Realme C53 Full Specifications: आज के इस लेख में दोस्तों आपका स्वागत है। भारत में कई सारे मोबाइल ब्रांड है, जो अपने नए स्मार्टफोन को आए दिन आप लोगों के बीच पेश करते रहते है। ऐसे में रियलमी ब्रांड का रियलमी C53 आज कल बहुत चर्चे में है। क्योंकि कंपनी ने वो सारे दमदार फीचर्स दे रखे है जो आपको इस कीमत में और कोई ब्रांड नहीं सकता।
ऐसे में अगर आप भी सस्ता फोन जो सारे सुविधायों से लैस हो खरीदने का विचार कर रहे है, तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने रियलमी C53 फूल स्पेसिफिकैशनस (Realme C53 Full Specifications)और कीमत (Realme C53 Price Flipkart) के बारे में विस्तार से बताया है।
Realme C53 Full Specifications
रियलमी C53 फूल स्पेसिफिकेशन्स (Realme C53 Full Specifications) की बात करे तो 5000 माह बैटरी, 108 MP कैमरा, HD डिस्प्ले, 6GB रैम, Unisoc T612 प्रोसेसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। इस फोन को दो कलर ऑप्शन चैम्पीयन ब्लैक और चैम्पीयन गोल्ड में पेश किया गया है।
Realme C53 Battery Capacity
कोई भी स्मार्टफोन हो उसके ऊर्जा स्रोत या फ्यूल टैंक का जिम्मेदारी उस फोन में लगा हुआ बैटरी निभाता है। ऐसे में रियलमी के तरफ से रियलमी C53 को 5000 mAh की लिथीअम-आयन पॉलीमर बैटरी से लैस किया गया है, जिसको चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्जर और USB Type-C केबल भी दिया है।
Realme C53 Camera Quality
जैसा की हेड्लाइन आपने देखा होगा की इस फोन में DSLR कैमरा मौजूद है, जी हा पीछे की ओर 108MP + 2MP डूअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 8 MP का AI सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। यह दोनों कैमरा 1080P/30fps, 720P/30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग बड़े आराम से कर सकते है। इतना ही नहीं बल्कि 108 MP मोड, विडिओ, नाइट मोड, पैनरैमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइम-लैप्स, पोर्ट्रेट मोड, HDR, AI सीन, बोकेह इफेक्ट, 3X सेन्सर ज़ूम जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Realme C53 Display Quality
आज कल हर किसी को बड़ा डिस्प्ले चाहिए होता है, तो इस बात का खयाल रखते हुए कंपनी ने अपने तरफ से पूरा कोशिश करते हुए 6.74-इंच का HD LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेसोल्यूशन 1600 x 720 पीक्सेल्स, रिफ्रेश रेट 90 Hz, 260 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 560 निट्स ब्राइटनेस है।
Realme C53 RAM & Storage
जैसा की हर ब्रांड अपने स्मार्टफोन के वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए लॉन्च करता है, उसी तरह से रियलमी C53 भी तीन वेरीअन्ट में अलग-अलग किमतो पर पेश किया गया है, जो नीचे टेबल में दिए गए है। और यह फोन माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के साथ आता है जिससे आप 2TB तक इस फोन का इन्टर्नल स्टोरेज बढ़ा सकते है।
4GB RAM – LPDDR4X | 128GB Storage | ₹8,999 |
6GB RAM – LPDDR4X | 64GB Storage | ₹8,999 |
6GB RAM – LPDDR4X | 128GB Storage | ₹9,499 |
Realme C53 Processor Name
रियलमी के इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर मौजूद है और Mali-G57 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी। आपको बताना चाहेंगे की इसमे एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Realme C53 Launch Date In India Price
Realme C53 Launch Date In India Price की बात करे तो यह फोन कंपनी द्वारा जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अपने फीचर्स के कारण अभी भी ट्रेंडिंग स्मार्टफोन के लिस्ट में बना हुआ है। अगर इस फोन के कीमत की बात करे तो आपको शुरुआती वेरीअन्ट ₹8,999 में मिल जाएगा। बाकी दोनों के कीमत ऊपर टेबल में दिया गए है और फ्लिपकार्ट (Realme C53 Price Flipkart) पर भी वही है।
Realme C53 Antutu Score
रियलमी C53 को 250,983 अंतुतु स्कोर प्राप्त है। हम आपको बताना चाहेंगे की यह स्कोर सारे फीचर्स एवं स्पेक्स को टेस्ट करने के बाद दिया गया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme C53 Full Specifications और Realme C53 Launch Date In India Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।