Poco C51 Discount Offer And All Details: दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। यदि आप एक डीसन्ट स्मार्टफोन की तलाश में है जो आपके जरूरतों को बखूबी पूरा करे और साथ में आपके बजट के अंदर हो। तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने पोंको ब्रांड का Poco C51 स्मार्टफोन के फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स, कीमत के साथ डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताया है। यह मोबाईल 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ काफी सस्ते कीमत पर मौजूद है फ्लिपकार्ट और अमेजॉन ऑनलाइन स्टोर पर। तो चलिए देखते है इसके डिस्काउंट (Poco C51 Discount Offer And All Details) और डिटेल्स के बारे में।
Poco C51 Discount Offer And All Details इन हिन्दी
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया गया था। बेस वेरीअन्ट (4GB + 64GB) का लॉन्च कीमत ₹6,499 था और दूसरे वेरीअन्ट (6GB + 128GB) का ₹8,999। लेकिन दोनों स्मार्टफोन के कीमतों में काफी कटौती हुई है, जी हा 6GB + 128GB वेरीअन्ट वाला स्मार्टफोन ₹3000 और सस्ता हुआ है जिससे अब मात्र ₹5,999 कीमत के साथ उपलब्ध है। वही पर बेस वेरीअन्ट में केवल 1 हजार का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिससे कीमत घट कर महज ₹5.499 है। आइए देखते है की क्या कुछ खास है इस स्मार्टफोन में।
Poco C51 प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आता है जो 12 nm की टेक्नॉलजी पर बना है और साथ में PowerVR GE8320 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है जो आपको क्लियर पिक्चर क्वालिटी, बेहतर गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग जैसे ऐक्टिविटी का आनंद लेने में मदद करेगा। इसके अलावा आपको बता दे की यह एक 4G स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग के साथ आता है।
Poco C51 कैमरा
इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 8 MP + 0.08 MP डुअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 5 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद देखने को मिलेगा। यह दोनों कैमरा 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सम्पूर्ण रूप से सक्षम और कई सारे कैमरा फीचर्स से लैस है।
Poco C51 बैटरी
यह स्मार्टफोन यूजर को जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रदान करता है। क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ आता है। इसके अतिरिक्त फूल चार्ज करने के लिए 10 वाट चार्जर और USB Type-C केबल भी दिया गया है।
Poco C51 रैम और स्टोरेज
यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट मे रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए अलग-अलग कीमतों पर लॉन्च किया गया। शुरुआती या बेस वेरीअन्ट 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
Poco C51 डिस्प्ले
कंपनी ने बेहतर यूजर एक्सपीरीएन्स के लिए 6.52-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिए है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 720×1600 पीक्सेल्स है, 269 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 60 Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस है जो इसे सन्लाइट में काफी अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करता है।
और पढ़े:- Poco M6 5G Flipkart Sale: हुआ और सस्ता! बन गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Poco C51 Discount Offer And All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।