पोंको स्मार्टफोन लवर के लिए बहुत बड़ी खुसखबरी बाहर निकल आई है। Poco प्लैनिंग कर रहा है Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए और यह Neo Branding का पहला स्मार्टफोन होगा। वैसे तो कोई आधिकारिक सूचना लॉन्च को लेकर नहीं आया है लेकिन गुप्त सुचनाएं देने वालो के अनुसार Poco X6 Neo 5G Launch Date In India Flipkart, Price और Full Specifications के बारे में जानकारीया लीक करवाई गई है। तो चलिए देखते है क्या कुछ जानकारिया बाहर अब तक आई है।
Poco X6 Neo 5G Launch Date In India Flipkart
Poco X6 Neo 5G Launch Date In India Flipkart को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं आया है तो ऐसे में एक ट्विटर हैन्डल ID-@saaaanjjjuuu के तहत लॉन्च को लेकर मार्च 2024 में होने की उम्मीद है। और इस अप्कमींग निओ ब्रांडिग स्मार्टफोन का किमत ₹23,990 हो सकता है। अक्सर देखा गया है की फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने के 2-3 दिन बाद से सेल शुरू हो जाता है।
एक और महत्वपूर्ण सूचना बाता दे की Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन पिछले वर्ष 2023 नवंबर महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 13R Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है जिसका कीमत CNY 1,999 (₹23,000) था।
Poco X6 Neo 5G Full Specifications
इस ट्विटर हैन्डल के अनुसार इस प्रीमियम स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और दमदार MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, के साथ और अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे। और हो सकता है की Poco X6 Neo 5G अप्कमींग स्मार्टफोन को IP54-रेटिंग मिले वाटर रेसिस्टेंट के लिए। तो चलिए देखते है विस्तारपूर्वक क्या और कुछ होने की संभावना है इस फोन में।
Poco X6 Neo 5G Camera Quality
Poco X6 Neo 5G Camera Quality को लेकर टेक दिग्गजो द्वारा कयास लगाया गया है की 108 MP + 2 MP Dual Rear Camera OIS के साथ जो 1080p @ 30 fps FHD पर विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। और फ्रन्ट कैमरा को लेकर बताया जा रहा है 16MP सेल्फ़ी कैमरा का होगा।
Poco X6 Neo 5G Display Size
Poco X6 Neo 5G Display Size 6.67-इंच, 1080 x 2400 pixels रेसोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED के साथ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले फीचर्स पोंको x6 निओ 5g अप्कमींग स्मार्टफोन को औरों से बेहतर होने में मदद करता है क्योंकि ऐसे सेटअप आपको अच्छा इमेज क्वालिटी और ग्राफिक्स प्रदान करते है।
Poco X6 Neo 5G Processor
इस फोन का सबसे पहल स्पेक्स जो बाहर आया वो है प्रोसेसर और आपको बता दे की प्रोसेसर का काफी योगदान होता फोन को बेहतर परफॉरमेंस देने में। ऐसे में लीक हुए खबरों के अनुसार MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट और 2.4 GHz, Octa Core Processor, Android v14 (OS) ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।
Poco X6 Neo 5G Storage & RAM
जिस तरह प्रोसेसर बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करता है उसी तरह रैम और स्टोरेज भी काफी महत्वपूर्ण होते है जो स्मार्टफोन को हैंग होने बचाते है एक साथ कई एप्पस को आशानी से ऑपरैट करने में मदद करते है। ऐसे में 12 GB RAM के साथ 256 GB Inbuilt Memory देखने को मिल सकता है।
Poco X6 Neo 5G Battery Capacity
किसी भी फोन में बेहतर बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जर होना आज के समय में काफी आवश्यक है ऐसे में Poco X6 Neo 5G फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी और जल्द चार्ज करने की लिए 33W का चार्जर कंपनी दे सकती है।
और पढे :-
- Top 5 Xiaomi Upcoming Smartphone In India With Android 14 Under ₹30,000: मार्केट को दहलाने या रहे रेडमी के घातक फोन!
- Vivo Y200e 5G: सबके रफ्तार पर ब्रेक लगाने जल्द आ रहा 8GB RAM के साथ
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Poco X6 Neo 5G Launch Date In India Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।