March 2024 Maruti FRONX Discount or Offers: भारत में इस समय प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनिया अपने पुराने स्टॉक कार जैसे 2023 मॉडल कार को बेचने के लिए एकदम धमाकेदार ऑफर्स ला रहीं हैं। इसी डिस्काउंट के देखते हुए भारत में सबसे अधिक कार निर्माण व बेचने में हिस्सेदारी रखने वाले कंपनी Maruti Nexa ने एकदम बेजोड़ ऑफर लाया है हैचबैक कार Maruti FRONX पर। यदि आप Maruti FRONX कार को बहुत पहले से डिस्काउंट पर खरीदने का सोच रहें थे तो आपके लिए यह बहुत शानदार मौका हो सकता है।
तो प्यारे मित्रों आइये March 2024 Maruti FRONX Discount or Offers के बारे में एक – एक करके जान लेते हैं।
March 2024 Maruti FRONX Discount or Offers
असल में मारुती नेक्सा का ही एक शोरूम है जिसका नाम Varuna Motors है , यह 31 मार्च 2024 तक ऑफर किया हुआ है की जो भी व्यक्ति Maruti FRONX कार को मार्च में खरीदता है उसे 70,000 तक का बेनिफिट्स मिल सकता है।
Note: डिस्काउंट या फिर ऑफर्स की राशि शोरूम व राज्य में अलग – अलग होता है क्योकि यह डीलरशिप अथवा शोरूम पर निर्भर करता है तो यदि आप Maruti FRONX के डिस्काउंट से जुड़े पूरा जानकारी के लिए आप किसी नजदीकी शोरूम पर संपर्क करें।
जरूर देखें: Vida V1 Pro Vs Ola S1X: सही दाम में कौन देगा बड़ियाँ माइलेज, जानिए इसके बारे में पूरा विस्तार से
Maruti FRONX का बाजार में कीमत
इस कार को कंपनी मारुती नेक्सा ने पांच सबसे बड़े वैरिएंट व 10 रंगों में लॉन्च किया गया है जो की एक से बढ़कर एक हैं। उसी के आधार पर यदि कीमत की बात किया जाय तो Maruti FRONX के दिल्ली बाजार में Ex-showroom कीमत 7.51 लाख से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 13.04 लाख रूपया तक जाता है। Maruti FRONX एसयूवी में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Maruti FRONX के कीमत सहित EMI राशि के बारे में चीज़ों के जानने के इच्छुक हैं तो सीधे अपने किसी नजदीकी के शोरूम पर चले जाइये।
अच्छा Maruti FRONX कितने का माइलेज देता है ?
कंपनी मारुती नेक्सा, Fronx कार के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर में यह कार लगभग 20.01 km तक का दुरी तय कर सकता है, वैसे आप मानकर चलिएगा की इससे कुछ कम भी हो सकता है क्योकि यह तो कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है।
Maruti FRONX कार में फीचर्स
Fronx एसयूवी में फीचर्स का खूब ढेर सारे सुबिधायें देखने को मिल जाता है जो की एक से बढ़कर एक है। जिसमे आपको 9 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस और एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्रूज कण्ट्रोल व ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
Maruti FRONX में सेफ्टी का ध्यान
मारुती fronx में आपको सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags के साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड अस्सिट, चौतरफा सेफ्टी के लिए 360 deg कैमरा, और इसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट जैसे बहुत सारे फीचर्स की सुबिधा इसमें शामिल हैं। जो की हर एक इस्थिति में इसमें बैठे व्यक्तियों के साथ – साथ कार का भी ध्यान रखने में सक्षम हैं।
Maruti FRONX कार का इंजन
Maruti fronx कार में इंजन का क्षमता 998 cc है जिसमे की 3 सिलिंडर लगाया गया है जो 98.69bhp का पावर क्षमता पर 5500rpm रोटेट करता है और 147.6Nm के टार्क पर 2000 से लेकर 4500rpm रोटेट करता है। इस इंजन को आटोमेटिक ट्रांसमिशन के तौर पर जोड़ा गया है।
जरूर देखें: March 2024 Maruti Baleno offers or Discount: धूम मचाओ Maruti Baleno पर मिल रहा 42,000 तक का छूट