आज के इस नए लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप विवो के स्मार्टफोन को पसंद करते है और वो भी बजट स्मार्टफोन हो तो 1 फ़रवरी 2024, कंपनी ने अपने चाहने वालों को ऑफर (Vivo Y27 Offers In India Flipkart) लाकर खुश कर दिया है। जी हा जहा पर Vivo y27 का कीमत ₹12,999 था अब वो सस्ता हो चुका है। तो आज हम इस लेख के माध्यम से Vivo Y27 Offers In India Flipkart & Amazon के साथ Vivo Y27 Full Specifications के बारे में सारे आवश्यक जानकारी साझा करेंगे।
Vivo Y27 Offers In India Flipkart
Vivo Y27 Offers In India Flipkart और Amazon दोनों पर उपलब्ध है ऐसे में बिना विलंब किये आपको सबसे पहले ऑफर के बारे में बता दे की ₹1000 का छूट मिल रहा है यानि की अबसे ₹11,999 (Vivo Y27 6 128 Price In India) में ही मिलेगा ना की ₹12,999। आपको बात दे की यह जानकारी कंपनी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से लोगों के बीच पेश किया गया है। इस ऑफर के साथ-साथ और अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर और भी डिस्काउंट मिल जाएगा। इस तगड़े फोन को खरीदने के फिराक में आप हो तो एक बार इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर जरूर नज़र डाले।
Get the latest vivo Y27 at an attractive new price! Don't miss out, upgrade today!
— vivo India (@Vivo_India) February 1, 2024
Buy now ! https://t.co/zPy53nhZto
#vivo #ItsMyStyle #BuyNow pic.twitter.com/vHILI7mjdM
Vivo Y27 Full Specifications
विवो y27 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है जो काफी बेहतर रैम और स्टोरेज माना जाता है। इसमे 50MP (मेगा पिक्सेल) का रेयर कैमरा, तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते है Burgundy Black, Garden Green, Sea Blue और 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी, Android वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और 4g कानेक्टिविटी उपलब्ध है। ऐसे कई और भी फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स मौजूद है जिनपर हमने एक-एक करके विस्तार पूर्वक बात किया है। तो चलिए देखते है क्या कुछ अत्याधुनिक फीचर्स है।
Vivo Y27 Display
Vivo Y27 Display की बात की जाए तो आपको इस स्मार्टफोन मेन कंपनी द्वारा 6.64-इंच स्क्रीन साइज़, Full HD+ LCD Display टाइप जिसका रेसोल्यूशन 2388 x 1080 Pixels, 600 Nits पीक ब्राइटनेस और बेज़ेल लेस डिस्प्ले वाटरड्रॉप नौच के साथ देखने को मिलेगा। वाकई में यह डिस्प्ले सेटअप इस फोन को सबसे अलग बनाता है और अब तो कीमत भी घट चुका है।
Vivo Y27 Camera
इस बेहतरीन स्मार्टफोन मे आपको पीछे तरफ 50 MP मेन पोर्ट्रेट कैमरा, फ्रन्ट में 8 MP का सेल्फ़ी कैमरा तो है ही इसके साथ में Photo, Night, Portrait, Video, 50MP, Panorama, Live Photo, Slo-mo, Timelapse, Pro, Documents जैसे कैमरा फीचर्स से लैस है। इन सेटअपो की मदद से आप फूल एचडी विडिओ रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे। कैमरा की क्वालिटी इन फीचरो के कारण काबिलेतारीफ है, इस बजट में तो चलिए और भी स्पेक्स की बात कर लेते है।
Vivo Y27 Processor
कोई भी फोन हो उसके फास्ट परफॉरमेंस के लिए रैम और प्रोसेसर का काफी योगदान होता है। ऐसे में कंपनी ने इस स्मार्टफोन में जबरदस्त प्रोसेसर को अन्तर्स्थापित किया है। बिना देरी किये बात दे की Mediatek Helio G85 (Octa Core 2 GHz) का प्रोसेसर मौजूद है, यह प्रोसेसर भी बेहतरीन माना जाता है।
Vivo Y27 RAM & Storage
कोई भी स्मार्टफोन हो उसके रैम और स्टोरेज का काफी महत्व होता है एक बेहतर स्मार्टफोन बनाने में ऐसे में कंपनी ने 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया है। खास जानकारी आपको बता दे की यह RAM 3.O टेक्नॉलजी पर आधारित है जो बैकग्राउंड में एप्पस चलाने और स्विच सहजता से स्विच करने की क्षमता को बढ़ता है।
Vivo Y27 Battery & Charger
जैसा की हमने आपको पहले ही बात दिया है की यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और चार्जर की बात करे तो 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इस सेटअप के कारण यह फोन चार्ज होने में बहुत ही कम समय लेगा और फूल चार्ज होने पर लंबा बैकअप भी देगा क्योंकि पावरफूल बैटरी जो मौजूद है।
और पढे:-
- This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi For Mobile & PC: अब साइटे आंधी की तरह खुलेंगी
- Honor X9b Features & Specifications, Antutu Score, Release Date, Price In India: आ गया मिड रेंज का धमाकेदार फोन
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद! हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Vivo Y27 Offers In India Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो और ऑफर का लाभ ले पाए।