Moto G34 5G All Details In Hindi: मोटोरोला भारत में अपने बजट स्मार्टफोन के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि किफायती कीमत के साथ शानदार फीचर्स बिल्कुल लग्जरी डिजाइन में देखने को मिलते। ऐसे में कंपनी ने 8GB RAM 128GB Storage, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है। आपको जानकार ताज्जुब होगा की फ्लिपकार्ट पर 4.2 स्टार रेटिंग 15660 लोगों द्वारा दिए जा चुके है यानि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर धड़ल्ले से बिक रहा है।
Moto G34 5G Price In India Flipkart & Launch Date
आपको बताना चाहेंगे की यह 5G स्मार्टफोन भारत में 9 जनवरी 2024 को मोटोरोला ब्रांड द्वारा लॉन्च किया गया था। इस फोन को अलग-अलग कीमतो के साथ दो वेरीअन्ट में पेश किया गया है जो आगे लिस्ट में दिए गए है।
- 4GB RAM + 128GB Storage – ₹10,999
- 8GB RAM + 128GB Storage – ₹11,999
Moto G34 5G All Details In Hindi
इस 5G बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको डॉल्बी अटमॉस स्पीकर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, IP52 वाटर प्रूफ रेटिंग, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर, HD+ डिस्प्ले, 20 वाट ट्रैवल अडैप्टर जैसे कई खूबीओ के साथ तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक, ओशन ग्रीन मे देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं हमने आगे हर स्पेक्स एवं फीचर्स के बारे विस्तार से बताया है , तो जरूर देखे।
Moto G34 5G Display
मोटों G34 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.5-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1600 x 720 पीक्सेल्स है। यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
Moto G34 5G Camera
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर शानदार 50MP + 2MP डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। यह दोनों कैमरा सेटअप 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और डूअल कैप्चर, स्लो-मोशन, पोर्ट्रेट, पनोरमा, लाइव फ़िल्टर, डिजिटल ज़ूम, टाइमर, वाटरमार्क, गूगल लेंस, प्रो मोड, नाइट विज़न, HDR जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Moto G34 5G Processor
इस स्मार्टफोन को तेज परफॉरमेंस प्रदान करने का काम इसमे मौजूद ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर करता है और यह प्रोसेसर 6 नैनो मीटर की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ ही शानदार गेमिंग, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग, क्लियर पिक्चर का आनंद लेने के लिए Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Moto G34 5G Battery Life
मोटोरोला अपने स्मार्टफोन को हमेशा पावरफूल बैटरी से लैस करता है ताकि जबरदस्त बैटरी बैकअप यूजर को मिले। इसी तरह मोटों G34 5G मोबाईल में 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ 20 वाट टरबों चार्जर और USB Type-C केबल दिया है।
Moto G34 5G RAM & Storage
मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में लॉन्च हुआ अलग-अलग कीमतो के साथ जो ऊपर टेबल में दिए हुए है।
और पढ़े:- Infinix Smart 8 Plus All Details: 6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Moto G34 5G All Details In Hindi & Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें