Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55: दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप एक दमदार फ्लैग्शिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, वो किसी विश्वशनीय ब्रांड को तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए क्योंकि हमने हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55 के कीमत, फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताया है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, सुपर AMOLED डिस्प्ले जैसे खूबीओ के साथ 14 मार्च को लॉन्च किए गए।
Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55 प्रोसेसर
Samsung Galaxy A35 प्रोसेसर: इस 5G स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर देखने को मिलेगा और बेहतरीन गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के साथ-साथ ग्राफिक्स विजुअल के Mali-G68 MP5 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Samsung Galaxy A55 प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में भी सैमसंग द्वारा स्वनिर्मित ऑक्टा कोर Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर और Mali-G68 MP5 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिए गए है। सैमसंग A55 स्मार्टफोन का प्रोसेसर A35 से ज्यादा बेहतर है।
Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55 बैटरी
इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 5000 माह लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ USB Type-C केबल 25 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा। ये बैटरी क्वालिटी इस फोन को काफी अच्छा बैटरी बैकअप देगा।
Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55 डिस्प्ले
यह दोनों फ्लैग्शिप 5G स्मार्टफोन आपको 6.6-इंच का FHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले से लैस देखने को मिलेंगे। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080 x 2340 पीक्सेल्स, 390 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट है। इसके अतिरिक्त यह डिस्प्ले 550 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, पंच होल डिस्प्ले और कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस के साथ आता है। वाकई में यह डिस्प्ले स्पेक्स काफी शानदार उजर एक्सपीरीएन्स प्रदान करने में सक्षम है।
Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55 कैमरा
Samsung Galaxy A35 कैमरा: A35 स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 50 MP + 8 MP + 5 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy A55 कैमरा: सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर 50 MP + 12 MP + 5 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है।
—कैमरा के मामले मे भी गैलक्सी A55 बेहतर है।
Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55 कीमत
Samsung Galaxy A35 कीमत: सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए दो वेरीअन्ट के साथ अलग-अलग कीमतों में लॉन्च किया है, जो नीचे टेबल में दिए गए है। यह स्मार्टफोन प्लास्टिक मेटल फिनिश बॉडी के साथ आता है।
8GB RAM – LPDDR4X | 128GB स्टोरेज – UFS 2.2 | ₹30,999 |
8GB RAM – LPDDR4X | 256GB स्टोरेज – UFS 2.2 | ₹33,999 |
Samsung Galaxy A55 कीमत: इस शानदार स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरीअन्ट में लॉन्च किया है रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए अलग-अलग कीमतों पर, जो नीचे टेबल में दिए गए है। यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी के साथ आता है।
8GB RAM – LPDDR5 | 128GB स्टोरेज – UFS 3.1 | ₹39,999 |
8GB RAM – LPDDR5 | 256GB स्टोरेज – UFS 3.1 | ₹42,999 |
12GB RAM – LPDDR5 | 256GB स्टोरेज – UFS 3.1 | ₹45,999 |
—सैमसंग गैलक्सी A55 5G स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज लेटेस्ट टेक्नॉलजी पर बने है।
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55 के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।