Top 5 Most Mileage Diesel Cars in 2024 Under 15 Lakh: यदि आप 2024 में अपने लिए ऐसी डीज़ल कार को देख रहें हैं जो की Under 15 Lakh में आपको एक बहेतरीन फीचर्स, सेफ्टी, परफॉरमेंस और रेंज के साथ – साथ उचित कीमत पर भी मिल जाय। तो इस Top 5 Most Mileage Diesel Car in 2024 Under 15 Lakh के लिस्ट में आपको आज के डेट में 5 ऐसी बहेतरीन कार देखने को मिल जाएगी जो आपके प्रत्येक जरूरत को पूरा कर देगी।
Top 5 Most Mileage Diesel Cars in 2024 Under 15 Lakh:
डीज़ल कार Under 15 Lakh के लिस्ट में भारत में चलने वाली अनेक कार शामिल है जैसे किआ, हुंडई, और महिंद्रा के कार इसमें ऑफर किये गए हैं। Top 5 Most Mileage Diesel Cars Under 15 Lakh के तुनीर में आपको यह प्रत्येक कार मिल जा रहीं हैं तो जो की एक फाड़ू माइलेज भी देंगे और उसके साथ इन कारों में सेफ्टी, फीचर्स और परफॉरमेंस भी बहुत बढिया हैं, तो आइये एक – एक करके इनके बारे में जान लेते हैं।
1. Mahindra XUV 300
Diesel Cars in 2024 Under 15 Lakh के लिस्ट में महिंद्रा XUV 300 एक बढ़िया माइलेज और एक खूबसूरत लुक्स में ऑफर किया गया है तो आइए महिंद्रा xuv 300 कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
Mahindra XUV 300 Price:
महिंद्रा XUV 300 को कंपनी द्वारा पांच सबसे बड़े वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, महिंद्रा XUV 300 का बेस मॉडल आपको दिल्ली बाजार में लगभग 7.99 लाख रुपये मिल जायेगा।यदि आप इस कार के कीमत को ये जानना चाहते हैं तो महिन्द्रा के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करिए।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम और राज्य में अलग अलग होता है तो XUV 300 के सही कीमत को जानने के लिए अपने नजदीकी महिन्द्रा शोरूम पर जाइए और वहाँ से एकदम अच्छे से हर एक जानकारी को जानिये।
Mahindra XUV 300 Mileage or Range:
महिंद्रा XUV 300 के माइलेज पर यदि चर्चा करें तो यह 1 लीटर डीजल में कंपनी अनुसार 20 किलोमीटर की दूरी बड़े ही आसानी से तय कर लेगी।
Mahindra XUV 300 Features:
कंपनी महिन्द्रा द्वारा एक्सयूवी 300 कार में एकदम झन्नाटेदार फीचर की सुविधा दी गई है जिसमें की 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा उसके साथ एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले , सिंगल पैनल सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल तथा इसके अलावा कई और ऐसी सुविधाएं दी गई है जो कि इसमें बैठने पर राजाओं जैसा फील होता है इसमें बैठने पर।
Mahindra XUV 300 Safety:
सेफ्टी के दायरे से बात करे तो महिंद्रा XUV 300 सेफ्टी रेटिंग में 5 star प्राप्त करके NCAP द्वारा प्रमाणित हो चूका हैं। उसके अलावा भी कंपनी महिन्द्रा ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए इसमें सेफ्टी के तौर पर 6 Airbag, EBD के साथ में ABS तथा कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल व फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं दी है जो कि प्रत्येक समय में इसमें बैठे लोगों की रक्षा करने हेतु सक्षम हैं।
Mahindra XUV 300 Engine:
XUV 300, 1.5 लीटर डीजल इंजन पर आधारित है जो की 110 PS का अधिकतम पावर क्षमता और 200 Nm का टार्क उत्पन्न करता है जो की इंजन को सही पेश देने में अपना पूरा योगदान देता हैं।
2. Kia Carens
किआ करेन्स भी Top 5 Most Mileage Diesel Cars के तूनीर में शामिल हैं, किआ करेन्स के प्राइस, परफॉरमेंस, फीचर और सेफ्टी के बारे में जान लेते हैं।
Kia Carens Price:
किआ करेन्स के यदि कीमत की बात करें तो दिल्ली बाजार में इसकी बेस मॉडल का कीमत 10.45 लाख रूपए है। किया करे। इसकी कीमत को यदि आप अच्छे से जानना चाहते हैं तो सीधे आपकी या करियर की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके वहाँ से पूरा जानकारी को जान लीजिए।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग अलग होता है। तो यदि Kia Carens की राशि या फिर इससे जुड़े कोई और जानकारी को यदि आप कराएंगे जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी Kia के शोरूम पर चले जाइए। वहाँ पर आपको प्रत्येक जानकारी एक एक करके अच्छे से मिल जाएगी।
