New Year March 2024 Maruti Celerio Discount: दोस्तों क्या आप जानते हैं भारत पुरे विश्व में जापान को पीछे छोड़कर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर आ चूका है और वहीं मारुती सुजुकी इंडिया में कार बनाने व सेल करने में कुल लगभग 40 % का हिस्सा रखता है। इस कंपनी का एक कार है मिनी हैचबैक जिसका नाम Maruti Celerio है। इसी कार के 2023 मॉडल पर 59,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
तो आइए New Year March 2024 Maruti Celerio Discount, से जुड़े हर एक चीज़ों को एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
चलिए जानते हैं New Year March 2024 Maruti Celerio Discount के बारे में
सचमुच में आपको बताएं जी एक मारुती सुजुकी का ही शोरूम है जिसका नाम Varun Motors PVT LTD, यह 2023 मॉडल Maruti Celerio पर पूरा 59 हजार तक का धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर किया हुआ है जिसमे की एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट व कॉर्पोरेट छूट जैसे चीज़ें शामिल हैं। डिस्काउंट देते समय शोरूम वाला बोला है की जो व्यक्ति इस कार को 31 मार्च 2024 से पहले खरीदेगा उसी को हम सिर्फ छूट देंगे।
Note: डिस्काउंट या फिर ऑफर्स डीलरशिप, रंग, वैरिएंट, व शहर के आधार पर अलग – अलग हो सकता है तो इसके पूरा जानकारी के लिए हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं, किसी नजदीकी शोरूम में घुस जाइये वहाँ आपको मिनी हैचबैक कार Maruti Celerio से जुड़े हर एक जानकारी मिल जाएगी।
यह जरूर पढ़ें: March 2024 Maruti Ciaz Discount: अरे सस्ता दाम में मिल रहा है बड़ियाँ लुक, फीचर्स और देगा 20 Km का माइलेज
एक बात बताइये Maruti Celerio का बाजार में कीमत कितना है ?
मिनी हैचबैक कार Maruti Celerio को कंपनी मारुती सुजुकी ने कुल 4 वैरिएंट व सात रंगो में लॉन्च किया हुआ है जिसके आधार पर यदि दाम देखें दो दिल्ली में इसका Ex- showroom कीमत 5.37 लाख से शुरू होकर कुल 7.09 लाख रुपये तक जाता है। यह कार 5 सीटर है होने पर फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर लगाया गया है।
याद रखियेगा: किसी भी कार का कीमत शोरूम, राज्य या फिर कहें तो शहर में अलग – अलग होता है तो यदि आप Maruti Celerio कार को खरीदने से पहले उसके EMI राशि, व्याज दर, डिस्काउंट को पूरा जानना चाहतें है एक काम करिये अपने नजदीकी शोरूम पर जाइये।
अच्छा Maruti Celerio कितने का माइलेज देता है ?
कंपनी मारुती Maruti Celerio कार के माइलेज या फिर रेंज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग 26 Km का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। वैसे आप मानकर चलिएगा की रोड पर शायद कुछ कम ही देगा क्योकि यह मिलाए स्वं कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
Maruti Celerio कार में फीचर्स का सुबिधा
आज के नौजवानों के जरूरतों को समझते – बुझते हुए इस कार में फीचर्स का अनेकों चीज़ों को लगाया गया है जिसमे की 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन को चालू करने के लिए पुश बटन स्टार्ट व स्टॉप , कीलेस एंन्ट्री व मैन्युअल AC की तरह और भी चीज़ों को इसमें लगाया गया है जो की इसमें बैठे ड्राइवर के साथ पैसंजर का भी बेसिक जरुरत आसानी से पूरा हो जाता है।
मिनी हैचबैक कार में Maruti Celerio कार में सुरक्षा
अपने भारतीय ग्राहकों के सेफ्टी को कंपनी मारुती ने एकदम बखूबी समझा है जिस कारण वश इस कार में सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट Airbags के साथ में हिल – होल्ड असिस्ट , ABS के साथ में EBD, और रियर पार्किंग सेंसर्स इसमें लगाया गया है, यह सब चीज़ें उच्तम क्वालिटी के सेफ्टी में आता हैं।
यह जरूर पढ़ें: March 2024 Holi Maruti Ignis Offers: बिलकुल चु – चा मत करो , 59000 रुपये का डिस्काउंट तुरंत खरीद लो
यह जरूर पढ़ें: March 2024 Hyundai Alcazar Discount: पूरा – पूरा शोरूम हिला दीजिये मिला है 35 हजार का डिस्काउंट, तूफानों से तेज भागिए