Ola S1 X Electric Scooter New Price 2024: अप्रैल 2024 में यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए यह बहुत ही बड़ियाँ खबर है क्योकि भारत का सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ola ने अपने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट Ola S1 X पर अप्रैल के महीने में यह छूट है। तो पहले से यदि आप Ola S1 X स्कूटर को खरीदने का कोई योजना बना रहें थे तो समझिये यह आपके लिए बहुत ही जोरदार मौका है।
तो आइये Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी, चार्जिंग व बैटरी वारंटी तथा फीचर्स के बारे में थोड़ा और विस्तार से कुछ जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
अच्छा Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल कितने वैरिएंट देखने को मिल जाते हैं ?
Ola S1 X स्कूटर Ola द्वारा निर्माण किये स्कूटर में से एक है जिसमें तीन अलग – अलग बैटरी को लगाया गया है सबसे पहले 2 kWh, फिर दूसरा 3 kWh और तीसरा बैटरी 4 kWh का है। हम आपको बता देना चाहतें हैं की इस स्कूटर का कीमत बैटरी के आधार पर ही तय किया गया है।
Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार में कितना दाम पड़ जाता है अलग – अलग बैटरी के आधार पर ?
Ola S1 X 2kWh Battery: 2 kWh वाले Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम घटकर के इस समय 69,999 रूपए हो गया है। यदि आप इसको खरीदने का सोच- विचार में लगे हैं तो तुरंत अभी ले लीजिये, क्योकि सस्ते दाम में आपको 95 Km का माइलेज दे देगा।
Ola S1 X 3kWh Battery: Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही दूसरा बैटरी वैरिएंट है 3 kWh का, जो की लिथियम आयन का बना हुआ है। इस स्कूटर का भारतीय बाजार में दाम 84,999 रूपए है। इस स्कूटर के माइलेज को लेकर कंपनी ओला क्लैमेड करती है की पूरा फुल चार्ज में लगभग 143 Km तक का दुरी तय कर लेता है।
Ola S1 X 4kWh Battery: Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले वैरिएंट में आपको 4kWh का बैटरी वैरिएंट देखने को मिल जाता है जिसका बाजार में कीमत बताया जाता है की 99,999 रूपए है और इसके माइलेज को लेकर कंपनी Ola यह क्लैमेड करती है की पूरा फुल चार्ज में लगभग 195 Km तक चला जायेगा।
Ola द्वारा निर्मित Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की सुबिधा
Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर आपको अनेकों चीज़ें देखने को मिल जाता है जिसमें सबसे पहले तो Physical Key तथा साथ में ब्लूटूथ व Wifi की सुबिधा, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ़ास्ट चार्जिंग, डिजिटल क्लॉक व साथ में डिजिटल ओडोमीटर भी दिया गया जो की आज के समय में जरूरत के मुताबिक बहुत ही सही है।
Electric Scooter Ola S1 X के बैटरी वारंटी के बारे में विशेष जानकारी
अभी – अभी कुछ दिन पहले की बात है कंपनी Ola ने खास तौर से अपने ग्राहकों के लिए Battery Warranty बढ़ा करके 8 साल या तो फिर 80,000 Km कर दिया हुआ है। बैटरी वारंटी बढ़ाने के बाद यह बोलै की इस समय अंतराल में यदि कुछ भी बिगड़ता है तो आप हमारे शोरूम आइये हम आपको बिलकुल ही फ्री में सर्विस प्रदान करेंगे।
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X में लगे मोटर के बारे में
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kW का मोटर पावर दिया गया है जो की Hub Motor तकनीक पर आधारित है। और यह Push Button के द्वारा स्टार्ट व बंद होता है। यह स्कूटर मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph का टॉप स्पीड पकड़ लेता है और सबसे टॉप स्पीड 90 kmph का रोड पर भागता है।
यह जरूर देखें: Maruti WagonR April Discount: दोस्तों Maruti WagonR पर पाइये 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट, तुरंत धाड़ से ले लो
यह जरूर देखें:Okaya Electric Scooters Offers: पाइये 40,123 रूपए तक का डिस्काउंट Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, अब देर किस बात की