Maruti Fronx Discount: नए वर्ष 2024 के जनवरी के समाप्ति के दिन पर भारत में सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने कार पर बम्पर छूट दे रहीं हैं। छूट के इस दौर में मारुति सुजुकी ने भी अपने कार मारुति फौज पर भारी भरकम डिस्काउंट देने का फैसला किया है। यदि ऐसे में आप पहले से ही मारुति fronx को खरीदने के लिए सोच रहे थे तो समझ लीजिए की आप के लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है। मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा fronx को पांच सबसे एकदम लाजवाब वैरिएंट Sigma, Delta, Delta+, Zeta, और Alpha शामिल हैं।
तो आइये मेरे प्यारे मित्रों Maruti Fronx Discount के Price, Features, Range व Performance के बारे में अच्छे तरीके से जान लेते हैं।
Maruti Fronx Discount:
भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा फ्रांस कार पर ₹15000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट से संबंधित और भी जानकारी को एकदम गहराई तक जानने के लिए मारुति सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करिए। वहाँ से एकदम अच्छे से जानकारी को जानिए।
Maruti Fronx Price:
Maruti Fronx Discount के त्योहार पर बहुत ही अच्छा अवसर है कि उचित कीमत पर Maruti Fronx को अपने घर लाने का। वैसे fronx का दिल्ली बाजार में Ex- showroom कीमत लगभग Rs.7.46 रुपये और 13.13 Lakh रुपये On – road कीमत है। Fronx से जुड़ें और जानकारी को यदि आप विशेष तौर से जानना चाहते हैं तो सीधे आप ऑफिशल वेबसाइट पे विजिट कीजिए वहाँ पे पूरा जानकारी आपको मिल जाएगी।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम और राज्य में अलग अलग होता है तो फ्रांस से जुड़े कीमत व उसके अलावा और कोई भी जानकारी यदि आप एक दम गहराई में जानना चाहते हैं तो अपने नजदीकी Maruti के शोरूम पर विजिट करें और वहाँ से एक एक करके पूरी जानकारी को जानें।
Maruti Fronx Features:
फीचर के तौर पर फ्रांस कार में अनेक ऐसी सुविधाएं मिल जाएंगी जैसे कि 9 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा उसके साथ वायरलेस ऐंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले सिस्टम तथा हेड अप डिस्प्ले क्रूज कंट्रोल व ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल तथा इसके अलावा और भी सुविधाएं प्रदान की गई है जो की लोगों को किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होती।
Maruti Fronx Safety:
मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने कस्टमर का पूरा ध्यान रखते हुए सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) तथा उसके साथ 360 डिग्री कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर व ईबीडी(EBD) के साथ एबीएस (ABS) जैसी सुविधा प्रदान की है जो कि कार का तथा उसके साथ यात्रियों का प्रत्येक समय में ध्यान रखने हेतु पूर्ण रूप से सक्षम है।
Maruti Suzuki Fronx Colors:
कंपनी सुजुकी द्वारा fronx को 10 सबसे अलग अलग बेहतरीन व शानदार रंगों में मार्केट में लाँच किया गया है जो कि लोग उसे देखते ही पहचान जाते हैं वह 10 रंगों नीचे नियमित रूप से टेबल में दर्शाए गए हैं।
Single Tone Colors | Double Tone Colors |
Nexa Blue | Earthen Brown with bluish black roof |
Earthen Brown | Opulent Red with bluish black roof |
Arctic White | Splendid Silver with bluish black roof |
Opulent Red | |
Grandeur Grey | |
Bluish Black | |
Splendid Silver |
Maruti Fronx Engine:
मारुति सुज़ुकी द्वारा बनाए गए fronx कार में दो इंजन की वैरियर प्रदान किए गए हैं जिसमें कि पहला वैरियंट 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के 100 PS पावर क्षमता के साथ 148 Nm का टार्क भी जेनेरेट करता है। तथा उसके साथ इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक दिया गया है।
दूसरे वैरिएंट के इंजन में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन प्रदान किया गया है जो की 90 PS का पावर क्षमता और 98.5 Nm का टार्क जेनेरेट करता है।
यह भी पढ़ें: 40 हजार तक का मिल रहा डिस्काउंट ,जल्दी से लपके Discount Maruti Baleno को ले लीजिये
यह भी पढ़ें: अरे 1 लाख तक का मिल रहा है Discount Maruti Jimny पर, ऐसा सुनहरा मौका फिर दुबारा नहीं मिलेगा