Realme 12 5G Review And Price In India: रियलमी कुछ दिनों से टेक मार्केट में Realme 12+, Realme 12 Pro, Realme 12 Pro Plus 5G मिडरेंज स्मार्टफोन को पेश कर धमाल मचा रहा है, लेकिन अब बजट सेगमेंट में सबकी हवा टाइट करने के लिए Realme 12 5G को लॉन्च किया, जिसका सेल 6 मार्च 2024 से शुरू हो चुका है। तो ऐसे में आप एक बजट स्मार्टफोन आधुनिक फीचर्स से लैस हो, खरीदना चाहते है तो रियलमी 12 5G को जरूर देखे।
Realme 12 5G Price In India
जैसा की हमने बताया की यह एक बजट सीरीज का समर्टफोन है तो कीमते भी ज्यादा नहीं होंगे, जी हा रियलमी 12 5G महज ₹14,999 कीमत पर 2 हजार के कूपन ऑफर के तहत उपलब्ध है। आपको बताना चाहेंगे की कंपनी के ऑफिसियल वेबसाईट पर इसके कीमत और सारे फीचर्स अपलोड किए जा चुके है और इसका कीमत ₹16,999 है।
Realme 12 5G Review & Full Specifications
रियलमी 12 5G रिव्यू एण्ड फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, डूअल स्टेरिओ स्पीकर, IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग, 45 वाट चार्जर, 108 MP कैमरा, MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर, 8 GB रैम के साथ ट्वाइलाइट पर्पल और वुड्लैन्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा।
Realme 12 5G Battery & Charger
इस फोन को बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करने के लिए कंपनी ने 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन रिमुवएबल बैटरी से लैस किया है और फूल चार्ज करने के लिए 45 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल भी दिया गया है।
Realme 12 5G Camera
यह फोन अपने कैमरा फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के कारण काफी चर्चे में है। ऐसा इसलिए क्योंकि न केवल 8MP AI सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है बल्कि बैक साइड में 108MP 3X पोर्ट्रेट कैमरा + 2 MP के सेटअप में डूअल रेयर कैमरा वाच डिजाइन में भी देखने को मिलता है जो DSLR जैसा हूबहू फोटो शूट करता है। इस स्मार्टफोन में पानो, प्रो, पोर्ट्रेट, हाई-रेसोल्यूशन, डूअल विडिओ , ग्रुप फोटो, स्लो-मोशन, टेक्स्ट स्कैनर जैसे कई कैमरा फीचर्स भी शामिल है।
Realme 12 5G Display
रियलमी 12 5G स्मार्टफोन में आपको 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले पैनल देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080*2400 पीक्सेल्स है और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 950 निट्स ब्राइटनेस भी है, जो सन्लाइट में काफी अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करता है।
Realme 12 5G Processor
इस फोन के बेहतर परफॉरमेंस के लिए रियलमी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया है जो 6 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ ही शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए ARM G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी उपलब्ध है इस 5G फोन में।
Realme 12 5G RAM & Storage
रियलमी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के दो वेरीअन्ट अलग-अलग कीमतों के साथ भारतीय मार्केट में पेश किए है। पहला वेरीअन्ट 6GB RAM + 128GB Storage और दूसरा 8GB RAM + 128GB के साथ देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की यह रैम LPDDR4X है इसके साथ आप माइक्रो SD कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर 2TB तक इन्टर्नल मेमोरी यानि स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
और पढ़े:-
- रियलमी फिर से पेश करने जा रहा Dimensity 7050 प्रोसेसर, लग्जरी वाच डिजाइन वाला खूबशूरत 5G फोन
- Realme 12 Pro Plus 5G Processor: रियलमी के इस फोन ने तगड़े प्रोसेसर और धांसू कैमरा क्वालिटी से मार्केट को हिला कर रख दिया
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे Realme 12 5G Review & Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।