Maruti Swift EMI Plan: मारुती सुजुकी अपने कार Maruti Swift EMI पर लेकर आया हुआ है, यदि आप इस कार को बहुत लंबे समय से ईएमआई पर या फिर डाउन पेमेंट पर लेने के लिये सोच रहे थे तो समझ लीजिए आपके लिए यह बहुत ही शुभ अवसर है। तो आइये Maruti Swift EMI की कीमत तथा इसमें जुड़े और जानकारी एकदम विधिवत तरीके से जान लेते हैं।
Maruti Swift EMI Plan:
कंपनी मारुती सुजुकी द्वारा स्विफ्ट कार को मात्र 11,466 रुपये EMI पर दिया जा रहा है। EMI से जुड़े और भी जानकारी के लिए आप मारुती स्विफ्ट ऑफिसियल साइट को सर्च करके वह से पूरी जानकारी को आप प्राप्त करिये।
Maruti Swift Price:
मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार का भारतीय बाजार में कीमत लगभग 6.90 – 10.32 लाख रुपये है। इसका कीमत इसके वैरिएंट पर आधारित होता है। मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट को 4 सबसे बड़े वैरिएंट में लांच LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ किया है।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग- अलग होता है क्योंकि कीमत शोरूम को लोकेशन तथा राज्य टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत तथा उससे जुड़ें और भी जानकारी को एकदम गहराए में एक -एक करके जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी के शोरूम पर जाकर वहाँ से हर एक जानकारी को ग्रहण करें।
Maruti Swift Mileage or Range:
कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा दर्शाया गया है कि स्विफ्ट एक लीटर में लगभग 22.38 – 22.56 किलोमीटर की दूरी बहुत ही आसानी से तय कर लेगी।
Maruti Swift Features:
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट कार में फीचर के तौर पर 7 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और उससे साथ कलर्ड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो गैर तथा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं प्रदान की गई।
Maruti Swift Safety:
मारुती सुजुकी कार में सेफ्टी के तौर पर फ्रंट में 2 Airbags, ABS के साथ में EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर जैसे चीज़ों को लगाया गया है जो की इस में बैठे हर एक व्यक्ति का ध्यान रखने में तथा उनके साथ – साथ कार का भी सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरीके से सक्षम है।
Maruti Swift Colors:
Maruti Swift भारतीय बाजार में 10 सबसे सुंदर व सजीले रंग में लाँच किया गया है और वह रंग नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है।
Single Tone Colors | Double Tone Colors |
Metallic Magma Grey, | Solid Fire Red with pearl midnight black roof |
Pearl Midnight Black | Pearl Metallic Midnight Blue with pearl arctic white roof |
Pearl Arctic White | Pearl Arctic White with pearl midnight black roof |
Metallic Silky Silver | |
Solid Fire Red | |
Pearl Metallic Midnight Blue | |
Pearl Metallic Lucent Orange. |
Maruti Swift Engine:
मारुती स्विफ्ट कार में लगे इंजन को 3 वैरिएंट बनाया गया है, 1.2 लीटर पेट्रोल MT, 1.2 लीटर पेट्रोल AMT, CNG MT. 1.2 लीटर पेट्रोल MT इंजन के द्वारा 90 PS का उच्तम पावर शक्ति और 113 Nm का टार्क उप्तन्न करता है जिसको की 5 स्पीड AMT के साथ में जुड़ा गया है। और CNG द्वारा 77.5 PS का अधिकतम पावर शकित और 98.5 Nm का टार्क बनता है।
Maruti Swift Brake and Suspension:
मारुती स्विफ्ट के ब्रेक और सस्पेंशन की जानकारी अभी यह पर उपलब्ध नहीं है लेकिन अनुमान लगया जा सकता है की स्विफ्ट कार में ब्रेक और सप्सेंसिओं दोनों ही बहुत ही बेह्तरीन होगा।
यह भी पढ़ें: यह सुनते ही शोरूम में लगी हजारों की भीड़,Maruti Grand Vitara मिल रहा है सिर्फ 20,652 रुपये EMI पर
यह भी पढ़ें: New Maruri Suzuki Swift 2024 Launch Date and Price in Lucknow: दूल्हा अपने शादी में अब जायेंगे सज सवर के