8GB RAM वाला सबसे सस्ता फोन Tecno Pop 8 India सिर्फ ₹6499 में, लोग टूट पड़े देखे फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tecno Pop 8 India: भारतीय बाज़ार में Tenco Pop 8 India 4g स्मार्टफोन महज ₹6499 में उपलब्ध है। यह एक बजट और दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन कई दिनों से इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा क्योंकि इस कीमत में न केवल 8GB RAM बल्कि एंटी-ऑइल अल्ट्रा-फास्ट साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और 5000mAh बैटरी से लैस है। यूजर Tecno Pop 8 Antutu Score, Tecno Pop 8 Gaming Test और Tecno Pop 8 Full Specifications के बारे में जानने के लिए काफी दिलचस्पी दिखा रहे है और होना भी चाहिए, ये फोन ही कमाल का है। ऐसे में हम यहा पर टेक्नो पॉप 8 मोबाइल के बारे में विस्तार पूर्वक लेख के माध्यम से सूचना साझा करेंगे।

Tecno Pop 8 India Full Specifications

इस बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी तो है ही जो इसको काफी अट्रैक्टिव बनाती है, लेकिन इसके और अन्य फीचर्स भी कमाल के है। अगर हम Tecno Pop 8 Full Specifications की बात करे तो आपको डूअल स्टीरीओ स्पीकर DTS टेक्नॉलजी के साथ, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 8MP का सेल्फ़ी कैमरा, IPX2 for Water Protection जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स इसमे समाविष्ट किए गए है। जिनपे हम एक-एक करके विस्तार में आगे बात करेंगे ताकि लेने से पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर आप संतुष्ट हो जाए।

—Tecno Pop 8 India Specifications

Tecno Pop 8 Display

कोई भी स्मार्टफोन हो उसमे बेहतरीन डिस्प्ले का हमेसा माँग रहता है, इस कीय फीचर को हल्के में न लेकर काफी बेहतर से बेहतर इतने कम कीमत पर देने का प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप 6.56-इंच डॉट इन डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ हॉट लुक वाला Dynamic Port जिससे फ्रन्ट कैमरा के दोनों साइड में नौटीफीकेसन दिखेगा और HD+ 720×1612 पिक्सल का रेसोल्यूशन आपको Tecno Pop 8 में देखने को मिलेगा।


Tecno-pop-8-india-display
—Tecno Pop 8 India Display

Tecno Pop 8 Battery

इस स्मार्टफोन में काफी पवरफुल बैटरी दिया है ताकि फोन एक बार फूल चार्ज होने पर लंबे समय तक चले और आसानी से इस्तेमाल किया जा सके बिना बार-बार चार्जिंग के। ऐसे में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी से इस फोन को लैस किया है। और Tecno Pop 8 Charger Type की बात की जाए तो Type-C जो 10 वाट का होगा।

Tecno Pop 8 Battery
—Tecno Pop 8 India Battery

Tecno Pop 8 Chipset

Tecno Pop 8 में Unisoc T606 chipset और Octa-Core Arm Cortex-A53 का प्रोसेसर जो इसे काफी बेहतरीन परफॉरमेंस देने की क्षमता को बढ़ाता है। इस प्राइस सेगमेंट में ऐसा प्रोसेसर बेहतरीन माना जा सकता है।

Tecno Pop 8 Chipset
—Tecno Pop 8 Chipset

Tecno Pop 8 RAM & Storage

अगर हम रैम और इनबील्ट मेमोरी की बाते करे तो आप को इसमें 8GB RAM और 64GB का इनबील्ट मेमोरी देखने को मिलेगा जो एप्पस को सहजता से खुलने में और साथ ही मीडिया फाइल्स जैसे विडिओ, फोटो, म्यूजिक, पीडीएफ़ को रखने से हैंग न होने देने में काफी मदद करेगा। ताकि बिना कोई बाधा और सरलता से इस्तेमाल कर सके।

Tecno Pop 8 ram and storage
—Tecno Pop 8 India RAM & Storage

Tecno Pop 8 Camera

टेकनों की इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 12MP डूअल कैमरा के साथ डूअल फ्लैश्लाइट और आगे की तरफ 8MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जो इस कीमत पर काफी डीसन्ट माना जाएगा। Tecno Pop 8 Colors की बात करे तो काफी खूबशूरत और आकर्षक रंगों जो Mystery White और Gravity Black से रंगा हुआ है।

Tecno Pop 8 Camera
—Tecno Pop 8 India Camera

Tecno Pop 8 Gaming Test

इस डीसन्ट स्मार्टफोन में गेम्स जैसे PUBG, Freefire और अन्य को आसानी से खेला जा सकता लेकिन यह एक गेमिंग फोन नहीं है। क्योंकि इसका प्रोसेसर बेहतरीन है जिससे फोन लैग नहीं होगा ज्यादा।

Tecno Pop 8 Online Shopping

Tecno Pop 8 Online Shopping की बात करे तो यह ऐमेज़ान पे फ्लिपकार्ट से सस्ता महज ₹6499 में उपलब्ध है। यह फोन अपने बजट प्राइस और कमाल के स्पेसिफिकेशन्स के कारण काफी चर्चे में है।

Tecno Pop 8 Antutu Score & Review

Tecno Pop 8 का अंतुतु बेंचमार्क स्कोर 240,205 है। और Amazon पर 103 लोगों के अनुसार खरीदने पर 4.5 रेटिंग आउट ऑफ 5 का दिया गया है, जिसे आप वेबसाईट पर जा कर देख सकते है और यह रेटिंग हमेशा बदलती रहती है।

Tecno-pop-8-india-antutu
—Tecno Pop 8 India Antutu Score & Review

और पढे :-

Honor X9b Features & Specifications, Antutu Score, Release Date, Price In India: आ गया मिड रेंज का धमाकेदार फोन

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Teno Pop 8 India Smartphone के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment