Top 5 Electric Scooters in India Under 80000:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वर्ष 2024 में यदि आप बजट स्कूटर्स खरीदने का योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह पॉँच सबसे बहेतरीन स्कूटर्स हैं Electric Scooters Under 80000 के लिस्ट में Hero और Komaki स्कूटर्स के लिस्ट शामिल हैं। ऐसे में भारत में महिलाओं के लिए 80000 के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर का बहुत ही सुनहरा मौका है। तो आइये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्राइस और उससे जुड़े और जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेते हैं।

Top 5 Electric Scooters:

80000 के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिस्ट में Zelio Eeva, Hero Electric Flash और Komaki XGT X One जैसे स्कूटर्स शामिल हैं जिनमें आपको एक बहेतरीन माइलेज के साथ में गुड फीचर्स में दिए गए है। Top 5 Electric Scooters in India Under 80000 के लिस्ट एक – एक करके यह पर दिए गए हैं।

1. Hero Electric Flash:

Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिल्ली ऑन रोड कीमत लगभग 59, 640 Rs रुपये और साथ ही कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1834 रुपये प्रति महीना के दर से EMI पर भी दिया जा रहा है। 4 से 5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होने पर यह 25 किलोमीटर की दूरी बड़ी ही आसानी के साथ तय कर लेगी। Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर
AspectDetails
ModelHero Electric Flash
Body Typeइलेक्ट्रिक स्कूटर्स 
Hero Electric Flash Price59, 640 Rs Delhi On Road Price
EMI₹ 1,834 से EMI शुरू  
Battery Range85 किलोमीटर, एक बार फुल चार्ज करने पर 
Battery Charging4 से 5 घंटे में फुल चार्ज 
Battery Warranty3 Years
Top Speed25 km/ Hr
Motor BLDC
Motor Power250 W
Brakes Front – Drum, Rear – Drum
Featuresडिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक , DRLs , एंटी थेफ़्ट अलार्म, लौ low बैटरी अलर्ट 

2. Komaki XGT KM:

Top 5 Electric Scooters के पंक्ति में Komaki XGT भी शमिल है। Komaki XGT KM एक बहुत ही सर्वोत्तम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका की मार्केट में इसके वेरिएंट के आधार पर कीमत लगभग Rs.56,890 – 93,045 रूपया है। Komaki XGT KM मार्किट में पांच वैरिएंट में मिलेगी। और साथ ही कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,744 रुपये प्रति महीना की दर से EMI पर भी दे रहा है।
Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 घंटे में पूरा फुल चार्ज हो जाता है तथा यह भूल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर की दूरी बड़े ही आसानी से तय कर लेता है।

Komaki XGT KM
Komaki XGT KM

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर क्लॉक, DRLs, एंटी थेफ़्ट अलार्म और लो बैटरी अलार्म की सुबिधा मिलती है। और इसमें ब्रेक के तौर पर फ्रंट पहिये में डिस्क और रियर में ड्रम की सुबिधा मिलती है।

AspectDetails
ModelKomaki XGT KM
Body Typeइलेक्ट्रिक स्कूटर 
Komaki XGT KM कीमतRs.56,890 – 93,045 On Road कीमत, वैरिएंट के आधार पर 
Variants5
EMI ₹ 1,744 से EMI शुरू
Range130 से 150 किलोमीटर तक पूरा चार्ज में 
Battery Charging8 घंटे में पूरा चार्ज 
Brakesफ्रंट –  डिस्क, रियर- ड्रम 
Featuresडिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक , DRLs , एंटी थेफ़्ट अलार्म, लौ low बैटरी अलर्ट 

