Realme Narzo N53 Review In Hindi: आज कल काफी नए स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे है परंतु ऐसे ही लाजवाब फीचर्स वाले स्मार्टफोन पर सेल के तहत भारी छूट भी मिलते है। जी हा हम बात कर रहे है जाने माने रियलमी ब्रांड के नारज़ों N53 4G स्मार्टफोन के बारे में जिसपे ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पे 3 हजार का भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। लेकिन लेने से पहले इसके कीमत और फीचर्स जरूर देखे, जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है।
Realme Narzo N53 Price In India
रियलमी नारज़ों N53 4G स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में 22 मई 2023 को लॉन्च हुआ था, यानि अभी ज्यादे दिन नहीं बीते है। यह स्मार्टफोन 3 वेरीअन्ट में लॉन्च किए गए थे अलग-अलग कीमतों पर तो नीचे टेबल में डिस्काउंट ऑफर के साथ दिए गए है।
स्मार्टफोन वेरिएंट | लॉन्च कीमत | कीमत में कटौती | नई कीमत |
4GB RAM+ 64GB स्टोरेज | ₹8,999 | ₹1500 | ₹7,499 |
6GB RAM+128GB स्टोरेज | ₹10,999 | ₹0000 | ₹10,999 |
8GB RAM+128 GB स्टोरेज | ₹11,999 | ₹3000 | ₹8,999 |
और पढ़े:- Moto G54 5G Review In Hindi: ऑनलाइन स्टोरो पर मची लूट, हुआ ₹3000 सस्ता जल्दी करे
Realme Narzo N53 Review In Hindi
रियलमी नारज़ों N53 रिव्यू इन हिन्दी की बात करे तो यह स्मार्टफो फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर उपलब्ध है और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर, 5000 mAh बैटरी, FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, 50MP कैमरा जैसे की खूबिया मौजूद है।
Realme Narzo N53 प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन को तेज रफ्तार प्रदान करने के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस किया है जो 12 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके अतिरिक्त बेहतरीन ग्राफिक्स विजुअल जैसे गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G57 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Realme Narzo N53 चार्जर वाट और बैटरी
यह फोन जबरदस्त बैटरी बैकअप देने में पूरी तरह से सक्षम है क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 33 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल शामिल है।
Realme Narzo N53 डिस्प्ले
रियलमी नारज़ों N53 डिस्प्ले के अंतर्गत आपको 6.74-इंच का FHD+ IPS LCD स्क्रीन जिसका रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले का 390 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 90 Hz रिफ्रेश रेट है जो इसे और शानदार क्वालिटी प्रदान करता है।
Realme Narzo N53 कैमरा
रियलमी नारज़ों N53 कैमरा के मामले में किसी से कम नहीं क्योंकि पीछे की ओर 50MP + AI डुअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है वो भी इतने किफायती कीमत पर।
Realme Narzo N53 रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज की बात करे तो LPDDR4X रैम टाइप है और आप माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल करके 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है। रही बात रैम और स्टोरेज की तो ऊपर टेबल में हमने कीमत के साथ बताया है।
और पढ़े:- Redmi Note 12 4G And Redmi 12 4G Offer: दोनों शानदार फोन बिक रहे पानी के भाव, ऑफर सीमित समय तक!
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Realme Narzo N53 Review In Hindi & Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।