Kia Carens Mileage or Range:
किआ करेन्स कि माइलेज पर चर्चा करें तो यह एक लीटर डीजल में कंपनी के अनुसार किलोमीटर की दूरी बहुत आराम से तय कर लेंगी।
Kia Carens Features:
फीचर के तौर पर कई ऐसे अहम सुविधाएं दी गई है जिनमें की 10. 25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा उसके साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, से मी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 64 एम्बिएंट लाइट, रिलेटेड सीट और सिंगल पेन सनरूफ की सुविधा तथा इसके अलावा कई और ऐसे बेहतरीन फीचर की सुविधा दी गई है जो कि किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने देती।
Kia Carens Safety:
कंपनी की या द्वारा इस कार में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए इसमें सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags और प्रत्येक व्हील में डिस्क ब्रेक, EBD के साथ में ABS की सुबिधा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा टायर प्रेशर सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई है जो कि प्रत्येक स्थिति में इन में बैठे लोगों का तथा कार्य का भी ध्यान रखने हेतु पूरी तरीके से सक्षम हैं।
Kia Carens Engine:
किआ करेन्स का इंजन 1. 5 लीटर डीजल इंजन पर आधारित है जो की 115 PS का अधिकतम पावर क्षमता और 250 Nm का टार्क गेनेराते करता है साथ इस इसको 6 स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
3. Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift भारतीय बाजार में अभी अभी लॉन्च हुआ है, Top 5 Most Mileage Diesel Cars in 2024 Under 15 Lakh के तुनीर में या भी शामिल है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के कीमत, फीचर्स, परफॉरमेंस और माइलेज को जान लेते हैं।
Hyundai Creta Facelift Price:
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के यदि कीमत की बात करें तो इसका बेस मॉडल लगभग 11 लाख रुपये में मिल जायेगा और साथ ही कंपनी द्वारा 24, 260 रुपये प्रति महीने के दर से EMI पर भी दिया जा रहा है। EMI की राशि या कार का कीमत जानने हेतु हुंडई की ऑफिशल वेबसाइट पे विजिट करके पूरा जानकारी को जानें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य सो रूम व राज्य में भिन्न होता है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत की जानकारी यदि आप उचित रूप से जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी हुंडई के शोरूम पर चले जाइए वहाँ पर प्रत्येक जानकारी आपको उचित रूप से मिल जाएगी।
Hyundai Creta Facelift Mileage or Range:
कंपनी का कहना है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार एक लीटर डीजल से लगभग17.4 – 21.8 किलोमीटर की दूरी आराम से नाप सकती है।
Hyundai Creta Facelift Features:
फीचर के मामले में तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एक दम तगड़ा ही है इसमें फीचर के तौर 10. 25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जर, इसके अलावा कई और ऐसे फीचर दिए गए हैं।
Hyundai Creta Facelift Safety:
हुंडई कंपनी ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा तरीके से ध्यान रखते हुए इसमें सेफ्टी के तौर पर बहुत ही सर्वोत्तम फीचर दिए गए हैं जिनमें कि छह एयरबैग 60 डिग्री कैमरा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम व 2 लेवल ADAS जैसे फीचर्स इसमें लागए गए हैं जो की इन में बैठे व्यक्ति का व कार का भी पूरी तरह से ध्यान रखने में सक्षम है।
Hyundai Creta Facelift Engine:
क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन पर आधारित है जो की 116 PS का अधिकतम क्षमता उत्पन्न करता है और 250 Nm का टार्क भी।
4. Kia Seltos
Kia Seltos डीज़ल इंजन पर आधारित कार है जो की आपको उचित रेट में एक अच्छा माइलेज भी देगा। किआ सेल्टोस के प्राइस, फीचर, परफॉरमेंस पर चर्चा कर लेते हैं।
Kia Seltos Price:
