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 7 सीटर पर बना हुआ है।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी कार का दाम सदैव शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप एसयूवी Hyundai Alcazar को EMI पर लेने के लिए, डाउन पेमेंट राशि व व्याज दर को पूरा जानने हेतु आप किसी नजदीक के हुंडई शोरूम में चले जाएं।
वैसे Hyundai Alcazar कितने का देता है माइलेज ?
कंपनी हुंडई Alcazar के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की यह कार 1 लीटर फ्यूल में लगभग 23.8 Km का दुरी तय करेगा और वहीं सिटी में यह कार लगभग 16 Km तक एक दुरी तय करेगा। लेकिन सचाई में आप मानकर चलिएगा की कुछ काम ही माइलेज देगा क्योकि यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
Hyundai Alcazar कार में फीचर्स की सुबिधा
कंपनी हुंडई ने आज के समय में लोगों के जरूरतों को बखूबी समझा और बुझा है जिस वजय से Hyundai Alcazar एसयूवी में अनेको फीचर्स की सुबिधा प्रदान किया गया है जिसमे की 10.25 इंच बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ में 10. 25 इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लीमटेड कण्ट्रोल, फ़ोन चार्जिंग के लिए वायरलेस फ़ोन चार्जिंग व क्रूज कण्ट्रोल तथा इसके आलावा वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ व ड्यूल कैमरा लगाया गया है।
लोगों का Hyundai Alcazar कार में सेफ्टी
कंपनी हुंडई ने अपने ग्राहकों के सेफ्टी के पूरा खयाल रकते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 स्टैण्डर्ड Airbags, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल के आलावा भी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और चौतरफा सेफ्टी के लिए 360 deg कैमरा दिया गया है , यह सब सेफ्टी हर एक समय में लोगों की सुरक्षा और कार का भी ध्यान रखने में पूरा सक्षम है।
Hyundai Alcazar कार के इंजन के बारे में
जैसा की हम पहले ही Hyundai Alcazar का वैरिएंट जिक्र कर चुके हैं की यह कार 8 बड़े वैरिएंट में लॉन्च किया गया है उसी में से एक इंजन है जो की डीजल पर आधारित 1493 cc का बना हुआ है। इस इंजन में 4 सिलिंडर लगाया गया है जो की 113.98bhp के पावर क्षमता पर 4000rpm रोटेट करता है और 250Nm के टार्क पर 1500 से लेकर 2750rpm घूमता है। साथ ही ट्रांसमिशन इस कार में आटोमेटिक में जोड़ा गया है।
यह जरूर देखें: March 2024 Maruti FRONX Discount or Offers: गमछा दसा – दसा ऑफर्स मिल रहा 70 हजार रुपये तक का, नोटों से हिला के रख दीजिये शोरूम
यह जरूर देखें: March 2024 Hyundai Aura Discount: सोचें मत मिल रहा 33 हजार तक का एकदम बनाना वाला छूट, पीला दो निशाना एकदम