Top Five Best Electric Scooters Under 1.25 Lakh: वर्ष 2024 में यदि आप अपने लिए या फिर अपने गर्लफ्रेंड , Wife के लिए टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहें हैं जो की आपको एक उचित रेट में एक बड़ियाँ माइलेज, फीचर्स और शानदार लुक हो तो उसमे Ola, Bajaj और Bounce Infinity जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। इन Top Five Best Electric Scooters Under 1.25 Lakh में आपको जरूरतों के मुताबिक हर एक सुबिधायें देखने को मिल जायेगा।
तो आइये Top Five Best Electric Scooters Under 1.25 Lakh के लिस्ट में शामिल हर एक स्कूटर के प्राइस, फीचर्स और बैटरी , माइलेज के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Top Five Best Electric Scooters Under 1.25 Lakh
Electric Scooters Under 1.25 Lakh के लिस्ट में आपको Ola का स्कूटर Ola S1X+, Ather 450 S और Bajaj Chetak Urban जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं जिसमे की एक बहेतरीन माइलेज के साथ – साथ आपको कई कामिल फीचर्स जैसे डिजिटल कंसोल, नेविगेशन, call और sms जैसे फीचर्स से लैश सुबिधा मिल जाती है। Top Five Best Electric Scooters Under 1.25 Lakh के बारे में एक – एक करके निचे दर्शाया गया है।
1. Ola S1 Air Electric Scooters
Ola S1 Air Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के प्राइस की बात करें तो अभी इसका दाम 1. 20 लाख रुपये था लेकिन FAME 2 सब्सिडी और कंपनी के स्पेशल ऑफर देने के बाद इसका प्राइस घटकर के 1. 05 लाख रुपये आ गया है। कंपनी इस Ola S1 Air स्कूटर को छूट के साथ – साथ EMI पर भी दे रही है। उसको जानने हेतु आप Ola ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
Ola S1 Air Battery: इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित होने के कारण से इसमें 3 kWh का बैटरी लगाया गया है जो की लगभग 5 से 6 घंटो में बड़े ही आसानी से चार्ज हो जाता है।
Ola S1 Air Range or Mileage: इस स्कूटर को लेकर कंपनी क्लैमेड करती है की पूरा फुल चार्ज में Ola S1 Air लगभग 151 Km का दुरी तय करेगा, परन्तु आप मानकर चलिए की यह 120 से 130 Km का रेंज तो बड़े ही आराम से दे देगा।
Ola S1 Air Features: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर आपको कई शानदार चीज़ें देखने को मिल जायेगा जैसे कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूटूथ , Wifi डिजिटल स्पीडोमीटर, चार्जिंग पॉइंट, फ़ास्ट चार्जिंग, क्लॉक, ट्रिपमीटर , जैसे और भी सुबिधायें आपको देखने को मिल जाएगी।
Ola S1 Air Battery Warranty: आपके लिए बहुत ही खुशी की बात है क्योकि कंपनी ola ने अभी – अभी बैटरी वारंटी बढाकर 8 साल या फिर 80,000 Km तक कर दिया है। वारंटी देने के बाद खास तौर से यह भी कहा है की दिए गए समय अंतराल में यदि कुछ भी बिगड़ता है तो आप हमारे शोरूम आइये हम आपको फ्री में सेवा देंगे।
2. Bajaj Chetak Urban
Bajaj Chetak Urban Price: Bajaj Chetak Urban इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाता है जो TECPAC
और STANDARD शामिल हैं। Bajaj Chetak Urban के पहले वैरिएंट TECPAC का बात करें तो इसका Ex – शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है और Bajaj Chetak Urban के दूसरे वैरिएंट STANDARD का कीमत 1. 15 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के EMI राशि और प्राइस से जुड़े जानकारी को एकदम विस्तार से जानने हेतु आप ऑफिसियल साइट को सर्च कर सकतें हैं।
Bajaj Chetak Urban Battery: स्कूटर को चलने हेतु इस स्कूटर में 2.9 Kwh का बैटरी कैपेसिटी है जो की लगभग 4 घंटे 50 मिनट में पूरा फुल चार्ज हो जाता है।
Bajaj Chetak Urban Range or Mileage: कंपनी बजाज स्कूटर के माइलेज या रेंज को लेकर क्लैमेड करती है की फुल चार्ज में लगभग 113 से 127 Km तक का रास्ता नाप सकता है। परन्तु यह केवल कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है बिलकुल आप अपने से मानकर चलिए की इससे कुछ कम जरूर देगा।
Bajaj Chetak Urban Features: Bajaj Chetak Urbane स्कूटर को धकाधक फीचर्स से लैश किया गया है जिसमे की DRLs, क्लॉक, डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर), चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ और मोबाइल कनेक्टिविटी, LED टेल लाइट जैसे और भी सुबिधायें प्रदान किया गया है जिससे की स्कूटर चालक के जरूरतों की पूर्ति बड़े ही आसानी से हो सकती है।
Bajaj Chetak Urban Battery Warranty: आज के समय में स्कूटर लेने से पहले सबसे पहले तो हम Battery Warranty को ही देखते हैं। तो उसके लिए Bajaj कंपनी ने Bajaj Chetak Urban के बैटरी को 3 साल या तो फिर 50,000 Km दिया है।
3. Ather 450 S
Ather 450 S Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 S का भारतीय बाजार में कीमत 1.10 लाख रुपये तय किया जाता है। वैसे हम आपको बता देना चाहतें हैं की कंपनी Ather इस स्कूटर को 2046 रुपये प्रति महीना EMI के रूप में दे रही है। EMI और कीमत से जुड़े और भी जानकारी को पूरा विस्तार से जानने के लिए आप ऑफिसियल साइट या तो नजदीकी Ather के शोरूम में विजिट कर सकतें हैं।
