Discount Maruti Jimny: नए वर्ष 2024 के जनवरी महीने के आखरी कुछ दिनों में सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ दे रही हैं एकदम चकचाकवा डिस्काउंट अपने कार पर। तो मारुती सुजुकी भी अपने SUV, Maruti Jimny पर दे रही है डिस्काउंट। हो सकता है पहले से यदि आप Maruti Jimny Discount का इंतज़ार कर रहें थे तो पूरा समझ लीजिये यह आपके लिए बहुत सोने पर सुहागा मौका है SUV Jimny को खरीदने का। साथ ही मारुती Zeta और Alpha दो वैरिएंट मार्किट में हैं।
तो आइये प्यारे मित्रों Maruti Jimny Discount के इस अवसर पर उसके Price, Features, Performance के बारे में पूरी तरीके से जान लेते है।
Discount Maruti Jimny Price:
Maruti Jimny Discount के शुभ त्यौहार पर आइये जान लेते हैं इसका प्राइस, Maruti Jimny का दिल्ली में Ex-showroom कीमत लगभग Rs.12.74 रुपये और On – Road कीमत तक़रीबन 15.05 लाख रुपये है। यदि आप सब मारुति जिम्नी के प्राइस को और गहराई में जानना चाहते हैं तो मारुति की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहाँ से जानकारी को जान सकते हैं।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग अलग होता है तो मारुति जिम्नी स्की प्राइस वो। इसके अलावा और कोई भी जानकारी को एक दम सही तरीके से जानने के लिए अपने नजदीकी मारूति सुजुकी के शोरूम में जाये और वहाँ से पूरा सही तरीके से जानकारी को जानिए।
Maruti Suzuki Jimny Features:
फीचर के तौर पर तो मारुति जिम्नी में एकदम आलिशान व्यवस्था दिया गया है जिसमें की नौ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और उसके साथ वायरलेस ऐंड्रॉयड ऑटो , एप्पल कारप्ले तथा क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई है जो कि एक दम बहुत ही ज़बरदस्त है।
Maruti Jimny Safety:

मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने बि ग्राहकों के सेफ्टी को ध्यान में पूरी तरीके से रखते हुए 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन(EBD) के साथ में इस ABS की सुबिधा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) होल्ड असिस्ट और रिव्यु कैमरा जैसी व्यवस्था दी गई है जो कि हमेशा और हर वक्त यात्री का व चालक का पूरी तरीके से ध्यान रखने में सक्षम और साम पूरी तरीके से समर्थ है।
Maruti Jimny Colors:
Maruti Jimny 7 सबसे सुंदर व सजीले रंग में मार्केट में पेश किया गया है जिसमें की 5 सिंगर टोन कलर हैं तथा उनके साथ दो डब्ल टोन कलर है और नीचे निर्मित रूप से रंग टेबल में दर्शाए गए हैं।

Monotone Colors | Dual Tone Colors |
Sizzling Red | Kinetic Yellow with Bluish Black roof |
Granite Gray | Sizzling Red with Bluish Black roof |
Nexa Blue | |
Bluish Black | |
Pearl Arctic White |
Maruti Jimny Engine:
सुजुकी कंपनी ने मारुति जिम्नी के इंजन को बहुत तराशकर बनाया है जिसका इंजन 1462 cc का है जो की 103.39 bhp का पावर क्षमता व 134.2 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। SUV मारुती jimny फोर व्हील ड्राइव है जिसको की एक अच्छी पेश देने में अपना पूरा योगदान देती है। मारुती सुजुकी के दो इंजन वैरिएंट हैं, पहला Petrol MT जो की 16. 94 kmpl का माइलेज देता है और दूसरा Petrol AT वैरिएंट जो की 16.39 kmpl का माइलेज देता है।
Discount Maruti Jimny का एकदम पूरा भरपूर तरीके से लाभ उठाइये क्योकि हो सकता है ऐसा दुबारा offer सायद कभी न मिले। यदि आप कार खरीदने को सोच रहे थे तो अपने तो खरीदे ही साथ में यह जरूरी जानकारी अपने लोगों को अपने दोस्तों में वह अपने संबंधों में इसे फैला दें ताकि उन्हें भी इसकी सूचना मिल सके और वह भी अपने मनपसंद एसयूवी Maruti Jimny को कम रेट में खरीद सकें।
यह भी देखें: 40 हजार तक का मिल रहा डिस्काउंट ,जल्दी से लपके Discount Maruti Baleno को ले लीजिये
यह भी देखें: New Maruti Suzuki EVX Launch Date And Price in India: आते ही कर देगा सफाया Tata Curvv EV का