ऑफ रोड़ीन्ग का बादशाह Royal Enfield Himalayan 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ईयर अवॉर्ड 2024 जीता, देखे फीचर्स और किमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पहाड़ों और ऑफ रोड़ीन्ग के लिए रॉयल एनफील्ड बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। अक्सर आप भारत के पहाड़ी प्रदेशों में इन्ही मोटरसाइकिल को देखेंगे ऐसे में Royal Enfield Himalayan 450 की बात करे तो आपको 452cc का इंजन, 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ-साथ स्विचएबल ABS जैसे कई सारे दमदार फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जिसपे हम आगे इस लेख के माध्यम से बात करेंगे।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत

इस पॉपुलर और एडवेंचरस बाइक की कीमत अलग-अलग है जो की वेरीअन्ट पर निर्भर करता, ऐसा इस लिए है क्योंकि सबके फीचर्स एक दूसरे से अलग होते है। लेकिन हम आपको बात दे रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत ex-showroom ₹2,85,000 बेस वेरीअन्ट का और दिल्ली में ऑन रोड कीमत 3,11,881 लाख रुपए के आस पास है। ₹2,89,000 पास वेरीअन्ट, ₹2,93,000 समिट वेरीअन्ट और ₹2,98,000 हेनले ब्लैक का हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत
—रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत

Royal Enfield Himalayan 450 Specifications & Features

कोई भी बाइक हो उसके स्पेसिफिकैशन के बारे में लोग जरूर जानना चाहते की क्यों ये मोटरसाइकिल इतना खास है। ऐसे में Royal Enfield Himalayan 450 Features की बात करे तो 4 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कोनसोले के साथ में स्मार्टफोन कानेक्टिविटी, गूगल मैप इंटीग्रेटेड नेवीगेशन, हेलमेट कम्यूनिकेशन डिवाइस कानेक्टिविटी और राइड बाई वायर टेक्नॉलजी के साथ अलग-अलग राइडिंग मोडस जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। और सारे डिटेल्स के में हम एक-एक करके आगे बात करेंगे।

—Royal Enfield Himalayan 450 Youtube
AspectDetails
Model NameRoyal Enfield Himalayan 450
Price (Ex-showroom Delhi)Rs 2,85,000 (Base Kaza Brown), Rs 2,89,000 (Pass variant – Slate Himalayan Salt / Slate Himalayan Poppy Blue), Rs 2,93,000 (Summit variant – Kamet White), Rs 2,98,000 (Hanle Black)
VariantsBase, Pass, Summit
Engine452cc, liquid-cooled single-cylinder engine (‘Sherpa’)
Power39.47 bhp
Torque40 Nm
Transmission6-speed gearbox with slip and assist clutch
Brakes (Front/Rear)Disc brakes (320mm front disc, 270mm rear disc)
ABSSwitchable ABS
Suspension43mm inverted fork (Front), Linked monoshock (Rear)
Wheel Travel (Front/Rear)200mm
Tyres (Front/Rear)90/90-21 Ceat Gripp RE F (Front), 140/80 R 17 Ceat Gripp Rad Steel RE (Rear)
Ground Clearance230mm
Seat Height825mm (Standard, adjustable to 845mm), 805mm (Lower seat, adjustable to 825mm)
Wheelbase1,510mm
Fuel Tank Capacity17 litres
Kerb Weight196kg
Features4-inch TFT instrument console with smartphone connectivity, Google Maps integrated navigation, helmet communication device connectivity, ride-by-wire technology with riding modes
RivalsKTM 390 Adventure, Hero XPulse 400
Programs‘Reown’ program for buying and selling second-hand Royal Enfield bikes officially
TrademarkGuerilla 450 (likely rally version with improved off-road capabilities)
Price HikePrices were introductory till December 31, 2023, and have been increased
Additional NoteThe ‘Sherpa’ engine produces 40.02 PS power and 40 Nm torque

Royal Enfield Himalayan 450 Engine And Top Speed

कोई भी बाइक तभी एडवेंचरस कहलाता जब उसमें दमदार इंजन और घातक लेवल का टॉप स्पीड हो। इस मोटरसाइकिल में वो सारी खूबिया कंपनी ने दी है जिससे आप पूर्ण रूप से अच्छे बजट का एडवेंचरस बाइक कह सकते है। तो चलिए इंजन के बात करते है, इसमें 452 cc का लिक्विड कूलेड सिंगल-सीलेन्डर BS6 इंजन जो 39.47 bhp का पावर और साथ में 40 Nm का टौर्क जनरेट करेगा, अगर हम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 टॉप स्पीड की बात करे तो 141kmph या इससे ज्यादा भी हो सकता है।

Royal-Enfield-Himalayan-450-Engine
—Royal Enfield Himalayan 450 Engine

Royal Enfield Himalayan 450 Average And Fuel Tank

Royal Enfield एक एतिहाशिक कंपनी है, जो पहाड़ों या ऑफ रोडइंग जैसे जगहों के लिए जानी जाती है। अगर बाइक का इंजन दमदार हो तो एवरेज बहुत ज्यादा नहीं होने वाला है। तो इस बाइक में 30kmpl का एवरेज, जो ऐसे इंजन सेटअप होने पर अच्छा माना जाता है। और Royal Enfield Himalayan 450 Fuel Tank 17 लीटर का मिलेगा।

Royal-Enfield-Himalayan-450-average
—Himalayan 450 Average

Royal Enfield Himalayan 450 Suspension And Brake

ये रॉयल एनफील्ड का एडवेंचरस बाइक लंबे दूरी तय करने में काफी आराम दायक साबित हुआ है। क्योंकि Royal Enfield Himalayan 450 Suspension में सामने 43mm इनवर्टेड फोर्क और पीछे लिंकड मोनोशोक दिया है। और ब्रेक की बात करे तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक, फ्रन्ट 320 mm और रेयर में 270 mm देखनों को मिल जाएगा।

Royal-Enfield-Himalayan-450-suspension-and-brake
—Himalayan 450 Suspension And Brake

Royal Enfield Himalayan 450 Seat Height

इस मोटरसाइकिल मे आपको ग्राउन्ड क्लेयरएन्स 230 mm का है। ऐसे में सीट हाइट 825 mm का जिसके साथ स्टैन्डर्ड सीट अजस्टबल 845 mm तक है और लोअर सीट 805 mm जो 825 mm तक अजस्टबल है।

Himalayan 450 Seat Height
—Himalayan 450 Seat Height

Royal Enfield Himalayan 450 Color

Royal Enfield Himalayan 450 मे आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे Kaza Brown, Salte Himalayan Salt, Slate Poppy Blue, Hanle Black, Kamet White.

Himalayan 450 Color
—Himalayan 450 Color

और पढे :-

Husqvarna Svartpilen 401 Top Speed, Review और Seat Height: धुआं धुआं हो जाएगा, केटीएम ड्यूक जब आएगा मार्केट में

Honda NX500 Specifications, Launch Date, Top Speed & Price In India: बाज़ार का तापमान बढ़ाने आ रहा होंडा का मोस्ट अवेटेड बाइक, देखे यहा

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Royal Enfield Himalayan 450 के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment