Realme GT Neo 3T Full Specifications: दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जिसमें न केवल Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर हो बल्कि 64MP कैमरा, 80 वाट चार्जर जैसे कई खूबिया मौजूद हो। तो Realme GT NEO 3T फोन को जरूर देखे क्योंकि यह कीमत के काफी जबरदस्त फीचर्स से लैस है।
ऐसे में लेने से पहले सारे फीचर्स एवं कीमत के बारे में जान लेना अति आवश्यक होता है, इसलिए हमने खास तौर पर आपके लिए इस फोन के सारे डिटेल्स के बारे में आगे जानकारी साझा किया है।
Realme GT Neo 3T Price In India
इस स्मार्टफोन का कीमत ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹25,999 है वही पर फ्लिपकार्ट पर ₹29,999 कीमत है, 6GB + 128GB वेरीअन्ट का। इसके अलावा ₹33,999 कीमत के साथ 8GB + 256GB वाला वेरीअन्ट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
और पढ़े:- Oppo ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! शानदार फीचर्स और लाजवाब डिजाइन के साथ, देखे यहा
Realme GT Neo 3T Full Specifications
रियलमी GT निओ 3T फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 80 वाट चार्जर, 64 MP कैमरा, Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, 6GB रैम, Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर के साथ मे तीन कलर ऑप्शन डैश येलो, ड्रिफ्टइंग व्हाइट, शैड ब्लैक में उपलब्ध है।
Realme GT Neo 3T Battery mAh
रियलमी ने इस फोन को बेहतरीन बैटरी बैकअप से साथ मार्केट में पेश किया है। जी हा 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और साथ में फूल चार्ज करने के लिए 80 वाट अडैप्टर और USB Type-C केबल दिया है।
Realme GT Neo 3T Camera Quality
कैमरा के मामले में यह फोन काफी शानदार है क्योंकि बैक साइड में 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद देखने को मिलता है। आपको बता दे की यह कैमरा 1080P@120fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और बोकेह, पनोरमा, AI ब्यूटी, फ़िल्टर, नाइटस्केप, स्ट्रीट फोटोग्राफी जैसे कई कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलते है।
Realme GT Neo 3T Display Quality
इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.62-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पीक्सेल्स है, 1300 निट्स ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट है।
Realme GT Neo 3T RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो कंपनी ने इस फोन के दो वेरीअन्ट पेश किए है। पहला, 6GB रैम 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम 256GB स्टोरेज। आपको बता दे की रैम टाइप LPDDR4x है और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 है।
Realme GT Neo 3T Processor
प्रोसेसर की बात करे तो ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने Adreno 650 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस किया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme GT Neo 3T Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।