Realme 10 Pro Plus Flipkart: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक नया फोन खरीदने की सोच रहे है, जो कैमरा क्वालिटी, बैटरी कपैसिटी, दमदार प्रोसेसर और लाजवाब लुक में जबरदस्त हो, तो खास तौर पर आपके लिए हमने इस लेख में रियलमी ब्रांड का रियलमी 10 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन के बारे में सारे विशेष जानकारी साझा कीया है। जैसे Realme 10 Pro Plus Flipkart डिस्काउंट और Realme 10 Pro Plus Full Specification, तो जरूर पढ़े क्योंकि इस फोन मे 5000 mAh, 8GB रैम, 108MP DSLR जैसा कैमरा मौजूद है।
Realme 10 Pro Plus Flipkart
सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन हर आनलाइन स्टोर से सस्ते कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। जी हा आपने सही पढ़ा इतना ही नहीं बल्कि एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के तहत 15000 रुपए में ले सकते है। तो आपको बता ही देते है की 6 GB RAM और 128 GB Storage वाले वेरीअन्ट का कीमत ₹24,999 फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।
- एक्सचेंज ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर ₹8,400 तक का छूट।
- फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% का कैशबैक भी।
Realme 10 Pro Plus Launch Date In India की बात करे तो कंपनी ने इस लाजवाब स्मार्टफोन को 8 दिसम्बर 2022 में ही लॉन्च कीया, लेकिन अभी तक अपना दबदबा बनाए रखा है। और आपको बताना चाहेंगे की इस स्मार्टफोन के तीन वेरीअन्ट लॉन्च लॉन्च हुए थे जिसमे से केवल एक वेरीअन्ट बचा है बाकी सब धड़ल्ले से बिक चुके है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ खास है इस स्मार्टफोन में जो अभी तक वाइरल है।
Realme 10 Pro Plus Full Specification
इस स्मार्टफोन के फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, 108 MP पिक्सेल कैमरा, Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में हाइपरस्पेस, डार्क मैटर, नेब्युला ब्लू तीन कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार पूर्वक बात की है, जरूर देखे।
Realme 10 Pro Plus 5G Camera Quality
रियलमी ने इस स्मार्टफोन के कैमरा को लेकर कोई आना कानी नहीं की है। जी हा क्योंकि रियलमी 10 प्रो प्लस 5G कैमरा क्वालिटी के अंतर्गत आपको 108 MP प्रो लाइट + 8 MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल + 2 MP मैक्रो ट्रिपल AI रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि ये दोनों कैमरा 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और सुपर ग्रुप पोर्ट्रेट, सुपर नाइट स्केप, 108 मोड, बोकेह, पानो, प्रोफेशनल मोड, टेक्स्ट स्कैनर जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Realme 10 Pro Plus 5G Display
रियलमी 10 प्रो प्लस 5G में फूल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले जिसका स्क्रीन साइज़ 6.7-इंच, 2412 x 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन , 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3D कर्वड पंच होल डिस्प्ले है। इसके अलावा 0.65mm डबल रीइनफोर्सड ग्लास डिस्प्ले पर्टेक्शन के लिए दिया गया है।
Realme 10 Pro Plus 5G Processor
किसी भी फोन को चीते जैसा रफ्तार देने में प्रोसेसर का बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में 2.6Ghz ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर मौजूद है इसके साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, और Mali G68 ग्राफिक्स भी है।
Realme 10 Pro Plus RAM & Storage
इस फोन के तीन वेरीअन्ट भारतीय मार्केट में पेश किए गए थे अलग किमतो पर जो नीचे टेबल में दिए गए है, हालांकि अभी केवल एक ही वेरीअन्ट आनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है, बाकी सब बिक चुके है।
6 GB RAM | 128 GB Storage |
8 GB RAM | 128 GB Storage |
8 GB RAM | 256 GB Storage |
Realme 10 Pro Plus Battery Capacity
इस फोन के बैटरी कपैसिटी की बात करे को 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर और USB Type-C केबल दिया गया है।
Realme 10 Pro Plus Antutu Score
रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन के सारे स्पेक्स को देखते हुए अंतुतु स्कोर 514842 दिया गया है।
और पढे :-
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme 10 Pro Plus Flipkart और Realme 10 Pro Plus Full Specification के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।