मर्सिडीज अपना सबसे चहेती कार Mercedes-Benz GLA Facelift का वर्जन मार्केट में लाँच करने वाला है। जीसको लेकर कि उसकी कस्टमर इंटरनेट पर लगातार Mercedes-Benz GLA Facelift Release Date, Price in India सर्च में लगे हुए हैं। इस पोस्ट में मर्सिडीज बेंज जीएलए फेसलिफ्ट से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है। जानने हेतु पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Mercedes-Benz GLA Facelift 2024 Release Date:
ऑटोमोबाइल से जुड़े कुछ एक्स्पर्ट तथा कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि मर्सिडीज कंपनी द्वारा अपने सबसे लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज एलएस का फेसलिफ्ट वर्जन इस महीने के अंतिम तारीख या फिर फरवरी में लाँच कर देगा। अभी तक रिलीज डेट से जुड़े यही जानकारी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जानकारी मिलते ही आपको तुरंत सूचना पहुंचा दी जाएगी।
Mercedes-Benz GLA Facelift 2024 Price in India:
वर्ष में लाँच होने वाले सबसे लग्जरी कारों में से एक मर्सिडीज बेन्ज इयले की यदि प्राइस की बात किया जाए तो इसका Ex- showroom कीमत दिल्ली में Rs. 48. 40 लाख रुपये तथा On – Road कीमत नई दिल्ली में 52.70 Lakh रुपये अनुमान लगाया जा रहा है। अभी तक प्राइस संबंधित यही जानकारी उपलब्ध है अपने पास।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार या बाइक का प्राइस शो रूम व राज्य पर निर्भर करता है। ये समय – समय पर बदलता रहता है तो इसकी विशेष जानकारी हेतु अपने नजदीकी मर्सिडीज के शोरूम पर विजिट करके पूरा सही तरीके से जानकारी को जाने और फिर अपने कार्य का चयन करें।
Mercedes-Benz GLA Specification:
स्पेसिफिकेशन से संबंधित मर्सिडीज बेंज सीएलए फेसलिफ्ट के बारे में निम्नलिखित तौर से टेबल में बताया गया है जानने हेतु टेबल को ध्यानपूर्वक पड़े और अपनी जरूरत की जानकारी को हासिल करें.
Aspect | Details |
Model Name | Mercedes-Benz GLA Facelift 2024 |
Launch Date | 31 January |
Mercedes-Benz GLA Facelift Price | Rs.48.40 – 52.70 Lakh*Get On Road Price*Ex-showroom Price in New Delhi |
Engine | 1332 cc – 1950 cc |
Torque | 400 Nm – 250 Nm |
Power | 160 .92 – 187.74 bhp |
Seating Capacity | 5 |
Fuel | Diesel / Petrol |
Variants | GLA 200, GLA 220d, GLA 220d 4 Matic, and AMG GLA 35 |
Features | 64 – color ambient lighting, wireless phone charger, 10.25 inch touchscreen , android auto and carplay, panoramic sunroof and dual zone climate control |
Safety | 7 Airbags, Electronic Stability Programme(ESP) and active brake assist |
Rivals | BMW X1, Volvo XC40, |
Mercedes-Benz GLA Features:
मर्सिडीज कंपनी द्वारा इस कार में सबसे जानदार फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें की 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग होगा तथा उसके साथ वायरलेस फ़ोन चार्जर , 10.25 इंच टच स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और कारप्ले और इसके अलावा पन्ना रोमिक सन रूप व ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी एकदम टॉपमटॉप व्यवस्था प्रदान की गई है जो कि इसको और कार के तुलना में , उसे बहुत ही अलग बनाती है।
Mercedes-Benz GLA 2024 Engine:
मर्सिडीज बेंज सीएलए फेसलिफ्ट के इंजन को एकदम ताकत तोड़ बनाया गया है जो कि घोड़ों के क्षमता शक्ति से इसका तुलना किया जाता है। इसका इंजन 1332 cc – 1950 cc प्रदान किया गया है जो कि 400 Nm – 250 Nm का टार्क जनरेट करता है तथा उसके साथ ही यह 160 .92 – 187.74 bhp शक्ति उत्पन्न करता है जो कि इंजन को एक सही पेश देने में अपना पूरा भूमिका निभाता है।
Mercedes-Benz GLA 2024 Safety:
सेफ्टी की दृष्टि से मर्सिडीज बेंज सीएलए फेसलिफ्ट वर्जन में एकदम सर्वोत्तम सुविधा प्रदान की गई है जिसमें कि साथ एयरबैग तथा उसके साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ये ऐक्टिव ब्रेक ऐसी इस तथा इसके अलावा और भी फीचर्स प्रदान की गई है जो कि यात्री को हर एक स्थिति में संभालने हेतु तथा उनका रक्षा करने हेतु बहुत ही पर्याप्त है और यह सिर्फ मर्सिडीज जैसी कारों में उपलब्ध होती है।
Mercedes-Benz GLA 2024 Rivals:
मर्सिडीज बेंज सीएलए फेसलिफ्ट कार वैसे दूर – दूर तक तो कोई मार्केट में टक्कर देने वाला है ही नहीं लेकिन फिर भी यदि प्रतिद्वंद्वी की बात किया जाए तो इसका सामना BMW X1, Volvo XC40, जैसे कारों से हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Top Model Mahindra XUV 700 Facelift Mileage And Price in Lucknow: महिन्द्रा ने बनाया धाकड़ अब कोई नहीं कर सकता मुकाबला