Samsung Galaxy A14 5G Review In Hindi: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप डिस्काउंट ऑफर पे कोई विश्वशनीय ब्रांड का स्मार्टफोन जो शानदार फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स से लैस हो, खरीदना चाहते है और कई दिनों से इंतज़ार भी कर रहे है, तो ये पोस्ट आपके बड़े काम का है। क्योंकि हमने सैमसंग गैलक्सी A14 5G स्मार्टफोन के कीमत में कटौती के साथ-साथ सारे फीचर्स का रिव्यू दिया है। ऐसे में आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहे ताकि निश्चित होकर एक नया स्मार्टफोन खरीद सके।
Samsung Galaxy A14 5G Review In Hindi
सैमसंग गैलक्सी A14 5G रिव्यू इन हिन्दी की बात करे तो एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, Mali-G68 MP2 ग्राफिक्स प्रोसेसर, 8GB रैम, IPS LCD डिस्प्ले जैसे खूबिया तीन विशेष रंगों में – ब्लैक, डार्क ग्रीन, डार्क रेड उपलब्ध है। इतना ही नहीं आगे हमने सारे फीचर्स एवं स्पेक्स के महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में बताया है, तो जरूर देखे।
Samsung Galaxy A14 5G प्रोसेसर
सैमसंग गैलक्सी A14 5G प्रोसेसर की बात करे तो ऑक्टा कोर Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर मौजूद है जो 5nm की टेक्नॉलजी पर बना है। यह प्रोसेसर इस फोन को तेज़ पर्फॉर्म करने में काफी मदद करता है। इसके अतिरिक्त शानदार गेमिंग, क्लियर पिक्चर, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G68 MP2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Samsung Galaxy A14 5G कैमरा
परफॉरमेंस के साथ-साथ यह एक कैमरा सेन्ट्रीक स्मार्टफोन भी है। क्योंकि पीछे की ओर 50 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। यह दोनों कैमरा 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और साथ ही कई कैमरा फीचर्स से भी लैस है।
Samsung Galaxy A14 5G बैटरी
इस फोन में आपको बैटरी को लेकर कोई शिकायत नहीं आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया गया है जो फूल चार्ज होने पर नॉर्मल यूज में 24 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप देता है। बैटरी के साथ आपको USB Type-C केबल और 15 वाट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। आपको बता दे की ट्रैवल अडैप्टर अलग से खरीदना पड़ेगा।
Samsung Galaxy A14 5G डिस्प्ले
सैमसंग गैलक्सी A14 5G स्मार्टफोन 6.6-इंच PLS LCD FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080 x 2408 px है, रिफ्रेश रेट 90 Hz और 400 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है। यह डिस्प्ले क्वालिटी यूजर को स्मार्टफोन इस्तेमाल करते वक्त काफी अच्छा एक्सपीरीएन्स देता है।
Samsung Galaxy A14 5G रैम और स्टोरेज
कंपनी ने इस फोन को अलग-अलग कीमतों के तीन वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए लॉन्च किया, जो नीचे लिस्ट में दिए है। इसमे शामिल किए गया रैम टाइप LPDDR4X है और आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी देखने को मिलेगा जिससे आप 1TB तक इन्टर्नल स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
- 8GB + 128GB
- 6GB + 128GB
- 4GB + 64GB
Samsung Galaxy A14 5G कीमत – डिस्काउंट ऑफर
आपको बताना चाहेंगे की शुरुआती वेरीअन्ट 4GB + 64GB वाला फोन का लॉन्च कीमत ₹16,499 था लेकिन अब कीमतों में कटौती के कारण ₹13,499 के साथ मार्केट में उपलब्ध है यानि कुल ₹3000 का भारी डिस्काउंट। और अन्य वेरीअन्ट के डिटेल्स नीचे टेबल में दिए गए है।
स्मार्टफोन वेरिएंट | लॉन्च कीमत | कीमत में कटौती | नई कीमत |
4GB RAM+64GB स्टोरेज | ₹16,499 | ₹3000 | ₹13,499 |
6GB RAM+128GB स्टोरेज | ₹18,999 | ₹3000 | ₹15,999 |
8GB RAM+128GB स्टोरेज | ₹20,999 | ₹3000 | ₹17,999 |
और पढ़े:- Realme Narzo N53 Review In Hindi: 8GB RAM 128GB Storage वाला लाजवाब फोन हुआ ₹3000 सस्ता, जल्दी करे
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy A14 5G Review In Hindi And Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।