3. BattRE Electric LoEV:

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स BattRE Electric LoEV का बाजार में कीमत Rs.59,990 – 1.03 रुपये ऑन रोड राशि है इसके वैरिएंट के आधार पर। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। BattRE Electric LoEV कंपनी द्वारा EMI पर भी दिया जा रहा है जिसका मूल्य 1845 रुपया प्रति महीना के दर से है। 2.5 घंटे में पूरा चार हो जाती है और 4 जून पर लगभग 60 से 150 किलोमीटर की दूरी बड़े ही आसानी से तय कर लेती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स BattRE Electric LoEV
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स BattRE Electric LoEV
AspectDetails
ModelBattRE Electric LoEV
Body Typeइलेक्ट्रिक स्कूटर्स 
BattRE Electric LoEV PriceRs.59,990 – 1.03 लाख Get On Road Price वैरिएंट के आधार पर 
Variants5 वैरिएंट 
EMI₹ 1,845 से EMI शुरू  
Kerb Weight60 kg
Battery Range60 – 150 किलोमीटर, एक बार फुल चार्ज करने पर 
Battery Charging2.5 घंटे में फुल चार्ज, Fast Charging
Motor BLDC
Brakes Front – Disc, Rear – Disc
Featuresडिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक , DRLs , एंटी थेफ़्ट अलार्म, लौ low बैटरी अलर्ट 

4. Zelio Eeva:

Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बहुत ही लवजवाब एलेक्ट्री स्कूटर है आज के समय में क्योकि इसके अलग – अलग वैरिएंट के आधार पर इसका मूल्य मात्रा Rs.54,575 – 57,475 ऑन रोड कीमत है। यह कंपनी द्वारा मार्किट में सिर्फ 2 वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी 1593 रुपये प्रति महीना के दर से EMI पर भी दे रही है।

Zelio इलेक्ट्रिक स्कूटर
Zelio इलेक्ट्रिक स्कूटर

Zelio इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी लगभग 45 घंटे में पूरा फुल चार्ज हो जाती है और बैटरी के वेरिएंट के आधार पर यह 60 से 150 तक की किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में डिस्क ब्रेक की सुबिधा प्रदान की गयी है।

AspectDetails
ModelZelio Eeva
Body Typeइलेक्ट्रिक स्कूटर्स 
Zelio Eeva PriceRs.54,575 – 57,475 ऑन रोड कीमत,वैरिएंट के आधार पर  
Variants2 Variants
EMI₹ 1,593 से EMI शुरू  
Kerb Weight118 kg
Battery Range60 to 120  किलोमीटर, एक बार फुल चार्ज करने पर 
Battery Charging4.5 घंटे में फुल चार्ज, Fast Charging
Brakes फ्रंट –  डिस्क, रियर- ड्रम 
Suspensionहाइड्रोलिक सस्पेंशन 
Featuresडिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक , DRLs , एंटी थेफ़्ट अलार्म, लौ low बैटरी अलर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट  

5. AMO Electric Jaunty:

AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में फीचर्स व परफॉरमेंस के मामले में बहुत ही तगड़ा है उस कारन वश इसके वैरिएंट के आधार पर इसका भारतीय बाजार में मूल्य Rs.59,966 – 90,064 On – Road कीमत हैं। और सबसे मज़ेदार बात यह है की कंपनी AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सिर्फ 1,844 रुपये प्रति महीना के दर से EMI पर भी दे रही है।

AMO Electric Jaunty स्कूटर बैटरी 6 घंटे में पूरा फुल चार्ज हो जाता है और चार्ज होने पर यह 80 से 90 किलोमीटर की दुरी तय कर लेता है।

AMO Electric Jaunty
AspectDetails
ModelAMO Electric Jaunty
Body Typeइलेक्ट्रिक स्कूटर्स 
AMO Electric Jaunty PriceRs.59,966 – 90,064 ऑन – रोड कीमत ,वैरिएंट के आधार पर  
Variants3 Variants
EMI₹ 1,844 से EMI शुरू  
Kerb Weight62 kg
Top Speed25 km/ Hr
Battery Range80 से 90 किलोमीटर, एक बार फुल चार्ज करने पर 
Battery Charging6 घंटे में फुल चार्ज, Fast Charging
Battery Warranty1 Year
Motor Brushless DC
Brakes फ्रंट –  डिस्क, रियर- ड्रम 
Suspensionहाइड्रोलिक सस्पेंशन 
Featuresडिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक , DRLs ,low बैटरी अलर्ट 

यह भी पढ़ें: Top 5 Upcoming Electric Scooters in 2024: दुनिया की बेहतरीन स्कूटर को लॉन्च होते देख, लोग हो जाएंगे गदगद

यह भी पढ़े: 20 हजार रुपये का खड़े – खड़े मिल रहा छूट OLA S 1 X स्कूटर्स पर, जल्दी दौड़िये शोरूम में नहीं हो जायेगा साफ़

Leave a comment