Moto G24 Power: Helio G85 SoC Processor, 6000mAh Battery और कई दमदार फीचर्स से लैस वाला फोन भारत में टेक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला नए वर्ष जनवरी महीने आखरी सप्ताह में लॉन्च कर रहा है ऐसे में Motorola लवर यूजर्स के लिए कंपनी ने अपने ट्विटर हैन्डल से Moto G24 Power Launch Date In India, Moto G24 Power Expected Price और Moto G24 Power Full Specifications से सम्बन्धित जानकारी साझा किया है जो नीचे विस्तार पूर्वक दिए गए है।
Moto G24 Power Expected Price
कोई भी फोन हो लेकिन सबका कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर निर्भर करता है और यूजर्स का बजट एक दूसरे से अलग होता है। ऐसे में कंपनी ने इस बात को मद्देनजर रखते हुए Moto G24 Power Expected Price Smartprix द्वारा लगभग कीमत ₹18,990 है। Moto g24 Power Flipkart पर इसका सेल लॉन्च होने के 2-3 दिन बाद से शुरू हो जाएगा। और यह फोन दो रंगों मे आएगा पहला Glacier Blue दूसरा Ink Blue
Moto G24 Power Launch Date In India
कोई भी फोन अगर अत्याधुनिक फीचर्स के साथ लैस हो तो लॉन्च होने से पहले काफी चर्चे में रहता है और यूजर्स लगातार कीमत से सम्बन्धित जानकारियों के लिए बेताब रहते है और होना भी चाहिए ताकि बजट को देखते हुए सही कदम उठाया जा सके। तो Moto G24 Power Launch Date In India की बात करे, कंपनी ने अपने ट्विटर हैन्डल पर 30 January 2024 का दिन लॉन्च के लिए निर्धारित किया है
Your heart may skip a beat, but your ears won't with #MotoG24Power ! Enjoy a multidimensional sound experience with stereo speakers & Dolby Atmos®.
— Motorola India (@motorolaindia) January 25, 2024
Launching 30th January @Flipkart , https://t.co/azcEfy1Wlo, and all leading retail stores.#DikheMastChaleZabardast pic.twitter.com/cv6lPDx8ez
Moto G24 Power Full Specifications
Moto G24 Power Full Specifications की बात करे तो ना केवल MediaTek Helio G85 Chipset और 2 GHz, Octa Core Processor बल्कि Mali-G52 MC2 का ग्राफिक, Android v14 OS, My UX Custom UI, IPS LCD Screen, Proximity Sensor, Accelerometer, Ambient Light Sensor और GPS जैसे कई और स्पेसिफिकेशन्स से लैस होने वाला है। जिन्हे हम एक-एक करके सिलसिलेवार तरीके से देखेंगे।
Moto G24 Power Display
इस स्मार्टफोन मे 6.6-इंच का IPS LCD स्क्रीन वाला डिस्प्ले (HD+) जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट होगा और साथ में पंच होल डिस्प्ले, 537 nits (peak) brightness और Stereo speakers with Dolby Atmos भी होंगे ये सेटअप वाकई में स्मार्टफोन के लिए बेहतरीन साबित होने वाले है।
Moto G24 Power Camera
Moto G24 Power Camera की बात करे तो आपको रेयर मे 50MP Quad Pixel camera जो लो लाइट सेन्सिटिविटी मे भी प्रो के तरह काम करेगा और फ्रन्ट में आपको 16MP Selfie Camera देखनों को मिल जाएगा। ये फीचर्स इस स्मार्टफोन को एक परफेक्ट कैमरा फोन बनाते है।
Moto G24 Power Processor
सबसे महत्वपूर्ण बात जो फोन को आंधी के समान तेज़ पर्फॉर्म करने मे सहूलियत प्रदान करेगा इसके लिए कंपनी ने Moto G24 Power मे MediaTek Helio G85 octa-core processor दिया है।
Moto G24 Power Battery & Charger
कोई भी फोन कितना लंबा चलेगा और एक बार फूल चार्ज होने पर कितना बैकअप देगा बैटरी पर ही निर्भर काम करता है। ऐसे में कंपनी ने इस बार बैटरी पर ज्यादा ध्यान देते हुए 6000mAH की पावरफूल बैटरी के साथ Turbo Power 33W का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया है जो आपके फोन को कम समय मे चार्ज कर देगा।
Moto G24 Power RAM & Storage
Moto G24 Power RAM & Storage की बात करे तो इसमे आपको कंपनी ने अलग-अलग कीमतों पर दो विकल्प देने का निर्णय लिया है जैसे 4GB + 128GB और 8GB + 128GB का रैम और इन्टर्नल मेमोरी।
Moto G24 Power Antutu Score
इस स्मार्टफोन के अंतुतु स्कोर को लेकर अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है लेकिन आपको ऐसे ही एक समान ट्रैकर कंपनी का डाटा जो बताता ही की 413 का सिंगल-कोर राउन्ड और 1416 मल्टी-कोर सेगमेंट Geekbench पर था।
और पढे :-