Maruti Grand Vitara EMI Plan: यदि आप बहुत पहले से Maruti Grand Vitara को EMI पर लेने का सोच रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही बढ़िया समय है क्योकि मारुती सुजुकी ने अपने कार Maruti Grand Vitara EMI पर लेकर आयी है। इस समय आपको को EMI पर आपको एक बहेतरीन फीचर्स, माइलेज, सेफ्टी और परफॉरमेंस वाले कार को लेने का मौका मिल जा रहा है। तो आइये Maruti Grand Vitara EMI से जुड़े और भी जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेते हैं।
Maruti Grand Vitara EMI Plan:
कंपनी मारुती सुजुकी अपने लवजवाब कार Grand Vitara को 20,652 रुपये EMI पर देने का निर्यण किया है। वैसे आपकी एम आई से जुड़े और भी जानकारी को एक एक करके यदि अच्छे से जानना चाहते हैं तो सीधे आप मारुति सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करके जानें।
Maruti Grand Vitara Price:
Grand Vitara का भारतीय बाजार में यदि कीमती बात किया जाए तो इसका वेरियंट के आधार पर कीमत लगभग 12.67 – 23.36 लाख रुपये होगा। मारुती सुजुकी ने इस कार को 17 सबसे चका चक वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। वेरिएंट के आधार पर कीमत से जुड़े और जानकारी को यदि आप बहुत ही अच्छे से जानना चाहते हैं तो आफिशियल वेबसाइट पे विजिट करके हर एक जानकारी को प्राप्त करें।
कृपया ध्यान दें: कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग होता है क्योंकि कार का कीमत शोरूम को लोकेशन तथा राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि आप मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के कीमत तथा इसके अलावा आप और भी जानकारी को एक एक करके अच्छे से जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी के शोरूम पर विजिट करके हर एक जानकारी को एक दम बढ़िया तरीके से जानिए।
Maruti Grand Vitara Mileage or Range:
Maruti Grand Vitara के माइलेज की बात करें तो कंपनी अनुसार यह 1 लीटर फ्यूल में लगभग 20.58 से 27.97 की दुरी तय कर लेगी।
Maruti Grand Vitara Features:
मारुति ग्रैंड विटारा कार में फीचर्स के तौर पर इसमें 9 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा उसके साथ 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले व वायरलेस फ़ोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और इसके अलावा इनमें कई और बेहतरीन ऐसे फीचर की सुविधा दी गई है जो कि आवश्यकता अनुसार यह बहुत ही पर्याप्त है।
Maruti Grand Vitara Colors:
ग्रैंड विटारा कार भारतीय मार्केट में 9 सबसे सुंदर और सजीले रंग में लॉन्च हुआ है। जीसको देखते ही आंखें भर आती है और वह 9 रन नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाए गए हैं।
Single Tone Colors | Double Tone Colors |
Nexa Blue | |
Opulent Red | Opulent Red with Midnight Black roof |
Chestnut Brown | Arctic with Midnight Black roof |
Grandeur Grey | Splendid Silver with Midnight Black roof |
Splendid Silver | |
Arctic White | |
Pearl Midnight Black |
Maruti Grand Vitara Safety:
सेफ्टी जैसे हर एक ग्राहक का सबसे पहले चुनाव होते हैं तो मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान एकदम अच्छे से रखते हुए इसमें सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS के साथ में EBD, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX तथा इसके अलावा इसमें सेफ्टी के अनेक ऐसे फीचर दिए गए हैं जो कि इनमें बैठे व्यक्तियों का तथा उनके साथ साथ कार का भी पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।
Maruti Grand Vitara Engine:
कार के अलग – अलग वेरिएंट के आधार पर इसमें इंजन के अनेक प्रकार दिए गए हैं लेकिन इसमें सीएनजी की बात किया जाए तो इस कार के 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन बनाया गया है जो कि सीएनजी पर आधारित है और यह 87.83PS का अधिकतम पावर क्षमता व 121.5 Nm का एक उच्चतम टार्क जनरेट करता है तथा इसके साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है जो कि इंजन का एक बेहतरीन पेश देने में तथा कहार को उभारने में पूरा योगदान देता है।
यह भी पढ़ें: Hyundai को ठिकाने लगाने आ रही है Maruti eVX 2024 में बहुत जल्द,जानिए इसके लल्लनटॉप फीचर्स व लुक के बारे में