TVS IQube ST Vs Vida V1 Pro: इस वर्ष यदि आप TVS IQube ST Vs Vida V1 Pro में से किसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले यदि आप उसके प्राइस, माइलेज, बैटरी, बैटरी चार्जिंग , बैटरी वारंटी , फीचर्स व परफॉरमेंस को जानने को बताब हुए पड़े हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार शाबित हो सकता है क्योकि हम इस पोस्ट में TVS IQube ST Vs Vida V1 Pro से जुड़े प्रत्येक चीज़ों के बारे में पूरा विस्तार से लेख लिखने जा रहें हैं।
TVS IQube ST Vs Vida V1 Pro स्कूटर का बुकिंग राशि
TVS IQube ST Booking Amount: कंपनी टीवीएस ने यह बोला है की आप TVS IQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 5000 रुपये में घर बैठे – बैठे बुक कर सकतें हैं।
Vida V1 Pro Booking Amount: वहीं यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro के बुकिंग अमाउंट की बात करें तो कंपनी के ऑफर के तहत हम सिर्फ 499 रुपये में इससे बुक कर सकतें हैं।
टीवीएस IQube ST Vs विदा V1 Pro कीमत
TVS IQube ST Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS IQube ST का कीमत की बात करें तो दिल्ली बाजार में इसका On – Road कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये है।
Vida V1 Pro Price: Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की चर्चा करें तो भारीतय बाजार में इसका कीमत लगभग 1. 26 लाख रुपये होता है।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मूल्य शोरूम व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है। क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन या तो राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS IQube ST Vs Vida V1 Pro के प्राइस, बैटरी और माइलेज से जुड़े जानकारी को पूरा विस्तार से जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये वहाँ आपको हर एक जानकारी पूरा विस्तार से मिल जाएगी।
टीवीएस IQube ST Vs विदा V1 Pro बैटरी
TVS IQube ST Battery: इलेक्ट्रिक तकनीक से बने होने के कारन TVS IQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन के 4.56 kWh के बैटरी पैक लगाया गए हैं जो की 950 वाट चार्जर से 4 घंटे 6 मिनट और 1500 वाट चार्जर से 2 घंटे 30 मिनट में बड़े ही आसानी से चार्जर हो जाता है।
Vida V1 Pro Battery: इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro में आपको रिमूवेबल बैटरी के ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिनमे की 1.97 kWh के दो बैटरी होते हैं। जो की स्कूटर के गति करने के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं।
टीवीएस IQube ST Vs विदा V1 Pro माइलेज
TVS IQube ST Mileage: कंपनी टीवीएस का कहना है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 145 Km का रेंज बड़े ही आराम से दे देगा। फिर भी आप अपने अनुसार मानकर चलिए की लगभग 130 Km तक का रास्ता यह बड़े ही आराम से नाप देगा।
Vida V1 Pro Mileage: इस स्कूटर में लगे 2 रिमूवेबल बैटरी पूरा फुल चार्ज में 110 Km दुरी तक क्षमता तय कर सकतें हैं ऐसा कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है लेकिन आप मनाकर चलिए की 80 से 90 Km तक आसानी से तो ट्रेवल कर ही सकता है।
टीवीएस IQube ST Vs विदा V1 Pro फीचर्स
TVS IQube ST Features: TVS IQube ST में फीचर्स के तौर पर एकदम तगड़ा सुबिधा प्रदान किया गया है जिसमे की चार्जिंग पॉइंट, बूट लाइट, सर्विस दुए इंडिकेटर, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, DRLs , फ़ास्ट चार्जिंग मोबाइल कनेक्टिविटी, LED टेल लाइट, डिजिटल ट्रिपमीटर, कॉल और मस्सागिंग, लौ बैटरी अलर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म और नेविगेशन , USB चार्जिंग पोर्ट , म्यूजिक कण्ट्रोल जैसे अनेको सुबिध्याँ प्रदान किया गया है।
Vida V1 Pro Features: इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro में फीचर्स के लिहाज से 4G, wifi, एंटी थेफ़्ट अलार्म, ट्रैक मी बाइक, गेओफेन्स, रिमोट इम्मोबलीसाशन, व्हीकल डिगनोस्टिक्स, SOS अलर्ट बटन जैसे खूब शानदार सुबिध्याएँ दिए गए हैं जो की स्कूटर चालक के हर एक जरूरतों की पूर्ति असानी से होती है।
टीवीएस IQube ST Vs विदा V1 Pro बैटरी Warranty
TVS IQube ST Warranty: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी वारंटी से या तो व्हीकल वारंटी से जुड़े कोई भी अपडेट ऑफिसियल साइट पर अपडेट नहीं किय गए हैं। लेकिन हम इसको खोजने में निरंतर प्रयाश में लगे हुए हैं जैसे ही यह हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सूचना दे देंगे।
विदा V1 Pro बैटरी Warranty: विदा V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का कंपनी ने वारंटी 5 साल या 50000 हजार Km दिया है। और उसमे लगे बैटरी का 3 साल या तो 30,000 Km का वारंटी प्रदान किया हुआ है।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Pro Vs Okaya Faast F4: माइलेज, फीचर्स और टॉप स्पीड में कौन है बवाल, जानिए विस्तार से