OnePlus 11R 5G Solar Red Variant: इंतज़ार खत्म! वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का Solar Red Special Edition लॉन्च कर दिया है। आपको बताना चाहेंगे की यह स्पेशल कलर केवल 18GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरीअन्ट में था। इस फोन का कलर ही केवल लाजवाब नहीं है बल्कि फीचर्स भी काफी मजेदार एवं रोचक है जैसे AMOLED डिस्प्ले, Adreno™ 730 ग्राफिक्स प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरिन्ट सेन्सर।
OnePlus 11R 5G Solar Red Variant फीचर्स
इस किलर 5G फ्लैग्शिप स्मार्टफोन में आपको न केवल AMOLED डिस्प्ले, Adreno™ 730 ग्राफिक्स प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरिन्ट सेन्सर जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे बल्कि नॉइज़ कैन्सलैशन सपोर्ट डॉल्बी अटमॉस औडियो सिस्टम के साथ, 4K वीडियोज़ रिकॉर्डिंग, LPDDR5X रैम टाइप भी शामिल किए गए है। तो चलिए देखते है वनप्लस 11R के कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
OnePlus 11R 5G Solar Red Variant कीमत
वैसे तो यह स्मार्टफोन ₹32,999 कीमत पर गलैक्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन 8GB + 128GB के साथ उपलब्ध है परंतु सोलर रेड कलर वेरीअन्ट को ₹35,999 कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसका दूसरा वेरीअन्ट 16GB रैम + 256GB स्टोरेज का कीमत ₹43,999 है। आगे हमने स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताया है तो अवश्य देखे।
OnePlus 11R 5G डिस्प्ले
इस एंड्रॉयड फोन में आपको 6.74-इंच का सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2772 X 1240 पीक्सेल्स है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट जो यूजर को स्मूथ स्क्रॉलइंग जैसे सुविधाए प्रदान करता है।
OnePlus 11R 5G प्रोसेसर
इस फोन को फास्ट एवं स्मूथ पर्फॉर्म करने के लिए वनप्लस निर्माताओ ने ऑक्टा कोर Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया है और साथ में बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए Adreno™ 730 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है। इतना ही नहीं एंड्रॉयड वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है अपग्रेड के साथ।
OnePlus 11R 5G बैटरी और चार्जर
बैटरी और चार्जर को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं आने वाली है क्योंकि 5,000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया गया है जो फूल चार्ज होने पर नॉर्मल यूज किए जाने पर 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा। यदि बैटरी डिस्चार्ज भी होजाये तो कुछ ही मिनटों में फूल चार्ज होजाएगा क्योंकि 100 वाट का अडैप्टर और टाइप-C केबल मौजूद है।
OnePlus 11R 5G कैमरा
पीछे की ओर आपको 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो काफी शानदार फोटो क्लिक करता है,साथ ही 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है। और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
और भी जाने :-
- Vivo T3x 5G VS Moto G64 5G: अन्डर ₹15,000 के बेस्ट स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स से लैस भी, देखे यहा
- New Honda CB200X 2024 Mileage and Price !आ गया है शेर पहाड़ो को अपना औकात दिखाने,
- April 2024 Maruti Swift Offers: तुरंत दौड़ो showroom, जाकर अभी उठा लो गोद में पसंदीदा कार Maruti Swift को
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में OnePlus 11R 5G Solar Red Variant न्यू लॉन्च के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।