चीता की रफ्तार से भागेगा Bajaj Pulsar NS 160, मिल रहा सिर्फ इतनी कीमत पर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bajaj लेकर आया है इस वर्ष 2024 में अपने Bajaj Pulsar NS 160 में कई नए फीचर्स और उसके साथ ही इसका Bajaj Pulsar NS 160 का Top Speed बहुत ही तेज है, और इसके आलावा Bajaj Pulsar NS का Mileage 52 . 2 kmpl है, और इससे जुड़े विशेष जानकारी को जानने के लिए उस को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bajaj Pulsar NS 160 Specification:

स्पेसिफिकेशन के तौर पर बजाज पल्सर एनएस 160 में बहुत जबरदस्त व्यवस्था प्रदान की गई है क्योंकि आज के समय में सिर्फ महंगे बाइक मे ऐसी सुविधाएं होती हैं जिनमें कि 160 cc सिलिंडर, ABS, इंट्रूमेंट क्लस्टर, तथा इसके अलावा और भी कई जरूरत की सुविधाएं प्रदान की गई है जो कि बहुत ज्यादा अहम हैं।

AspectDetails
ModelBajaj Pulsar NS160
PriceRs. 1,36,736 (ex-showroom, Delhi)
VariantStandard
Colors AvailableEbony Black, Pearl Metallic White, Pewter Grey, Cocktail Wine Red
Engine160.3cc air-/oil-cooled 4-valve single-cylinder
Power17.2 PS @ 9000rpm
Torque14.6 Nm @ 7250rpm
Transmission5-speed gearbox
FramePerimeter frame
SuspensionUpside-down (USD) fork (front), Nitrox monoshock (rear)
BrakesFront Disc: 300mm, Rear Disc: 230mm, Dual-channel ABS
TyresFront: 100/80-17 (Tubeless), Rear: 130/70-17 (Tubeless)
Ground Clearance170mm
Seat Height807mm
Fuel Tank Capacity12 litres
Mileage (ARAI)52.2 kmpl
Instrument ClusterSemi-digital with speedometer, fuel gauge, tachometer, clock, trip meter, gear position indicator, real-time mileage, distance-to-empty readout
Weight152 kg
RivalsTVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer, Yamaha FZ-S Fi V4, Hero Xtreme 160R 4V, TVS Apache RTR 200 4V, TVS Apache RTR 180, Kawasaki W175

Bajaj Pulsar NS 160 Price in India:

बजाज पल्सर एनएस का यदि हम प्राइस की बात करें तो दिल्ली के इसका Ex- Showroom कीमत Rs. 1,36,736 रुपये है और उसके साथ ही प्राइस से जुड़ें और विशेष जानकारी को जानने हेतु बजाज पल्सर एनएस के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करें।

कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक या car का प्राइस शोरूम और आज पर निर्भर करता है। यह समय – समय पर बदलता रहता है तो इसकी विशेष जानकारी को जानने हेतु अपने नजदीकी डीलर या को कॉन्टेक्ट करें और वहाँ से पूरी जानकारी को जानें।

Bajaj Pulsar NS Features:

फीचर के तौर पर बजाज पल्सर एनएस में एकदम लग्जरी व्यवस्था प्रदान की गई है जिससे कि सेमी डिजिटल विथ स्पीडोमीटर , फ्यूल गेज , टैकोमीटर , क्लॉक, ट्रिप मीटर तथा उसके साथ- साथ गेयर पोज़ीशन इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज तथा डिस्टन्स टू एमपी रीड आउट जैसी व्यवस्था प्रदान की गई है जो कि प्रत्येक चालक के लिए बहुत ही जरूरी होता है।

Bajaj Pulsar NS Colors:

बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस को 4 सबसे खूबसूरत वह लुभावने रंग में मार्केट में लॉन्च किया है और इसको देखने के लिए सब बहुत ही तरस उठे हैं और वह चार रंग नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दिए गए हैं

Color Options
Ebony Black
Pearl Metallic White
Pewter Grey
Cocktail Wine Red

Bajaj Pulsar NS Mileage:

कंपनी द्वारा Bajaj Pulsar NS 160 के फ्यूल स्टोरेज की क्षमता 12 लीटर दी गई है जो कि 52. 2 किलोमीटर के प्रति लीटर(kmpl) के हिसाब से यह दूरी तय करता है और अनुमान लगाया गया है कि औसतन इसका माइलेज और सब की तुलना में बहुत ज्यादा बेहतरीन हैं।

Bajaj Pulsar NS Breaks And Suspension:

Bajaj Pulsar NS 160 में ब्रेक और सस्पेंशन की बहुत ही लाजवाब व्यवस्था दी गई है जो कि एकदम मखमल की जैसी काम करता है इसके फ्रंट सस्पेंशन में अपसाइड डाउन फॉर तथा उसके साथ ही रेयर सस्पेन्शन में नाइट्रोक्स मोनोशॉक जैसी बेहतरीन सस्पेंशन दिया गया है जो की थोड़ा सा ही झटका लगने पर आसानी से खेल जाता है। और इसके फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक तथा रियर ब्रेक में ड्युअल चैनल एबीएस जैसी सुविधाएं दी गई है जो कि आज के डेट में यह बहुत ही ज्यादा सेफ्टी के जरिए से मायने रखता है।

Bajaj Pulsar NS Engine:

बजाज पल्सर एनएस में चार valve के साथ सिंगल सिलेंडर में 160 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 17. 2 ps का पावर क्षमता जेनरेट करता है और यह 9000 rpm पर रोटेट करता है और इसकी टॉर्क की बात करें तो इसमें 14 न्यूटन मीटर का टार्क दिया गया है जो कि 7250 आरपीएम पर बड़ी आसानी से ही रोटेट कर जाता है और इसके अलावा इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है जो कि इंजन को एक सही पेश देने में बहुत बड़ा भूमिका निभाता है अपना।

Bajaj Pulsar NS Rivals:

बजाज पल्सर एनएस की यदि प्रतिद्वंद्वी की बात करें तो दूर दूर तक कोई टक्कर देने वाला है ही नहीं मार्केट में लेकिन वैसे फिर भी प्रतिस्पर्धा इसका TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer, Yamaha FZ-S Fi V4, Hero Xtreme 160R 4V जैसे बाइकों के साथ शायद हो सकता है।

यह भी पढ़ें: New Aprilia RS 457 अब लॉन्च होगा 2024 के मार्केट में जल्द , हो जाएगा Kawasaki का पूरा तरीके से जीना हराम

यह भी पढ़ें: ऑफ रोड़ीन्ग का बादशाह Royal Enfield Himalayan 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ईयर अवॉर्ड 2024 जीता, देखे फीचर्स और किमत

Leave a comment