Realme 11X 5G Mobile Specifications: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जो अत्याधुनिक फीचरो से लैस हो और बजट में भी हो। तो ये पोस्ट अंत तक जरूर पढे क्योंकि हमने जाने माने स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के Realme 11X 5G फोन जिसमे 6 जीबी रैम, 64 मेगा पिक्सेल कैमरा, 5000 mAh बैटरी के साथ शानदार फीचर्स उपलब्ध है, के सारे विशेष जानकारियों को साझा किया है – जैसे Realme 11X 5G Launch Date In India Price और Realme 11X 5G Mobile Specifications भी
Realme 11X 5G Launch Date In India Price
आपको बताना चाहेंगे की यह समार्टफोन तो 23 अगस्त 2023 को लॉन्च हो चुका है। परंतु 2024 में बहुत सारे नए फोन लॉन्च हुए लेकिन Realme 11X 5G ने अभी तक अपना दबदबा कायम कर रखा है। क्योंकि शानदार फीचरो के साथ-साथ इसके किमतो में गिरावट आई है।
Realme 11X 5G Discount Amazon- जी हा कंपनी ने इसको 14,999 रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया था। लेकिन ऐमेज़ान आनलाइन स्टोर पर ऑफर के तहत ₹13,649 कीमत पर उपलब्ध है। हम बात कर रहे है 6 GB RAM 128 GB Storage वाले वेरीअन्ट का। और 8 GB RAM 128 GB Storage वेरीअन्ट का लॉन्च कीमत ₹15,999 था, लेकिन ऑफर के तहत ₹15,499 कीमत पर उपलब्ध है।
Realme 11X 5G Mobile Specifications
रियलमी 11X 5G मोबाईल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8 GB RAM, 64 MP AI कैमरा, MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, IPS LCD डिस्प्ले, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर जैसे स्पेक्स देखने को मिलेगा। और यह स्मार्टफोन दो रंगों पर्पल द्वान, मिड्नाइट ब्लैक में मौजूद है। आगे हमने इस फोन के एक-एक स्पेक्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।
Realme 11X 5G Camera Quality
यह स्मार्टफोन कैमरा के मामले मे 64 मेगापिक्सेल वाइड ऐंगल प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगा पिक्सेल डेप्थ कैमरा के सेटअप में डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8 मेगा पिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा के साथ मौजूद है। इतना ही नहीं 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग और डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस, HDR जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Realme 11X 5G Display
आपको इस फोन में 6.72-इंच IPS LCD डिस्प्ले जिसका 1080 x 2400 रेसोल्यूशन, 392 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 680 निट्स ब्राइटनेस, 120 Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा।
Realme 11X 5G Processor Specs
प्रोसेसर पर नजर डाले तो आपको 2.2 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, Mali-G57 MC2 का ग्राफिक्स देखने को मिलेगा।
Realme 11X 5G RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको दो विकल्प देखने को मिलेगा अलग-अलग किमतो पर जो नीचे लिस्ट में दिए गए है।
- 6 GB RAM (LPDDR4X) 128 GB Storage (UFS 2.2) – ₹13,649
- 8 GB RAM (LPDDR4X) 128 GB Storage (UFS 2.2) – ₹15,499
Realme 11X 5G Battery Capacity
Realme 11X 5G बैटरी कपैसिटी की बात करे तो आपको 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने की लिए 33 वाट चार्जर USB Type-C पोर्ट के साथ देखने को मिलेगा।
और पढे :-
- 5000 mAh बैटरी, 8 GB RAM जबरदस्त Itel P55+ Camera Quality के साथ आ रहा सबको दहलाने, कीमत देख कर उड़ जाएंगे होश
- Poco X6 Neo 5G Launch Date In India Flipkart: सैमसंग मिडरेंज स्मार्टफोन का पुंगी बजाने के लिए शाऊमी ब्रांड लॉन्च कर रहा नया सीरीज!
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme 11X 5G Mobile Specifications और Realme 11X 5G Launch Date In India Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।