Asus Zenfone: आधुनिक युग के तकनीक से सम्बन्धित इस लेख में आपका स्वागत है। आज हम एक बड़े लैपटॉप और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के Asus Zenfone 11 VS Asus Zenfone 10 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीया साझा करेंगे। क्योंकि Asus Zenfone 10 तो 29 जून 2022 को ही लॉन्च हो चुका है लेकिन Asus Zenfone 11 को निर्माताओ द्वारा जल्द लॉन्च करने की योजनाए बनाई जा रही है, खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 4 Chipset( Processor ) के साथ गूगल प्ले कोनसोल के डेटाबेस में हाल ही में देखा गया है। आपको बात दे की इस लेख में Asus Zenfone 11 Full Specifications, Asus Zenfone 11 Price Lanuch Date In India और Asus Zenfone 10 Full Specifications के बारे में विस्तारपूर्वक बात करेंगे।
Asus Zenfone 11 VS Asus zenfone 10
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया की Asus Zenfone 11 अभी लॉन्च नहीं हुआ है बस इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को गूगल प्ले कोनसोल के डेटाबेस में देखा गया है जिससे पता चला की न केवल Snapdragon 8 Gen 4 SoC प्रोसेसर बल्कि Adreno 830 GPU(ग्राफिक्स) और पंच होल डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। लेकिन Asus Zenfone 10 की बात करे तो 5.9-इंच स्क्रीन साइज़, 2400 x 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन, सैमसंग AMOLED का डिस्प्ले और Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स है जिनपे हम आगे एक-एक करके बाते करेंगे।
Asus Zenfone 11 Price Lanuch Date In India
अभी तो बस कुछ ही जानकारीया बाहर आई है जिसके मदद से टेक दिग्गजों का मानना है की वर्ष 2024 जून या जुलाई तक कंपनी बाज़ार में लॉन्च कर देगी क्योंकि पिछले साल Asus Zenfone 10 को जून में लॉन्च किया था। और किमतो को लेकर अभी तक किसी ने कोई तर्क-वितर्क नहीं लगाया है। जैसे ही कुछ सूचना मिलेगी हम आपको अवश्य बताएंगे उसके लिए दिनटाइम्स के साथ व्हाट्सप्प के जरिए बने रहे।
Asus Zenfone 11 Full Specifications
अभी तक सूत्रों के मुताबिक बाहर आए विशेष जानकारियों से पता चला है की Asus Zenfone 11 में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ Adreno 830 GPU ग्राफिक्स, 16GB का RAM, पंच होल डिस्प्ले, पावर कीय एवं वॉल्यूम बटन दाए ओर, सबसे महत्वपूर्ण Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित जो आजकल के ईओस ऑपरेटिंग सिस्टम को टक्कर दे रहा है। और अन्य सूचना जैसे मिलेंगे हम आप तक जरूर पहुचने की कोशिश करेंगे।
Asus Zenfone 10 Full Specifications
Asus Zenfone 10 Full Specifications & Features की बात करे तो बहुत ही विशेष, शानदार और आकर्षक खूबीओ से लैस है जो नीचे विस्तारपूर्वक बताए गए है। लेकिन इसकी किमत ₹71,390 भारत में है।
- Display – Asus के इस बेहतरीन जेनफोन यानि स्मार्टफोन में आपको 5.9-इंच स्क्रीन साइज़, 2400 x 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन, सैमसंग AMOLED का डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलेगा।
- RAM & Storage – LPDDR5X 8GB/16GB का RAM के साथ में UFS4.0 256GB/128GB/512GB का स्टोरज देखने को मिल जाएगा यानि कंपनी ने अच्छा विकल्प उपलब्ध कराया है।
- Camera – 50MP सोनी का मैं कैमरा, 13MP सेन्सर के रूप में अल्ट्रवाइड कैमरा और Photo, Video, Portrait, Pro (RAW file support), Pro video, Light Trail, Panorama, Night, Timelapse, Slo-mo जैसे कैमरा मोडस फीचर्स से लैस है। फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो 32MP जो RGBW Technology पर आधारित है।
- Processor – Qualcomm Snapdragon 8 Gen2, SM8550, Qcta-core CPUs,3.2 Ghz,Qualcomm Adreno 740 के सेटअप में प्रोसेसर आपको दहने को मिलेगा और बात दे की यह सेटअप काफी शक्तिशाली परफॉरमेंस प्रदान करता है फोन को। और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
- Battery & Charger – कोई भी फोन हो कितना लंबा चलेगा और बैकअप भी वो निर्भर करता है की बैटरी पर इसको देखते हुए कंपनी ने 4300mAh पवरफुल बैटरी, 30 वाट का चार्जर जो 15 वाट तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
- Design – यह स्मार्टफोन 4 रंगों में कंपनी द्वारा बाज़ार मे लाया गया था, Midnight Black, Comet White, Eclipse Red, Aurora Green, Starry Blue
और पढे :-
- Panasonic Smart Tv 43 Inch vs Croma Smart Tv 43 Inch: दोनों स्मार्ट टीवी बेस्ट 43-इंच ब्रांड मे शामिल है लेने से पहले जान ले अत्याधुनिक फीचर्स
- Motorola का फोन लॉन्च होने से पहले टेक मार्केट को ठंड मे किया गरम, जान ले Moto G24 Power Expected Price और सारे Specifications
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Asus Zenfone 11 VS Asus Zenfone 10 स्पेसिफिकैशन्स कैमरा और डिस्प्ले के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।