Ather 450 S Battery: स्कूटर को ऊर्जा देने के लिए 2.9 kWh का बैटरी लगाया गया है जो की 6 से 7 घंटो में आसानी से चार्ज हो जाता है।
Ather 450 S Range or Mileage: कंपनी Ather 450 S स्कूटर के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की पूरा एकदम बड़ियाँ से चार्ज होने पर लगभग क्लैमेड रेंज 115 Km है लेकिन सचाई में यह 90 से 95 Km तक आराम से दुरी तय कर सकती है।
Ather 450 S Warranty: कंपनी Ather ने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वारंटी एकदम बवाल दिया हुआ है। इसमें सिर्फ और सिर्फ का नहीं बल्कि, स्कूटर वारंटी, चार्जर वारंटी भी शामिल है।
Ather 450 S में बैटरी का वारंटी 3 साल या तो फिर 30,000 Km है, Scooter का वारंटी 3 साल या 30,000 Km और चार्जर का वारंटी 3 साल तक सिमित है। वारंटी देते समय कंपनी ने यह बोलै था की इस समय अंतराल में यदि कुछ भी बिगड़ता है तो हमारे सर्विस सेन्टर आईये हम आपको पूरा फ्री सर्विस देंगे।
4. Ola S1X+ Electric Scooters
Ola S1X+ Price: Ola S1X+ स्कूटर ओला के ही एक टॉप लेवल वैरिएंट में से एक है जिसका मार्च 2024 में डिस्काउंट के समय कीमत 85 हजार रुपये है। और यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर लेने का सोच रहें हैं तो वह भी सुबिधा है। कंपनी Ola S1X+ स्कूटर को मात्र 2049 रुपये प्रति महीना EMI के रूप में ऑफर कर रही है। EMI राशि और डिस्काउंट के कीमत को और भी जानने हेतु आप चाहें तो ऑफिसियल साइट या Ola के किसी शोरूम में जा सकतें हैं।
Ola S1X+ Battery: फ्यूल के रूप में 3 kWh का लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है जो की बड़े आराम से लगभग 7 से 8 घंटो में आसानी से चार्ज हो जाता है।
Ola S1X+ Range or Mileage: कंपनी Ola इस स्कूटर के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की पूरा फुल चार्ज बैटरी पर लगभग 151Km तक का दुरी बड़े ही आराम से तय कर सकता है। लेकिन आप सब मानकर चलिए की यह 130 से 135 Km तक का रास्ता तो जम के एकबार में मार ही देगा।
Ola S1X+ Features: कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, फ़ास्ट चार्जिंग, क्लॉक, डिजिटल ट्रिपमीटर, चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ और विफई , डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे अनेकों सुबिधायें प्रदान किया गया है। इससे स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति का बेसिक जरुरत आराम से पूरा हो जाता है।
Ola S1X+ Warranty: कंपनी Ola इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी का 8 साल Battery Warranty दिया है इस समय अंतराल में यदि आपके बैटरी को कुछ भी होता है तो आप सीधे Ola के सर्विस सेण्टर पर चले जाइये वहां आपको हर एक बैटरी से जुड़े सर्विस फ्री में ऑफर होगा।
5. Bounce Infinity E1 +
Bounce Infinity E1 + Price: Bounce Infinity E1 + इलेक्ट्रिक स्कूटर वैसे महिलाओं के लिए बहुत मदगार शाबित होता है। जिसका वर्तमान में कीमत 90 हजार रुपये है। सबसे मजे की बात यह है की कंपनी ने ऑफर दिया है की केवल आप 499 rps में Bounce Infinity E1 + स्कूटर को आप घर से बुक कर सकतें हैं। आपको Bounce Infinity E1 + स्कूटर लेना है तो आप ऑफिसियल साइट पर चले जाइये।
Bounce Infinity E1 + Battery: इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारण ऊर्जा देने हेतु इसमें 1.9kWh का बैटरी लगाया गया है जो लगभग 4 से 4.30 घंटो में आसानी से चार्ज हो जाता है।
Bounce Infinity E1 + Range or Mileage: Bounce कंपनी द्वारा Bounce Infinity E1+ स्कूटर के रेंज को लेकर या बताया है की फुल चार्ज होने पर लगभग 85 Km का रास्ता नाप देगा , लेकिन आप मानकर चलिए की 70 से 75 Km तक का माइलेज पूरा फुल चार्ज होने पर आराम से दे ही देगा।
Bounce Infinity E1 + Features: ग्राहको को ध्यान में रकते हुए आज के समय में फीचर्स के तौर पर आपको कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, चार्जिंग पॉइंट , क्लॉक और डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे सुबिधा प्रदान किय गए हैं।
Bounce Infinity E1 + Warranty: खैर हम आपको बता देना चाहतें हैं की Bounce ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी वारंटी या फिर स्कूटर वारंटी से जुड़े कोई भी अपडेटेड अपने ऑफिसियल साइट पर नहीं उपलोड किया हुआ है। परन्तु हम बैटरी वारंटी को खोजने हेतु आपने निरंतर प्रयाश में जुड़े हुए हैं।
जरा यह देखें: Top 5 Electric Scooters in Under 50000: एकदम चपके चलाइये सस्ती कीमत पर है कोई दिक्कत नहीं होगा
जरा यह देखें: Top 5 Electric Scooters in India Under 80000:
जरा यह देखें:Top 5 Upcoming Electric Scooters in 2024: दुनिया की बेहतरीन स्कूटर को लॉन्च होते देख, लोग हो जाएंगे गदगद