Realme 12 Pro 5g Price In India Launch Date: पेरिस्कोप कैमरा के साथ कातिलाना लुक, देखे फीचर्स और अन्य डिटेल्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Realme 12 Pro 5g Series: साल 2024 का सबसे दमदार और बेसब्र वाला 5G स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर, पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा, जो दो वेरीअन्टस Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ के साथ आने वाला है। Realme 12 Pro 5g Price In India Launch Date, आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट की पुष्टि लास्ट जनवरी की जा चुकी है परंतु कीमत को लेकर के कोई आधिकारिक सूचना अबतक नहीं है। लेकिन इस स्मार्टफोन के फीचर्स और अन्य डिटेल्स को यह पर विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Realme 12 Pro 5g Price In India Launch Date

Realme 12 Pro 5g Price In India Launch Date 12PM ( दोपहर ) 29 जनवरी 2024 यानि की इसी महीने के आखरी सप्ताह को होने वाली है। ऐसे में यूजर इस स्मार्टफोन की कीमत जानने को बेताब है तो हम आपको बात दे की ₹24,990 से शुरू होगा लेकिन आप किस वेरीअन्टस और स्पेसिफिकेशन्स को अपने जरूरतों के हिसाब से लेना पसंद करेंगे उसपर भी निर्भर करता है।

—Realme 12 Pro 5g Price In India Launch Date

Realme 12 pro 5g Flipkart

Realme 12 pro 5g Flipkart की बात की जाए तो ऑफिसियल रूप से कोई सूचना नहीं है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है की भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने यानि 29 जनवरी 2024 के 2-3 दिन बाद से फ्लिपकार्ट पे आनलाइन सेल शुरू हो सकती है। ऐसे में अकसर रिलीज डेट के दिन ही कन्फर्म होता है की आनलाइन सेल किस-किस प्लेटफॉर्म और कौनसे तारीख पर शुरू होगा।

Realme 12 Pro 5g Specifications

कोई भी यूजर स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने को इच्छुक रहता है और होना भी चाहिए क्योंकि आपका पैसा इन्वेस्ट होने वाला है। Realme 12 Pro 5g Series के स्मार्टफोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट, Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम, Amoled डिस्प्ले, 32 MP का फ्रन्ट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और अन्य अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे, जिसके बारे में हम एक-एक करके आगे बात करने वाले है।

Realme-12-Pro-5g-specifications
—Realme 12 Pro 5g Specifications

Realme 12 Pro 5g Processor

Realme 12 Pro 5g Processor के बात की जाए तो इसमे आपको Snapdragon का ऑक्टा कोर प्रोसेसर के अलग- अलग वेरीअन्ट देखने को मिल सकते है। जो नीचे दिए गए है

बेस माडल : Snapdragon 6 Gen 1 chipset

प्रो प्लस : Snapdragon 7s Gen 2 SoC

Realme-12-Pro-5g-Processor
—Realme 12 Pro 5g Processor

Realme 12 Pro 5g Camera

सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक Realme 12 Pro 5g Camera में भी दो वेरीअन्टस मिलने वाले है। जिन्हे हमने नीचे साझा किया है।

Realme 12 Pro कैमरा : 50MP प्राइमेरी कैमरा, 32MP सेकन्डेरी लेंस, 8MP सेन्सर और सेल्फ़ी कैमरा 16MP का होगा।

Realme 12 Pro प्लस कैमरा : 64MP प्राइमेरी कैमरा, 50MP सेकन्डेरी लेंस, 8MP सेन्सर और सेल्फ़ी कैमरा 32MP का होगा।

Realme 12 Pro 5g Camera
—Realme 12 Pro 5g Camera

Realme 12 Pro 5g Display

कोई भी स्मार्टफोन अपने डिस्प्ले के वजह से भी जाना जा सकता है क्योंकि डिस्प्ले क्वालिटी पर निर्भर करता है की विडिओ कितना क्लियर होगा, बहुत से यूजर वीडियो स्ट्रीमिंग ज्यादा करते है, उनके लिए माना जा रहा है की अच्छा विकल्प हो सकता है। Realme 12 Pro 5g Display की बात की जाए तो आपको इसमे 6.7 इंच का कर्वड एज स्क्रीन full hd+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट, जिसका रेसोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल होगा।

Realme 12 Pro 5g Display
—Realme 12 Pro 5g Display

Realme 12 Pro 5g RAM & Storage

मिले सूचनाओ के अनुसार के Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ में रैम और स्टोरज ( इन्टर्नल मेमोरी ) के 4 वेरीअन्ट को कंपनी के द्वारा लाया जाएगा। जो – 6GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB.

Realme 12 Pro 5g RAM & Storage
—Realme 12 Pro 5g RAM & Storage

Realme 12 Pro 5g Battery & Charger

कोई भी फोन कितने लंबे समय तक चलेगा निर्भर करता है उसके चार्जर पर। लेकिन इस नए युग में समय की किल्लत की वजह से अब कंपनी ने फास्ट चार्जिंग की सुविधा लगभग हर नए स्मार्टफोन मे ला रही है। ऐसे में Realme 12 Pro 5g Battery 5000 mAh की और उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा।

और पढे :-

Honor X9b Features & Specifications, Antutu Score, Release Date, Price In India: आ गया मिड रेंज का धमाकेदार फोन

Infinix Smart 8 लॉन्च हुआ सिर्फ ₹6749 में, जाने स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वालिटी

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Realme 12 Pro 5g Price In India Launch Date के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment