Vivo Y200e 5G: सबके रफ्तार पर ब्रेक लगाने जल्द आ रहा 8GB RAM के साथ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo Y200e 5G: यह अप्कमींग फोन हाल ही मे ब्लूटूथ SIG के वेबसाईट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन मे Snapdragon 4 Gen 2 SoC का प्रोसेसर जो Android 14 पर आधारित Funtouch 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ऐसे में यूजर्स के बीच Vivo Y200e 5G Display, Vivo Y200e 5G Specification और Vivo Y200e 5G Price Lauch Date In India को लेकर काफी चर्चे में है तो इसीलिए हमने इस लेख में सारे आवश्यक जानकारीयो को समाविष्ट किया है। आप उनपर एक बार जरूर अपनी नज़र डाले।

यह अप्कमींग Vivo Y200e 5G समर्टफोन October 2023 मे लॉन्च किए गए Vivo Y200 5G का लोअर वेरीअन्ट होने वाला है। नए फोन का मॉडल नंबर V2336 गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर और ब्लूटूथ SIG प्रमाणीकरण वेबसाइट पर देखा गया है। ये लीक हुए सूचनाए फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताती है।

Vivo Y200e 5G Bluetooth SIG Website

इंटरनेट की दुनिया में इसी वेबसाईट के डेटाबेस से Vivo Y200e 5G के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी बाहर आई तो चलिए जान लेते है क्या कुछ लीक हुआ है।

  • Vivo Y200e 5G को Geekbench 6 पर टेस्ट किया गया और इसने सिंगल-कोर स्कोर 3115 और मल्टी-कोर स्कोर 8112 हासिल किया।
  • Vivo Y200e 5G का Geekbench लिस्टिंग के अनुसार यह फोन Android 14 पर आधारित फंटच OS के साथ आएगा।
  • पैरट मदरबोर्ड, एड्रेनो 613 GPU और 2.21GHz max CPU क्लॉक स्पीड के आधार पर, फोन को Snapdragon 4 Gen 2 SoC पर चलते हुए देखा गया।
  • एक और महत्वपूर्ण सूचना की Vivo Y200e 5G, 8GB RAM के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही Bluetooth 5.0 का सपोर्ट भी होगा।

तो फिलहाल विवो का मौजूदा फोन Vivo Y200 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे जान लेते है ताकि एक अनुमान लग सके की इस नए स्मार्टफोन में क्या-क्या देखा जा सकता है।

Vivo Y200 5G Display

6.67-इंच साइज़ का AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 pixels (FHD+) और 800 nits पीक ब्राइट्नेस है।

Vivo Y200 5G Camera

Vivo Y200 5G Camera डूअल सेटअप के साथ 64 MP वाइड ऐंगल प्राइमेरी कैमरा, 2 MP डेप्थ कैमरा पीछे की ओर आता है अगर फ्रन्ट कैमरा के बात करे तो 16 MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है जो 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग करने मे समर्थ है। इसके साथ Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus जैसे अन्य फीचर्स से भी लैस है।

Vivo Y200 5G Processor

Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट के साथ 2 GHz Octa Core CPU से लैस है जो इस स्मार्टफोन को चीते जैसा रफ्तार प्रयोग किए जाने पर देता है।

Vivo Y200 5G Batter & Charger

इस फोन के लंबे बैकअप के लिए कंपनी ने 4800 mAh की जबरदस्त पावरफुल बैटरी के साथ 48 W का फास्ट चार्जर भी दिया है जिससे आप बहुत कम समय में फूल चार्ज कर लेंगे।

Vivo Y200 5G Ram & Storage

किसी भी फोन में आप कितना मीडिया फाइलस् और भारी ऐप्लीकेशन रख सकेंगे रैम और स्टोरज पर ही निर्भर करता है ऐसे में कंपनी ने 8GB LPDDR4x RAM के साथ 128GB का UFS 2.2 Storage दिया है।

और पढे :-

Vivo Y200e 5G Price Lauch Date In India की बात करे तो कयास लगाया जा रहा है की वर्ष 2024 में ही लॉन्च होगा लेकिन किस महीने मे एवं कीमत, अभी बाता पाना मुश्किल है। हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Vivo Y200e 5G के बारे में जानकारी मिल गयी होगी , इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जल्द से जल्द साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment