Tecno Spark 20 Camera Quality And Price: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम टेकनों के स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जिसका आईफोन जैसा लग्जरी लुक है। आपको बात दे की भारतीय बाजार में अपने ब्रांड को बेस्ट साबित करने में सबके बीच होड लगी हुई है ताकि आप लोगों का दिल जीत सके। अब इसी इरादे के साथ Tecno ने अपना धांसू स्मार्टफोन Tecno Spark 20 को मार्केट में उतार दिया है। ऐसे में हम आज इस पोस्ट में Tecno Spark 20 Camera Quality And Price के साथ सारे प्रीमियम फीचर्स के बारे में जानकारीया साझा की है, लेने से पहले जरूर देखे।
Tecno Spark 20 Camera Quality And Price
आपको पता होगा की भारतीय बाजार में टेकनों के स्मार्टफोन बजट के लिए जाने जाते है जो प्रीमियम क्वालिटी और फीचर्स प्रदान करते है। इसी बीच टेकनों ने अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसका कीमत ₹10,499 है, वो भी धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ जैसे 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग और 50MP रेयर कैमरा डूअल सेटअप के साथ जो 1920×1080 @ 30 fps, 2560×1440 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इतना ही नहीं Tecno Spark 20 Camera Quality And Price में Bokeh portrait video (विडिओ रिकॉर्डिंग फीचर), HDR फोटोग्राफी, AI Auto Scene Detection, Digital Zoom, Touch to focus और Exposure compensation, ISO control जैसे कैमरा सेटिंग से लैस है यह प्रीमियम स्मार्टफोन।
Tecno Spark 20 साइबर व्हाइट, ग्रैविटी ब्लैक, मैजिक स्किन ब्लू यानि कुल तीन रंगों में उपलब्ध है।
Tecno Spark 20 Display
यह प्रीमियम स्मार्टफोन 6.6-इंच स्क्रीन साइज़, IPS LCD डिस्प्ले जो 720 x 1612 pixels रेसोल्यूशन और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले सेटअप के साथ लैस है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो डिस्प्ले क्वालिटी काफी डीसन्ट है जो अच्छा कलर और ग्राफिक प्रदान करेंगे। और सबसे खास बात की साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ डूअल स्टेरिओ स्पीकर DTS टेक्नॉलजी के साथ।
Tecno Spark 20 Processor
कोई भी स्मार्टफोन हो उसे चीते जैसा रफ्तार देने में प्रोसेसर का बड़ा हाथ होता ऐसे में कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस किया है जिसका CPU Octa core 2 GHz और Mali-G52 MC2 का ग्राफिक्स है। यह दमदार सेटअप के कारण नॉर्मल प्रयोग के साथ अच्छा गेमिंग परफॉरमेंस देखने को मिलता है।
Tecno Spark 20 Storage Capacity & RAM
Tecno Spark 20 Storage Capacity & RAM की बात की जाए तो वाकई में काबिलेतारीफ है क्योंकि ₹10,499 कीमत पर 8GB RAM 128GB ROM (स्टोरेज) और ₹11,499 कीमत पर 8GB RAM 256GB ROM (स्टोरेज) दो विकल्प उपलब्ध कराया गया है।
Tecno Spark 20 Battery mah
इतने दमदार फीचर्स को देते हुए टेकनों निर्माताओ ने Tecno Spark 20 Battery Capacity में कोई कंजूसी नहीं की है, जी हा आपको बता दे की 5000 mah की पावरफूल बैटरी दिया गया है जिसको चार्ज करने के 18W (वाट) का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Tecno Spark 20 Antutu Score
कोई नहीं स्मार्टफोन हो उसके अंतुतु स्कोर जानने को लेकर सब उत्सुक रहते है। बिना देरी किये जल्दी से आपको बात दे की 232477 पॉइंट्स का अंतुतु स्कोर प्राप्त है। जो की काफी अच्छा माना जा सकता है इसके फीचरो और सस्ते कीमत के अनुसार।
और पढे :-
- 8GB RAM वाला सबसे सस्ता फोन Tecno Pop 8 India सिर्फ ₹6499 में, लोग टूट पड़े देखे फीचर्स
- Infinix Smart 8 लॉन्च हुआ सिर्फ ₹6749 में, जाने स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वालिटी
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Tecno Spark 20 Camera Quality And Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।