2024 Bajaj Pulsar NS 200 New Look: बजाज द्वारा बाइक Pulsar NS 200 में कई नए अपडेट किये गए हैं जिनमें की डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर व LED हेडलाइट, जैसे कई अनेक फीचर्स को दिया गया है। बजाज पल्सर 200 का माइलेज लगभग 40.36 Kmpl है। तो आइये नए अपडेट Pulsar NS 200 के कीमत, फीचर्स और उसके परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
2024 Bajaj Pulsar NS 200 Price
Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के दिल्ली बाजार में यदि कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली में On – Road प्राइस लगभग 1.49 लाख रुपये है और साथ ही बाइकदेखो के अनुसार कंपनी इस बाइक को 4,996 रुपये प्रति महीने EMI के दर से दिया जा रहा है। वैसे Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के प्राइस और EMI से जुड़े जानकारी को जानने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का मूल्य शोरूम और राज्य में भिन्न भिन्न होता है क्योंकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है। तो यदि आप 2024 Bajaj Pulsar NS 200 बाइक की कीमत से जुड़ें और जानकारी को यदि विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी बजाज के शोरूम पर चले जाइए, वहाँ पर आपको हर एक जानकारी पूरा विस्तारपूर्वक मिल जाएगी।
2024 Bajaj Pulsar NS 200 Range
कंपनी बजाज द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की New 2024 Bajaj Pulsar NS 200 , 1 लीटर फ्यूल में लगभग 40.36 Km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर लेती है। वैसे यह माइलेज कंपनी ने खुद क्लेम किया हुआ है। तो यदि आप माइलेज कि सच्ची में यह जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी शोरूम पे या फिर यू ट्यूब पर सर्च करें और वहाँ से आप जानकारी को प्राप्त करें।
2024 Bajaj Pulsar NS 200 New Look
कंपनी ने Bajaj Pulsar NS 200 के फीचर कुछ नए बदलाव किये हुए हैं जैसे की इसमें डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर), LED हेडलाइट्स, और नए हेडलैंप की सुबिधा प्रदान की गयी है। और इसके अलावा और भी कई नए फीचर्स दिए गए हैं जो कि चालक के मुताबिक बहुत ही अहम हैं।
2024 Bajaj Pulsar NS 200 Engine
2024 Bajaj Pulsar NS 200 का इंजन बहुत जोरदार है क्योकि यह 199 cc है जिमसे की अधिकतम पावर क्षमता 24.5 PS पर 9750 rpm पर रोटेट करता है और मैक्सिमम टार्क 18.74 Nm का जेनेरेट करता है जो की 8000 rpm पर रोटेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स इसमें लगाया गया है। जो की बाइक को एक बड़ियाँ पेश देनें में अपना योगदान देता है।
यह भी पढ़ें: चीता की रफ्तार से भागेगा Bajaj Pulsar NS 160, मिल रहा सिर्फ इतनी कीमत पर