Tata Nexon EV Prime Pre Facelift Discount: वर्ष 2024 के फरवरी माह में प्रत्येक भारत ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने कार पर भारी – भरकम छूट ऑफर कर रहीं हैं। भारत का सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी टाटा भी इसी छूट के त्यौहार को देकते हुए अपने इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV Prime Pre Facelift पर ऑफर लाखों रूपए तक का ऑफर लेकर आया है। यदि आप बहुत लम्बे समय से Tata Nexon EV Prime Pre Facelift कार के डिस्काउंट पर लेने का सोच रहें थे तो आपके लिए बहुत शानदार मौका है।
तो आइये Tata Nexon EV Prime Pre Facelift Discount से जुड़े जानकरी को एकदम बड़ियाँ से जान लेते हैं।
चमाचम 1.5 लाख रूपए तक का Tata Nexon EV Prime Pre Facelift पर छूट का ऑफर
कंपनी टाटा ने निर्णय लिया है की Tata Nexon EV Prime Pre-Facelift कार पर लगभग 1.5 लाख रूपए का सीधा कैश छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया हुआ है। ऑफर देते समय कंपनी ने यह भी कहा था की यह छूट सिर्फ और सिर्फ फरवरी 2024 तक ही सिमित है। तो आप अपने अनुसार जितना जल्द से जल्द हो सके इसको खरीद लीजिये।
यदि आप टाटा नेक्सॉन EV प्राइम प्रे फेसलिफ्ट के छूट के राशि को और जानने चाहतें हैं तो सीधा अपने नजदीकी शोरूम व आधिकारिक साइट पर विजिट करें।
टाटा नेक्सॉन EV प्राइम Pre फेसलिफ्ट का कीमत
Tata Nexon EV Prime Pre फेसलिफ्ट कार का दिल्ली बाजार में यदि कीमत की बात करें तो अलग – अलग वैरिएंट के आधार पर इसका On – road राशि 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.50 लाख रूपए तक जाता है। कंपनी ने Nexon EV Prime Pre फेसलिफ्ट को मार्किट में 6 वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है। यदि आप वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानने का अभिलाषा रकतें हैं तो सीधे आप Nexon EV Prime Pre फेसलिफ्ट का ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी इलेक्ट्रिक कार का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग होता है। क्योकि कीमत हमेश शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर निर्धारिती किया जाता है। तो यदि आप Nexon EV Prime Pre Facelift के कीमत व छूट राशि को पूरा विस्तार से जानना चाहतें हैं तो सीधे अपने नजदीकी टाटा के शोरूम पर विजिट करें।
टाटा नेक्सॉन EV प्राइम Pre फेसलिफ्ट बैटरी
इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित होने के कारण से Tata Nexon EV Prime Pre Facelift कार में लिथियम आयन का 30.2 kWh बैटरी लगाया गया है। जो की 9 से 10 घंटो में बड़े ही आसानी से चार्ज हो जाता है। और वहीं पर DC फ़ास्ट चार्जर से लगभग 60 मिनटों में चार्ज होता है।
टाटा नेक्सॉन EV प्राइम Pre फेसलिफ्ट बैटरी माइलेज
इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV Prime में लगा बैटरी जब एकदम पूरा फुल चार्ज हो जाता है तो लगभग 312 km का रास्ता नाप देता है। ऐसा कंपनी खुद क्लैमेड हुआ है। लेकिन आप मानकर चलिए की यह लगभग 270 से 280 Km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकती है।
Tata Nexon EV Prime Pre फेसलिफ्ट में सेफ्टी का सुरक्षा
टाटा तो सेफ्टी के मामले में सबसे आगे तो रहता ही है। वैसे Tata Nexon EV Prime Pre Facelift कार में सेफ्टी के लिहाज से 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कण्ट्रोल (ESC), आल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, 360 deg कैमरा जैसे अनेकों सेफ्टी के फीचर्स इसमें लगाया गए हैं जो की इसमें बैठे हर एक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने हेतु पर्याप्त है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा XUV300 Petrol पर 1.75 लाख का छूट देते ही बारूद की तरह शोरूम में लग गया भींड़, जल्द पहुंचो शोरूम पर
यह भी पढ़ें: 90 हजार तक कचकचा के कमाए मुनाफा Mahindra Bolero Neo पर ,गजब का मौका है छोड़ो मत तुरंत लेलो