Toyota Mirai Hydrogen Price in India, Range, Specifications and Launch Date: नितिन गडकरी बोले वाह क्या बात है आया न मजा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Toyota Mirai Hydrogen Price in India & Launch Date: Mirai ,हाइड्रोजन फ्यूल पर आधारित टोयोटा कंपनी का सबसे लक्ज़री कारों में से एक है। अभी हल में दिल्ली के अंदर भारत मोबिलिटी शो में इस कार के कांसेप्ट को पेश किया गया। लोग इस देखते ही इंटरनेट पर लगातार Toyota Mirai Hydrogen Price in India, Toyota Mirai Hydrogen Range और Launch Date को सर्च करने लगें। तो आइये इस कार से जुड़े जानकारी जैसे इसके कीमत, माइलेज और फीचर्स व परफॉरमेंस के बारे में और एकदम गहराई से जान लेते हैं।

Toyota Mirai Hydrogen Specifications:

हाइड्रोजन पर आधारित Toyota Mirai कार के स्पेसिफिकेशन जैसे इंजन, माइलेज, परफॉरमेंस, फीचर्स, और सेफ्टी के बारे में निचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है जानने हेतु टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

AspectDetails
Car ModelToyota Mirai Hydrogen
Expected Launch Dateअभी उपलब्ध नहीं
Approximate Price  लगभग 60 लाख रुपये 
Engine182 PS
Torque406 Nm
Fuel Hydrogen
Variants  लम्सम 3 
Capacity5.2 kg
Features12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 8 – इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड उप डिस्प्ले और डिजिटल रियर व्यू मिरर 
Safety7 Airbags, हिल असिस्ट ब्रेक, ABS विथ EBD, TPMS 

Toyota Mirai Hydrogen Launch Date:

Toyota Mirai को भारत मोबिलिटी एक्सपो दिल्ली में शोकेस किया गया था लेकिन अभी इसके लाँच डेट की वैसी कोई भी जानकारी आधिकारिक साइट पर सामने निकलकर नहीं आयी है। हम इसके लंच डेट की जानकारी लगातार खोजने में तत्पर रहे। जैसे ही हम को हमारे हाथ लगती है हम आपको तुरंत पहुँच जाते हैं।

Toyota Mirai Hydrogen Price in India:

Toyota Mirai हाइड्रोजन का इंडिया में यदि प्राइस की बात करें तो इसका कीमत भारीतय बाजार में तक़रीबन 60 लाख के करीब होने वाला है। लेकिन फिर भी वैसे आप Toyota Mirai Hydrogen Price जानना ही चाहते हैं तो टोयोटा के ऑफिसियल साइट को सर्च करके वह से एक – एक जानकारी को जान सकतें हैं।

कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम को राज्य में अलग होता है क्योंकि कीमत किसी भी राज्य के टैक्स व शोरूम की लोकेशन पर आधारित होता है। तो यदि आप टोयोटा मिठाई के कीमत को वास्तविक रूप में जानना चाहते हैं तो लाँच होने के बाद नजदीकी टोयोटा के शोरूम पर विजिट करके उससे जुड़े हर एक जानकारी को एकदम गहराई में जाने।

Toyota Mirai Hydrogen Range:

Toyota हाइड्रोजन Mirai की रेंज की जानकारी अभी फिलहाल में तो इसकी ऑफिसियल साइट पर तो नहीं आई है लेकिन हम इस को खोजने के लिए अपना निरंतर प्रयास में जुटे हुए हैं। जैसे ही हमारे हाथ यह जानकारी लगती है हम आपको तुरंत ही अवगत करेंगे।

Toyota Mirai Hydrogen Features:

फीचर के तौर पर Toyota Mirai Hydrogen कार में 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 8 – इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड उप डिस्प्ले और डिजिटल रियर व्यू मिरर तथा इसके अलावा यह कार बहुत से फीचर्स से लैस है जो कि इनमें बैठे व्यक्तियों के प्रत्येक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

Toyota Mirai Hydrogen Safety:

टोयोटा अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरी तरीके से ध्यान रखते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 7 Airbags, हिल असिस्ट ब्रेक, ABS विथ EBD, TPMS तथा इसके अलावा कुछ और भी चीजें दी गई है जो कि इनमें बैठे व्यक्तियों का तथा उसके साथ साथ कार का भी सुरक्षा प्रदान करने में अपना योगदान देने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

Toyota Mirai Hydrogen Colors:

Toyota Mirai Hydrogen के कलर्स से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने निकल कर नहीं आए हैं। जैसे ही हम को इसके कलर की जानकारी मिलती है हम आप तक इसकी सूचना तुरंत पहुँच जाते हैं।

Toyota Mirai Hydrogen Engine:

Toyota Mirai चार पहिया वाहन हाइड्रोजन फ्यूल पर आधारित है। इसके इंजन के द्वारा 182 पी एस का अधिकतम पावर क्षमता उत्पन्न किया जाता है तथा साथ में ही 406 न्यूटन मीटर का टार्क भी जेनरेट करता है। की कार को एक सही पेज देने में बहुत मदद करता है।

Toyota Mirai Hydrogen Bharat Mobility Expo:

यह भी पढ़ें: Hyundai Ioniq 5 Price in India, Range, Specifications and Launch Date: बाजार में आते ही Mahindra कि बजा देगी बाजा

Leave a comment