Vivo Y36 5G Price & Full Specifications: विवो ब्रांड के स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय होते है। क्योंकि विवो के सारे स्मार्टफोन एक दूसरे से अलग, लग्जरी डिजाइन एवं लाजवाब लुक के साथ लॉन्च होते है। आज हम विवो Y सीरीज के Y36 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे क्योंकि 8GB रैम, 44 वाट चार्जर जैसे कई दमदार फीचर्स काफी सस्ते कीमत पर मौजूद है। तो ऐसे में अगर आप मोबाईल लेने की सोच रहे है तो इस फोन को जरूर देखे और इसीलिए हमने कीमत से लेकर सारे फीचर्स के बारे में विस्तार से इस पोस्ट में जानकारी साझा किया है।
Vivo Y36 5G Price & Full Specifications
विवो Y36 5G स्मार्टफोन फूल स्पेसिफिकेशन्स के हाईलाइट की बात करे तो आपको 8GB रैम, 16MP ऐट्मस्फेरिक पोर्ट्रेट कैमरा, MediaTek Dimensity 6020 MT6833 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 5000 mAh बैटरी, Full HD+ LCD डिस्प्ले जैसे खूबिया दो कलर ऑप्शन मिस्टिक ब्लैक और क्रिस्टल ग्रीन में देखने को मिलते है।
आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसका 4G वेरीअन्ट 6GB RAM 128GB Storage ₹13,944 कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। लेकिन इस 5G वेरीअन्ट का फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड किया जा चुका है और उम्मीद है की मार्च या अप्रैल 2024 तक भारत में भी लॉन्च हो जाएगा, प्राइस को लेकर अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है
Vivo Y36 5G Battery mAh
यह समार्टफोन जिस कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ मौजूद है आपको अन्य ब्रांड में बहुत कम देखने को मिलेगा। जी हा 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको जल्द चार्ज करने के लिए 44 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल से कटिवद्ध किया गया है। वाकई में यह बैटरी और चार्जर सेटअप जबरदस्त बैटरी बैकअप देंगे और अगर चार्जिंग खत्म भी हो जाए तो तुरंत फूल चार्जर भी होजाएगा- 15 मिनट में 30% ।
Vivo Y36 5G Camera
विवो Y36 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको पीछे की ओर 50MP मेन कैमरा + 2MP बोकेह कैमरा और फ्रन्ट में 16MP (पोर्ट्रेट कैमरा) का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की यह कैमरा 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और नाइट, पोर्ट्रेट बोकेह, लाइव फोटो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स डबल इक्स्पोशर, प्रो, डॉक्युमेंट्स जैसे कई कैमरा फीचर्स भी है।
Vivo Y36 5G Display Quality
विवो Y36 5G फोन के डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो आपको 6.64-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 2388 × 1080 पीक्सेल्स है, 395 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 650 निट्स ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में बेहतरीन विज़बिलिटी प्रदान करता है।
Vivo Y36 5G RAM & Storage
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को केवल एक वेरीअन्ट में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। जी हा LPDDR4X 8GB रैम और UFS 2.1 256GB स्टोरेज से लैस है यह प्रीमियम डिजाइन वाला विवो स्मार्टफोन। यह रैम और स्टोरेज सेटअप इस मोबाईल को मल्टीटैस्किंग, बड़े साइज़ के एप्पस को यूज करने में और बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में काफी मदद करते है ताकि लैग जैसे कोई भी समस्या न हो।
Vivo Y36 5G Processor
जिस तरह रैम और स्टोरेज का अहम रोल होता है फोन को स्मूथली चलने में उसी तरह प्रोसेसर, और तेज परफॉरमेंस को बूस्ट करने में काफी योगदान देता है। ऐसे में आपको ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6020 MT6833 प्रोसेसर और शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
और पढ़े:- Samsung Galaxy S21 FE 5G Details: यह तड़कता-भड़कता शानदार फोन हुआ काफी सस्ता, जल्दी करे
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo Y36 5G Price & Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।