Samsung Galaxy M35 5G Launch Date And Price: सैमसंग समय – समय पर अपने नए एवं आकर्षक डिजाइन के साथ फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन को पेश करता है ताकि आप लोगों का दिल जीत सके और अपने को दूसरे ब्रांड से बेहतर साबित कर सके। आपको बता दे की अभी हाल ही में A सीरीज के समार्टफोन (A55 / A35) लॉन्च हुए और मार्केट में तबाही मचा कर रख दिए अब फिर से कुछ ऐसा ही करने का इरादा कर लिया है। जी हा इस अप्कमींग 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh बैटरी, AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम जैसे खूबिया शामिल होंगे।
यदि आप एक नया स्मार्टफोन आने वाले कुछ दिनों में खरीदना चाहते है वो भी विश्वशनीय ब्रांड का तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।
Samsung Galaxy M35 5G प्रोसेसर
इस अप्कमींग 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस देने वाला प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जी हा ऑक्टा कोर Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर देखने को मिलेगा और साथ में शानदार गेमिंग, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग और ग्राफिक्स विजुअल का आनंद लेने के लिए Mali-G68 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy M35 5G कैमरा
सैमसंग गैलक्सी M35 5G कैमरा क्वालिटी या स्पेक्स की बात करे तो आपको 50MP + 2MP + 2MP मल्टी लेंस ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 13 MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा। आपको बता दे की यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और सैमसंग ONE UI 6.1 यूजर इंटेरफेस के साथ आएगा।
Samsung Galaxy M35 5G डिस्प्ले
यह स्मार्टफोन 6.6-इंच के AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा और इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा। यह डिस्प्ले सेटअप वाकई में यूजर को शानदार एक्सपीरीएन्स देने वाले है।
Samsung Galaxy M35 5G रैम और स्टोरेज
यह 5G अप्कमींग स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ बेस वेरीअन्ट में लॉन्च होगा। इसके अतिरिक्त 8GB रैम का भी विकल्प कंपनी के तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बताना चाहेंगे की इसमें इस्तेमाल किया गया स्टोरेज UFS 3.1 टाइप और रैम LPDDR5X है, दरअसल ये रैम और स्टोरेज के वर्ज़न है।
Samsung Galaxy M35 5G बैटरी और चार्जर
इस फोन में आपको बैटरी को लेकर कोई शिकायत नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि 6000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन रिमुवएबल बैटरी के साथ USB Type-C केबल मौजूद देखने को मिलेगा और 25 वाट चार्जर सपोर्ट भी। लेकिन आपको ट्रैवल अडैप्टर अलग से खरीदना पड़ेगा।
Samsung Galaxy M35 5G Launch Date And Price भारत में
आपको बताना चाहेंगे की ये सारे स्पेक्स और फीचर्स लीक के माध्यम से बाहर आए है। जी हा गीक बेंच के डाटाबेस में SM-M356B मॉडल नंबर से देखा गया है। फीचर्स और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा और लीक के माध्यम से पता चला है की यह स्मार्टफोन अप्रैल 2024 में ही लॉन्च होगा इसके अलावा मिडरेंज केटेगरी का होगा।
और पढ़े:– Samsung Galaxy S23 FE Discount Offer: ₹9000 भारी छूट! गदर मचा रहा इस होली पर
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy M35 5G Launch Date And Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।