किआ सेल्टोस के बेस मॉडल का दाम दिल्ली बाजार में 10.90 लाख रुपये में मिल रहा है। वैसे आप किआ सेल्टोस के कीमत को जानना चाहतें हैं तो आप सीधे kia ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करके वहाँ से कीमत से जुड़े सभी चीज़ों को जान सकतें हैं।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग – अलग होता है। क्यूकी राज्य का कर और शोरूम का policy अलग होती हैं, फिर भी आप किआ सेल्टोस के वास्तिविक रूप से कीमत और EMI से जुड़े जानकारी को हाशिल करना चाहतें हैं तो किआ आप अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करिये वह पर आपको पूरी जानकारी अच्छे तरीके से मिल जाएगी।
Kia Seltos Mileage or Range:
किआ सेल्टोस के माइलेज पर एक बार बात करें तो कंपनी अनुसार 1 लीटर डीजल में 17 – 20.7 किलोमीटर बिना रुके दौड़ेगी।
Kia Seltos Features:
किआ ने अपने इस मनचाहे कार में फीचर्स बहुत ही कमाल का दिया हुआ है जिसमें की 10. 25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, एयर पूरिफिएर तथा उसके आलावा कई और ऐसे बहेतरीन फीचर की लगाई है जिसके कारण वश यह एकदम बवाल लगता है।
Kia Seltos Safety:
कंपनी किआ ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए किआ साल्टोस में 6 Airbag, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, व ADAS जैसे कई और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो कि इनमें बैठे लोगों का हर एक समय ख़्याल रखती है और साथ ही कार का भी ध्यान रखने में पूरी तरीके से सक्षम है।
Kia Seltos Engine:
किआ सेल्टोस का इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन पर आधारित है जो की 116 PS का बहुत अधिक पावर क्षमता और 250 Nm का अधिकतम टार्क भी जेनेरेट करा है साथ ही इसमें 6 स्पीड iMT के साथ कनेक्ट किया गया है जो की इंजन को सही पेश देने में पूरा योगदान देता हैं।
5. Mahindra Thar
बड़े से लेकर बच्चों में जाने वाला कार महिंद्रा थार भी Top 5 Most Mileage Diesel Cars in 2024 Under 15 Lakh के झोली में शामिल हैं। महिंद्रा थार के फीचर्स, प्राइस , माइलेज व परफॉरमेंस के बारे में जान लेते हैं।
Mahindra Thar Price:
महिंद्रा थार के दाम की बात करें तो दिल्ली बाजार में आपको लगभग 11.25 रुपये में मिल जाएगी। Mahindra Thar के कीमत के बारे में और आप जानने को इच्छुक हैं तो आप सीधे Mahindra Thar के ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करके एक – एक जानकारी बड़े ही आराम से जान सकतें हैं।
कृपया ध्यान दें : किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग होता है , क्योकि कार का कीमत राज्य के टैक्स व शोरूम पर आधारित होता है। तो यदि आप Mahindra Thar को खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी एक – एक करके सही रूप से जानने को बेतहासा हैं तो आप अपने किसी नजदीकी महिंद्रा के शोरूम में विजिट करके बहुत ही सरलता से जान सकतें हैं।
Mahindra Thar Range or Mileage:
महिंद्रा थार के माइलेज के बात करें तो कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है की यह 1 लीटर में 15.2 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ सकता हैं।
Mahindra Thar Features:
महिंद्रा ने इस कार में फीचर्स तो ऐसे दिए हैं जैसे की यह एकदम जैसे राजाओं का महल हो। जैसे की फीचर के तौर पर 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले , क्रूज कण्ट्रोल, हलोजन हेडलाइट्स, मैन्युअल AC तथा िक्से आलावा भी बहुत फीचर्स हैं इस कार में। इसमें बैठे लोगो को किसी भी चीज़ का कमी नहीं होता हैं।
Mahindra Thar Safety:
सेफ्टी का महिंद्रा थार में कंपनी द्वारा पूरा ख्याल रख कर इसमें सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट airbags, EBD के साथ ABS , हिल डिसेंट कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर व सीट बेल्ट जैसी कई सेफ्टी फीचर्स को लगाया गया है जिससे की इस कार में बैठे व्यक्ति अपने आपको पूरा सुरक्षित महसूस करतें हैं।
Mahindra Thar Engine:
भारत के बच्चे – बच्चे को पता है की महिंद्रा थार का इंजन बहुत जोरदार है , घोड़ो जैसे बल वाला इंजन में 2.2 लीटर डीजल इंजन लगा हुआ है जो की 132 PS का उच्चतम शक्ति और 300 Nm का टार्क जेनेरेट उत्पन्न करता है।