Samsung Galaxy F54 Discount: आज के इस ताज़ा लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। सैमसंग, भारत में सबसे विश्वशनीय स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन को तेज़ी से लॉन्च कर रहा है और साथ में ग्राहकों को खुस करने के लिए कुछ मोबाईलो पर भारी डिस्काउंट भी दे रहा है। तो हमने आपके लिए स्मार्टफोन (Samsung Galaxy F54 Discount) पर हाल ही में ऐलान किए गए ऑफर के बारे में सारे आवश्यक जानकारियों को साझा किया है। अगर आप डिस्काउंट का लाभ लेना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढे।
Samsung Galaxy F54 Discount In India
सैमसंग पर लोग आँख मूँद कर भरोसा करते है, क्योंकि सैमसंग किसी भी कस्टमर के साथ छल नहीं करता, जो कहता है वो देता है। जी हा आपके बताना चाहेंगे की सैमसंग गैलक्सी F54 को ₹29,999 कीमत पर भारतीय बाज़ार में उतारा गया था, लेकिन हाल में ऐलान किए गए 5 हजार डिस्काउंट की वजह कीमत घट कर ₹24,999 पे आ चुका है और यह फोन फ्लिपकार्ट, ऐमज़ान जैसे हर आनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। इसके साथ बैंक ऑफर भी चल रहे है जिससे और भी सस्ते कीमत पर आप खरीद सकते है।
Samsung Galaxy F54 Full Specifications
सैमसंग गैलक्सी F54 फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 8 जीबी रैम, सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, 108 मेगा पिक्सेल कैमरा, 6000 mAh बैटरी, सैमसंग Exynos 1380 चिपसेट, एंड्रॉयड वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ स्टारडस्ट स्लिवर और मीटीअर ब्लू कुल दो कलर आपको देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy F54 Camera Quality
इस फोन को यूजर अक्सर सैमसंग कैमरा फोन कहते है क्योंकि कंपनी ने बहुत जबरदस्त कैमरा के मामले मे काम किया है। जी हा आपको इसमे 108 MP वाइड ऐंगल + 8 MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल + 2 MP मैक्रो ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप जो 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और फ्रन्ट मे 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा देखें को मिलेगा। इतना ही नहीं HDR, ISO कंट्रोल, मैक्रो मोड, स्लो-मोशन, विडिओ प्रो मोड जैसे कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Samsung Galaxy F54 Display
सैमसंग गैलक्सी F54 डिस्प्ले के मामले में भी किसी से कम नहीं, जी हा क्योंकि इसमे 6.7-इंच सुपर एमोलेड सुपर डिस्प्ले, 1080 x 2400 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 800 निट्स चमक, 120 Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्प्ले जैसे खूबिया शामिल है।
Samsung Galaxy F54 Battery Life
इस स्मार्टफोन को कैमरा के साथ-साथ बैटरी के लिए भी जाना जाता है। क्योंकि 6000 mAh का लिथीअम पॉलीमर बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 25 वाट का चार्जर और USB Type-C पोर्ट उपलब्ध है।
Samsung Galaxy F54 RAM Size & Storage
सैमसंग ने इस फोन के रैम और स्टोरेज में कोई कंजूसी नहीं की है। जी हा, आपको इसमे 8 GB LPDDR4X RAM के साथ 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy F54 Processor Specs
इस फोन में कंपनी ने स्वयं निर्मित प्रोसेसर प्रयोग किया है, ऑक्टा कोर 2.4 GHz Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर। इसके साथ Mali-G68 MP5 ग्राफिक्स और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम(जल्द एंड्रॉयड 14 अपडेट आने की उम्मीद है) भी मौजूद है।
Samsung Galaxy F54 Antutu Score
सैमसंग गैलक्सी F54 5g स्मरफोन को सारे स्पेक्स देखते हुए 493,224 अंतुतु स्कोर दिया गया है।
और पढे:-
- Samsung Galaxy M15 And F15 Price In India, Full Sepcifications & Launch Date
- Samsung Galaxy A35 5G Price In India Launch Date: Android 14 और Exynos 1380 SoC के साथ सबकी बैंड बजाने आ रहा है, देखे फीचर्स
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy F54 Discount In India और Samsung Galaxy F54 Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।